31/03/2025
नमस्कार मित्रो आज बात करते है विक्रमी सम्त 2082 अप्रेल 2025 से अप्रैल 2026 तक का समय ⏱️ इस वर्ष सूर्य ग्रह ☀️ राजा और मंत्री की भूमिका निभाएँगे राजा का दिमाग़ रखने वाला सूर्य मंत्री भी है साथ में इसका स्वभाव भी क्रूर है अग्नि 🔥 तत्तव है जिस कारण प्रजा पर शाशक मजबूत हो जाए गे आम लोगो को इनके लिए हुए गलत फैसले का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा जैसे कई देशों में आपसी लड़ाई शुरू हो जाए गी आग 🔥 की घटनाये काफ़ी हद तक बड़े गी जिस कारण काफ़ी नुक़सान देखने को मिले गा पूरे ब्रह्मांड में कुदरत अपना रंग दिखाये गी जिस कारण जानी माली नुकसान देखने को मीलगे भूकम्प सभी देशों में अपना असर दिखाये गा पृथ्वी पर गर्मी बड़े गी लोगो के शिर में और आखों के रोगों में इजाफा होगा , जातीवाद की राजनीति कई देशों में हंगामा कराएगी ,सोने के आभूषणों में उशाल आयेगा । जय श्रीराम 🙏