07/05/2022
*पण्डित आशीष सेमवाल*
जीवन है तो इसमें उतार-चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान रहता ही है. सनातन परंपरा और ज्योतिष कहता है कि हमारे जीवन पर ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव पड़ता है और इनकी चाल बदलती है तो हमारे जीवन में कभी सुख आते हैं तो कभी दुख.
ऐसे में अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं और इसका समाधान नहीं निकल रहा है तो एक बार ज्योतिष का नजरिया अपना कर देखिए. ऐसे ही कुछ समस्याओं और ज्योतिष उपायों को बता रहे हैं
हर समय मन में निगेटिव विचार आते हैं ?
चंद्रमा की वजह से मन में निगेटिव विचार आते हैं. कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से आप परेशान हैं.
चांदी में मोती की अंगूठी पहनें. हर सोमवार चावल, चीनी, सफेद कपड़ों का दान करें. हर सोमवार शिवलिंग का जल-अक्षत से अभिषेक करें.
पर्स में बिल या रसीद रखना सही या गलत ?
पर्स में केवल पैसे रखने चाहिए और कुछ नहीं. पर्स में कभी बिल या रसीद ना रखें
बेटा या बेटी हमेशा बीमार रहते हों क्या करें?
काले रेशमी डोर पर ऊँ नमो भगवतो वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करते हुए 7 गांठें लगाएं. मंत्र से सिद्ध रेशमी डोरे को बेटी के गले या कमर में बांध दें