Health And Lifestyle Tips

Health And Lifestyle Tips Multispecialty Lifestylle Homoeopathy Clinic is the first ever clinic to providde homoeopathy treatment with its scope in our lifestyles.

पेट का 60 % भाग आहार 20 % वायु  20% पानी  #आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार #चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में चन...
11/03/2025

पेट का 60 % भाग आहार 20 % वायु 20% पानी

#आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार

#चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में चने का सेवन करे क्योकि चना आपके रक्त संचार और रक्त को शुद्ध करता है एवं कई बीमारियों से भी बचाता है। चैत्र के महीने में नित्य नीम की 4 – 5 कोमल पतियों का उपयोग भी करना चाहिए इससे आप इस महीने के सभी दोषों से बच सकते है। नीम की पतियों को चबाने से शरीर में स्थित दोष शरीर से हटते है।

#वैशाख (अप्रैल – मई)- वैशाख महीने में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। बेल का इस्तेमाल इस महीने में अवश्य करना चाहिए जो आपको स्वस्थ रखेगा। वैशाख के महीने में तेल का उपयोग बिल्कुल न करे क्योकि इससे आपका शरीर अस्वस्थ हो सकता है।

#ज्येष्ठ (मई-जून) – भारत में इस महीने में सबसे अधिक गर्मी होती है। ज्येष्ठ के महीने में दोपहर में सोना स्वास्थ्य वर्द्धक होता है , ठंडी छाछ , लस्सी, ज्यूस और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बासी खाना, गरिष्ठ भोजन एवं गर्म चीजो का सेवन न करे। इनके प्रयोग से आपका शरीर रोग ग्रस्त हो सकता है।

#अषाढ़ (जून-जुलाई) – आषाढ़ के महीने में आम , पुराने गेंहू, सत्तु , जौ, भात, खीर, ठन्डे पदार्थ , ककड़ी, पलवल, करेला आदि का उपयोग करे व आषाढ़ के महीने में भी गर्म प्रकृति की चीजों का प्रयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

#श्रावण (जूलाई-अगस्त) – श्रावण के महीने में हरड का इस्तेमाल करना चाहिए। श्रावण में हरी सब्जियों का त्याग करे एव दूध का इस्तेमाल भी कम करे। भोजन की मात्रा भी कम ले – पुराने चावल, पुराने गेंहू, खिचड़ी, दही एवं हलके सुपाच्य भोजन को अपनाएं।

#भाद्रपद (अगस्त-सितम्बर) – इस महीने में हलके सुपाच्य भोजन का इस्तेमाल कर वर्षा का मौसम् होने के कारण आपकी जठराग्नि भी मंद होती है इसलिए भोजन सुपाच्य ग्रहण करे।

#आश्विन (सितम्बर-अक्टूबर) – इस महीने में दूध , घी, गुड़ , नारियल, मुन्नका, गोभी आदि का सेवन कर सकते है। ये गरिष्ठ भोजन है लेकिन फिर भी इस महीने में पच जाते है क्योकि इस महीने में हमारी जठराग्नि तेज होती है।

#कार्तिक (अक्टूबर-नवम्बर) – कार्तिक महीने में गरम दूध, गुड, घी, शक्कर, मुली आदि का उपयोग करे। ठंडे पेय पदार्थो का प्रयोग छोड़ दे। छाछ, लस्सी, ठंडा दही, ठंडा फ्रूट ज्यूस आदि का सेवन न करे , इनसे आपके स्वास्थ्य को हानि हो सकती है।

#अगहन (नवम्बर-दिसम्बर) – इस महीने में ठंडी और अधिक गरम वस्तुओ का प्रयोग न करे।

#पौष (दिसम्बर-जनवरी) – इस ऋतू में दूध, खोया एवं खोये से बने पदार्थ, गौंद के लाडू, गुड़, तिल, घी, आलू, आंवला आदि का प्रयोग करे, ये पदार्थ आपके शरीर को स्वास्थ्य देंगे। ठन्डे पदार्थ, पुराना अन्न, मोठ, कटु और रुक्ष भोजन का उपयोग न करे।

#माघ (जनवरी-फ़रवरी) – इस महीने में भी आप गरम और गरिष्ठ भोजन का इस्तेमाल कर सकते है। घी, नए अन्न, गौंद के लड्डू आदि का प्रयोग कर सकते है।

#फाल्गुन (फरवरी-मार्च) – इस महीने में गुड का उपयोग करे। सुबह के समय योग एवं स्नान का नियम बना ले। चने का उपयोग न करे।

20/02/2025
02/02/2025

ह्यूमन इंटेलीजेंस के साथ कैसे अपने स्वस्थ को सही रखें।

01/01/2025
30/12/2024

ARTHRITIS (गठिया)

गठिया क्या है?
गठिया एक बीमारी नहीं है, बल्कि कई स्थितियों के लिए एक शब्द है जो आपके शरीर के जोड़ों को प्रभावित करता है। जोड़ वे बिंदु होते हैं जहाँ 2 या अधिक हड्डियाँ मिलती हैं, जैसे कलाई, पोर, कूल्हे, घुटने और टखने।

गठिया आपके जोड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिसके परिणामस्वरूप आमतौर पर असुविधा और दर्द होता है। यह हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकता है और सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है।

21/12/2024

अगर आप अपना वज़न बढ़ाना चाहते हैं तो हमारा डेडीकेटेड डाइट प्लान इस्तेमाल करें।

03/12/2024

अगर आप अपने मेटाबॉलिज्म को नियमित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उपवास की प्रकृति को समझना होगा जिस दिन आप उपवास की प्रकृति को समझ जाएंगे और उसके ऊपर नियमित रूप से कार्य करेंगे और अपने शरीर को थोड़ा समय देंगे तभी आप स्वस्थ रह पाने के मार्ग पर चल पाएंगे अन्यथा आप उन आ प्राकृतिक साधनों पर निर्भर हो जाएंगे जो आपके स्वास्थ्य को लगातार खराब करते हैं।

डॉ मोहसिन नक़वी
अमरोहा।

25/11/2024

भोजन करने का समय।
अगर आप जानना चाहते हैं की किस तरीके से भोजन करने का समय आपकी सेहत पर कैसा असर डालता है या सिर्फ अपने भोजन करने के समय की आदत को बदलकर आप आप कब जे एसिडिटी और बदहजमी सीने पर जलन जैसी बड़ी-बड़ी परेशानियों से आसानी से बच सकते हैं।

22/11/2024

अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है।
तो आज ही हमसे सम्पर्क करें।

10/11/2024

अगर आपको कब्ज़ की शिकायत रहती है, तो कोशिश करें कि ज़मीन पर बैठ कर खाना खाएं।
Dr.Naqvi

Address

Amroha
244221

Telephone

+919368511154

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Health And Lifestyle Tips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category