15/05/2025
दोस्तों अगर किसी भाई या बहन को सियाटिका यानी स्लिप डिस्क L4,L5+L5,S1की प्रोब्लम है और आप इलाज़ करा कर थक चुके हैं और अब आप का डॉक्टर सर्जरी के लिए बोल रहा है तो आप से विनम्र निवेदन है कि आप एक बार हमसे संपर्क ज़रूर करें हमारे यहाँ इस बीमारी का एक ज़माने से इलाज़ होता है और ईश्वर की कृपा से पुराने से पुराना साईटिका मरीज़ बिलकुल ठीक हो जाता है साईटिका की कुछ खास अलामत मै बयान कर दे रहा हूँ जिससे आप को असानी से समझ मे आजाये की सियाटिका होता क्या है
तो सियाटिका एक नस दब जाने का नाम है जिससे खून की सप्लाई बाधित होती है जिसके कारण इंसान को दर्द होता है इसकी शुरुआत कमर दर्द से होती है कुछ दिन या कुछ महीने के बाद ये किसी एक पैर मे दर्द शुरू हो जाता है फिर आप चाहे कितनी ही पेन किलर खावो मगर आराम उतनी ही देर तक रहेगा जब तक दवा का असर रहेगा नही तो फिर से दर्द शुरू हो जाता है इस बीमारी मे हर मरीज़ का मामला अलग हो सकता है जैसे किसी को लेफ्ट पैर मे दर्द होगा तो किसी को
राइट पैर मे किसी को सिर्फ दर्द रहता है तो किसी को दर्द के साथ साथ झन्झनाहट भी महसूस होती है तो किसी को सुन्नपन और चींटियोँ जैसा रेंगने का आभास होता है किसी को सोते समय दर्द ज़ियादा होता है तो किसी को बैठने पर कई मरीज़ों का ये भी कहना है कि कुछ दूर चलने पर पैर मे वीकनेस महसूस होती है बैठ जाने को मन करता है फिलहाल सियाटिका से जुड़ी बहुत सी जानकारी है जो एक छोटे से मैसेज़ मे बयान नही किया जा सकता है सियाटिका किसी को भी हो कितनी ही पुराना क्यों न हो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आप सम्पर्क करें +अल+शिफा+यूनानी दवाखना+ जगदीशपुर अमेठी उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर,9838232415
वट्शॉप,9935329498+अधिक जानकारी के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज AL AZHARI HEALTH CARE
&यू ट्यूब चैनल (AL AZHARI HEALTH CARE) का विज़िट कर सकते हैं
जिसको ये प्रोब्लम हो वही सम्पर्क करे बराए मेहरबानी बिला वजह फोन न करें (हकीम शाहिद अली अमेठी)