Helping People Gain Height Since 1970
क्या आप अपने या अपने बच्चे के कद को ले कर हैं परेशान तो हमारे पास है उस का समाधान !!!!1
आप का शरीर कुदरत द्वारा दिया गया सब से कीमती तोहफा है और एक स्वस्थ तथा अछा मजबूत और लम्बा चौड़ा शरीर हर किसी का सपना होता है जो की बाँकपन से ही हर कोई देखता है l आप को याद होगा की कैसे हम सब अपने सहपाठियों या अपने भाई बहनो के साथ कद नापने का खेल खेला करते थे और एक दुसरे के साथ कौन जयदा लम्बा है की प्रतिस्पदा करते थे , और कैसे जयादा लम्बा भाई या दोस्त छोटे कद वालों को छेड़ते थे l
तब यही लगता था की हम कभी भी उन से जयादा लम्बे नही हो पाये गे ,जब की सत्य यह है की शरीर का तेजी से बढ़ने का समय सब के लिए अलग अलग होता है, कुछ लोग के लिए तेजी से बढ़ने का समय १३ साल की आयु से पहले ही आ जाता है और कुछ में यह तरुणवस्ता ( १३ से १७ साल के बीच ) में आता है और कुछ में तो यह १७ साल की आयु के बाद आता है l आमतौर पर यह माना जाता है की एक खास आयु के बाद लोगों का कद बढ़ना बंद हो जाता है जैसे की पुरुषो में २५ साल और स्त्रियों में २१ साल की आयु तक या फिर यह माना जाता है की तस्र्ण अवस्था के बाद कद नही बाद सकता l
लेकिन यह गणना बदल भी सकती है ,क्युकी १९७० से जब से हमारे वरिष्ठ वैद्य मोंगा जी ने कई मामलों में २१ साल की आयु के बाद भी कद में बढ़ोतरी देखी है l १९७० में इस क्रांतिकारी शारीरिक विकास के कोर्स को अपनी वर्षों की मेहनत और लगन से खोजा है ,जिस में सदियों पुराने आयुर्वेद और योग आसनो ( योग गुरु बाबा रामदेव को धन्यवाद जिन्होंने योग को दुनिया के कोने कोने में पहुँचा दिया है ) का समावेश किया गया है जैसा की प्राचीन भारत के गुरकुलो में होता था l
यह सब सम्पूर्ण शारीरिक विकास के आयुर्वेदिक सिद्धांत पर आधारित आयुर्वेदिक कोर्स द्वारा संभव हुआ है ,जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है l यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है जैसे जैसे आयु बढ़ती है आप के लिए कद बढ़ाना मुश्किल होता जाता है ,इसलिए यह अनुग्रह किया जाता है की की शारीरिक विकास का कोई भी उपाए जल्द से जल्द अपना लिया जाना चाहिये और यह समय तब होता है जब आप को लगे की आप का या आप के बच्चे का कद सामान्य बच्चों की तुलना में कम है या धीमे बढ़ रहा है ,क्यूँ की यही समय है जब की आप सम्पूर्ण शारीरिक विकास की नीव रख सकते है l
कद बढ़ाये कैसे ...हमसे पूछे ऐसे.
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स वर्षों की मेहनत और लगन से खोजा गया है और पिछले ४४ सालों से यह कोर्स लाखों बच्चों के कद को बढ़ने में सहायक सिद्ध हुआ है और अब आप इस कोर्स को इंटरनेट दवारा भी ले सकते है l
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स की सहायता से आप अपने शरीर का कुदरती तरीके से सम्पूर्ण विकास कर सकते है वोह भी बिना किसे दुषप्रभाव के l
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है जिन का एक साथ प्रयोग करने से मनवांछित परिणाम मिल सकता है और शरीर का सम्पूर्ण विकास हो सकता है ,ऊंचाई बढ़ सकती है ,कद में वृद्धि हो सकती है l
पिछले ४४ साल से आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक भरोसेमंद और सुरक्षित तरीका मन जा रहा है l आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक उच्च गुणवत्ता वाला हजारो लोगों दवारा प्रामाणिक आयुर्वेदिक योग है जो की आप के शरीर के अंग तन्त्र (जैसे की पाचन तन्त्र (Digestive system) , कंकाल तन्त्र (Skeletal system), पेशी तन्त्र (Muscular system), तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system), अंतःस्रावी तन्त्र (Endocrine system) को मजबूत और संतुलित करता है और शरीर के सम्पूर्ण विकास में और कद को बढ़ने में मदद करता है l
यह कोर्स इतना आसान है की जो लोग अपने शरीर का सम्पूर्ण विकास चाहते है ,कद बढ़ाना चाहते है उन्हें सिर्फ यह गोली ,टेबलेट्स (tablets,pills) लेने है , हमारे कोर्स के साथ बताये गए व्ययाम ( योगासन ) ३० से ४० मिनट रोज़ करना है और संतुलित भोजन करना है तो फिर कोई ऐसा कारण नही है की कद का मनवांछित विकास न कर सकें l पिछले ४४ साल में २ लाख से भी जयादा लोगों द्वारा अपनाया गया है यह कोर्स और भगवान धन्वन्तरि की कृपा से जयादातर लोगों को इस कोर्स से सम्पूर्ण संतुष्टि ही मिले है l संतुष्ट माता पिता और बच्चों के प्रशंषा पत्र और वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ( लिंक to टेस्टिमोनिएस एंड वीडियो पेज) l आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स ६ से १२ माह तक करवाया जाता है और कुछ लोग तो इसे एक साल से भी ज़यादा समय तक करते है l ६ माह के कोर्स की फीस रु २८५०.०० है और ३ माह की रु १६५०.०० जो की घर पर बिना किसे और खर्चे के डाक द्वारा भेज दिया जाता है ( फ्री होम डिलीवरी ) कोर्से मंगवाने के लिए वेब साइट में दिए फ़ोन नंबर ०९८०३०३८६०० पर (SMS) करें या इन्क्वारी फार्म को पूरा भर कर भेजें और आप का कोर्स आप के घर पर ७ से १० दिन में (VPP) भारतीय डाक या कूरियर द्वारा आ जाएगा ,खाने की पूरी विधि और व्ययाम पुस्तक पार्सल के अंदर ही होती है l
** उपचार का प्रभाव व्यक्ति विशेष के आउनुसार अलग अलग होता है **