03/02/2024
अवनेश जी को काफी समय से कमर में दर्द था , ये 10-15 मिनट भी बैठ नहीं पाते थे और इन्हे दर्द की दवाएँ खानी पड़ती थी , इन्होंने इस बिमारी के लिए संभल और मुरादाबाद भी दिखाया था , अवनेश जी को रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए बोला गया था | अवनेश जी ने दिल्ली के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ , रीढ़ की हड्डी, गठिया/ बाय, जोड़, घुटने , कंधे गठिया/ बाय स्पेशलिस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर हिमाँशु गौड़ को दिखाया था |दिल्ली के डॉ हिमाँशु गौड़ ने जांच एम .आर. आई. स्पाइन और कुछ खून की जांच कराई और इनकी बीमारी स्लिप डिस्क की आयी और रीढ़ की हड्डियाँ की ऑस्टियोपोरोसिस नामक बिमारी का पता लगा , जिसमें हड्डियाँ खोखली हो जाती हैं | डॉ हिमाँशु ने अवनेश जी को बिमारी के बारे में विस्तार से बताया कि स्लिप डिस्क की वजह से नसों पर काफी दबाव है और आपका केस ऑपरेशन / सर्जरी की तरफ ही जा रहा है पर हम एक कोशिश कर लेते हैं, अगर आराम आ गया तो ठीक है , नहीं तो सर्जरी / ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ सकती है | दिल्ली के डॉ हिमाँशु गौड़ ने अवनेश जी का सफलता पूर्वक इलाज़ किया और बिना ऑपरेशन /सर्जरी किये ही अवनेश जी को पूरा आराम आ गया और अब इनकी डिस्क की सभी दवाइयाँ बंद हो गयी हैं|अवनेश जी को ऑस्टियोपोरोसिस/खोखली हड्डी की बिमारी के लिए 6 महीने के अंतर पर इंजेक्शन भी दिए गए थे और अब अवनेश जी 8-10 घण्टे आराम से बैठ और चल सकते हैं और कोई भी दर्द नहीं है , इन्हे कोई भी दर्द की दवा नहीं लेनी पड़ती है|अधिक जानकारी के लिए आप सम्पर्क करें - 9027691014 9368903155
👉 दिल्ली के डॉ गौड़ के क्लीनिक का पता -
डॉ. गौड़ दिल्ली ऑर्थोपेडिक क्लीनिक , जे पी यूनिवर्सिटी ,
गेट नंबर -1 के पास , अलीगढ़ रोड , अनूपशहर
👉 डॉ गौड़ हर रविवार और गुरूवार ( बृहस्पतिवार) 10 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध हैं | अपॉइंटमेंट लेकर ही आएं |
, , , , , , , , ,