30/06/2022
💎केश्य रसायन योग💎
💎 आजकल जबर्दस्त मानसिक तनाव, हार्मोनल असंतुलन और शारिरीक कुपोषण जैसी बीमारियों के कारण जीवनशैली में गड़बड़ी के कारण *त्रिदोष* प्रकोप और *धातु वैशाम्य* का असंतुलन हो गया है।
💎जिसकी वजह से बालों से जुड़ी समस्याओं जैसे बालों का झड़ना, बालों का पतला होना, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ, बालों का समय से पहले सफेद होना जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
💎 आयुर्वेद में
*ब्राह्मी* तनाव प्रबंधन के लिए
*भृंगराज* केश के लिए,
*शतावरी* बल्या के लिए,
*अमलकी* त्रिदोषशामक के लिए,
*अर्जुन* ह्रदय के लिए,
*कुक्कुटंड टीवीक भस्म* अस्थिधातु पोषण के लिए
*सुवर्णमाक्षिक भस्म* रक्त प्रसाद और रक्तपोषक के लिए है।
💎 अद्भुत दवाओं का यह मिश्रण जो केश पोषण और केश रसायन के रूप में बालों से संबंधित कई समस्याओं में उपयोगी है।
💎अगर आप को भी कोइ समस्या है तो आयुँवेदिक औषधियॉ का सेवन करे और समस्या से निजात पा सकते है।
💎इसलिए संपकँ करे:
💎9725164760