Jeevan Jyoti Hospital and Trauma Center Ambikapur

Jeevan Jyoti Hospital and Trauma Center Ambikapur आपका स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी!

जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, हर घड़ी आपके साथ। 🏥🚑

जीवन रक्षाया: कृत् संकल्प:

हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पैगम्बर साहब के 1500वें जन्मदिवस के अवसर पर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य...
18/09/2025

हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पैगम्बर साहब के 1500वें जन्मदिवस के अवसर पर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य फ्री मेडिकल कैंप में जीवन ज्योति हॉस्पिटल की ओर से स्त्री रोग एवं बाँझपन विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह ने सेवा देने और सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त किया।

डॉ. स्नेहा सिंह ने सैकड़ों महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श दिया और ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित कीं। यह आयोजन समाजसेवा और इंसानियत की सच्ची मिसाल रहा।

हम दिल से धन्यवाद देते हैं रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के सभी जिम्मेदार साथियों का,
विशेषकर श्री शादाब रज़वी साहब का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

17/09/2025

Healthy Diet, Healthy Life! ✨
आपकी सेहत का राज़ छिपा है सही खानपान में।
हमारे साथ जुड़ें और पाएं एक बैलेंस्ड व पौष्टिक जीवनशैली। 🍎🥗

👩‍⚕️ Dietitian – Dr. Suman Singh
📍 Personalised Diet Plans
💪 Weight Management | 🩺 Clinical Nutrition | 🌱 Wellness Guidance

📍 जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
रिंग रोड, दर्रीपारा, अंबिकापुर

📞 हेल्पलाइन: 9343608295, 6261177373

अब अंबिकापुर में मिलेगा हृदय रोग का बेहतर इलाज ❤️रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ,अब आपके अपने जीवन ज्योति सुपर स्...
17/09/2025

अब अंबिकापुर में मिलेगा हृदय रोग का बेहतर इलाज ❤️
रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ,
अब आपके अपने जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अंबिकापुर में उपलब्ध।

🗓️ दिन: प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार
⏰ समय: दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक
📍 स्थान: Near New Bus Stand, Daripara, Outer Ring Rd, Ambikapur, Chhattisgarh – 497001

👉 हृदय से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ परामर्श और उन्नत उपचार।

📞 अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें:
+91 9343608296 | +91 6261177373

जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिवार ने विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी का विधिवत पूजन एवं हव...
17/09/2025

जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिवार ने विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी का विधिवत पूजन एवं हवन सम्पन्न किया।

इस अवसर पर अस्पताल के समस्त आधुनिक उपकरणों, मशीनों एवं सुविधाओं की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए प्रार्थना की गई।

🙏 पूजन में शामिल होकर सभी स्टाफ और डॉक्टरों ने ईश्वर से यह कामना की कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिले।

भगवान विश्वकर्मा जी हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।










17/09/2025

👩‍⚕️ सटीक निदान – सुरक्षित मातृत्व की ओर एक कदम

जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में
डॉ. स्नेहा सिंह (MBBS, MS Gynecologist) द्वारा
Sonography (अल्ट्रासाउंड जांच) की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है।

👉 यहाँ हर जाँच विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा की जाती है, ताकि मिले सही रिपोर्ट और सही इलाज।
💙 क्योंकि आपके स्वास्थ्य और नन्हें जीवन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आ...
16/09/2025

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित

🩺 निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर

📅 दिनांक: 17 सितम्बर 2025, बुधवार
⏰ समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
📍 स्थान: न्यू बस स्टैंड, दर्रीपारा, आऊटर रिंग रोड, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़

👨‍⚕️ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
➡ डॉ. जे. के. सिंह – एम.डी. मेडिसिन
➡ डॉ. सोहा सिंह – स्त्री रोग, प्रसूति एवं बांझपन विशेषज्ञ
➡ डॉ. सूरज लाठिया – न्यूरोसर्जन
➡ डॉ. विनय कार्णिक – हृदय रोग विशेषज्ञ
➡ डॉ. देवांगन पॉल चौधरी – जनरल सर्जन
➡ डॉ. श्रया सिंह – फिजियोथेरपिस्ट

✨ इस अवसर पर आएं और स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाएं।

15/09/2025

महिला स्वास्थ्य की सम्पूर्ण देखभाल अब एक ही छत के नीचे ✨

👩‍⚕️ डॉ. स्नेहा सिंह
MBBS, MS – Gynecologist (Bengaluru)
🔹 Hysteroscopy & Laparoscopic Surgeon
🔹 Infertility Specialist
🔹 Ex-SR Medical College, Ambikapur
🔹 Senior Gynecologist Consultant – Jeevan Jyoti Super Speciality Hospital

📍 जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
रिंग रोड, दर्रीपारा, अंबिकापुर

📞 हेल्पलाइन: 9343608295, 6261177373

👉 महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दों के लिए अब मिल रहा है अनुभवी देखभाल और उन्नत तकनीक के साथ आधुनिक उपचार।

14/09/2025

महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का आधुनिक समाधान है हिस्टेरोस्कोपी।
आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से जीवन ज्योति हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह (Gynecologist & Infertility Specialist) से।

📍 जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रिंग रोड, दर्रीपारा, अंबिकापुर
📞 हेल्पलाइन: 9343608296, 6261177373

जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा शनि मंदिर के पास सियान सदन भवन, नमना कला में निःशुल्क स्व...
13/09/2025

जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर के सुप्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा शनि मंदिर के पास सियान सदन भवन, नमना कला में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस सेवा शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श एवं विभिन्न जांच सेवाओं का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाई।

🧪 जीवन ज्योति हॉस्पिटल की पैथोलॉजी सेवाएँ सटीक जांच और विश्वसनीय रिपोर्ट प्रदान करती हैं।✅ Histopathology✅ Hb HPLC Study...
13/09/2025

🧪 जीवन ज्योति हॉस्पिटल की पैथोलॉजी सेवाएँ सटीक जांच और विश्वसनीय रिपोर्ट प्रदान करती हैं।
✅ Histopathology
✅ Hb HPLC Study
✅ Cytology
✅ FNAC
✅ ANA-IFA
✅ Fully Automated Biochemistry & Immunology

विश्वसनीय रिपोर्ट, आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञ – डॉ. आकाश सिंह (MD Pathology, Director) की देखरेख में।

📍 Jeevan Jyoti Hospital, Ambikapur (C.G.)
📞 +91 62611 77373 | +91 93436 08269
📧 mhrcamb@gmail.com

11/09/2025



आपका विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर मरीज को मिलता है समर्पण, देखभाल और बेहतर इलाज। 🏥💙

📍 जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रिंग रोड, दर्रीपारा, अंबिकापुर
📞 Helpline: 9343608296 | 6261177373

Address

Jeevan Jyoti Hospital Darripara, Ring Road, Distt. Surguja
Ambikapur
497001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jeevan Jyoti Hospital and Trauma Center Ambikapur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Jeevan Jyoti Hospital and Trauma Center Ambikapur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category