22/04/2024
👉क्या आप फैटी लीवर से परेशान है ?
इसे हल्के में न लें लीवर हमारे शरीर का महत्वपुर्ण organ है इसे खराब होने से बचाएं हमारी lifestyle changing program ओर आयुर्वेदिक दवाई से आपका फैटी लीवर 45-90 दिन में ठीक हो सकता है जो आपको लीवर की हर समस्या से निजात दिला देता है :-
फैटी लीवर (fatty liver) एक ऐसी बीमारी है जो लीवर में बहुत अधिक वसा बनने की वजह से होती है। आमतौर पर एक इंसान के लिवर में, फैट की मात्रा बिल्कुल न के बराबर होती है। लेकिन जब लिवर की कोशिकाओं (cells) में फैट जमने लगता है, तो धीरे-धीरे इससे लिवर में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से फैटी लिवर की समस्या पैदा होती है। इस समस्या की वजह से शरीर में कैलोरी की मात्रा फैट में तब्दील होने लगती है और लिवर की कोशिकाओं में जमने लगती है। इससे लिवर में सूजन और भी बढ़ने लगती है। और ऐसे में समय रहते ही इसका न इलाज किया जाए, तो लिवर डैमेज होने का खतरा बना रहता है।
फैटी लिवर की बीमारी से ग्रस्त होने वाले व्यक्तियों में शुरुआत में तो कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। लेकिन अगर आपको शरीर में यह लक्षण दिखे तो इसे बिलकुल नजरंदाज न करें। जैसे-
√ पेट में भारीपन रहना
√ गैस एवं एसिडिटी रहना
√ थकान और कमजोरी महसूस करना
√ भूख कम लगना
√ पेट में दर्द होना
√ उल्टी होना
√ आँखोंं में पीलापन
√ त्वचा पीली पड़ना
√ वजन घटना
√ त्वचा में एलर्जी
√ खुजली होना
√ कब्ज़ रहना
√ पैरों में सूजन आना
कारण :-
शराब की ज्यादा मात्रा पीने की वजह से,सही खान-पान न होने की वजह से,ज्यादा फैटी फूड खाने से,भारा न पचने वाला खाना खाने से,मसालेदार खाना खाने से, ज्यादा ऑयली खाना खाने से या फिर ज्यादा बाहर का खाना खाने का सीधा असर लीवर पर पड़ता है, इसके इलावा टाइप-2 डायबिटीज होना,ज्यादा मोटापा होना,खून में फैट का बढ़ना,कोलेस्ट्रॉल हाई होना,मेटाबॉलिज्म कम होना
एस्पिरिन, स्टेरॉयड जैसी कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट होना,अंडरएक्टिव थायरॉयड होना (underactive thyroid),लिवर से जुड़ी पारिवारिक बीमारी होने से भी लीवर रोग हो जाता है।
इसको बिल्कुल इग्नोर न करें।
यदि आप लीवर की समस्या से निजात चाहते है तो एक बार जरूर हमारी आयुर्वेदिक दवाई इस्तेमाल करें-
👉🏻खर्च सिर्फ 1500/- रु महीना
*संपर्क करें*-
📞 9988688360