
27/10/2023
*दरबार दवा दुआ ऑंवला से खुसुफुल कमर यानी चॉंद ग्रहण से एहम पैशनगौईयॉं-भविष्यवाणियॉं*
यह खुसुफुल कमर यानी चॉंद ग्रहण 2 रविउल आखिर 1445 हि. बामुताबिक 28 अक्टूबर बरोज़ हफ्ता 2023ई. हिंदुस्तानी स्टेंडर टाईम के मुताबिक दिन के 04-05 बजे से सूतक शुरू होगा और रात 11 बजकर 31 मिनट से विरल छाया दाखिला होगा और रात 01 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 44 मिनट तक यह खुसुफुल कमर यानी चॉंद ग्रहण दिखाई देगा। और रात 02 बजकर 43 मिनट पर खत्म होगा। और विरल छाया 03 बजकर 56 मिनट तक रहेगा।
यानी 28 अक्टूबर बरोज़ हफ्ता 2023ई. शाम 04 बजे से 29 अक्टूबर बरोज़ इतवार 2023ई. रात 03 बजकर 56 मिनट तक का वक्त नेहस ए अकबर होगा।
*परहेज़*
यह ग्रहण मंज़िल शरतैन हर्फ अलिफ-A और बुर्ज/राशि हमल/मेष पर हो रहा है इसलिए इस हर्फ और राशि वालों को बीमारी, नुकसान, तकलीफें मिल सकती हैं। ऐसे में इस राशि और हर्फ वालों को ग्रहण को ग्रहण के वक्त खुद को घर में महफ़ूज़ और इबादत में रहना चाहिये। अगर कोई इमरजेंसी जैसी सूरत हो तो घर से आयतल कुर्सी का हिसार कर के निकले। लेकीन फिर भी मोहतात रहे।
यह ग्रहण वृषभ, कन्या, मकर राशि और चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ, ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो, भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी वग़ैरा नाम वाले लोंगों को भी नुकसान पहुचाएगा।
*पेशनगौईयॉं*
इस ग्रहण की वजह से हिन्दुस्तान के कई राज्यों में बीमारीयॉं फैलेगी और इंगलैंड, डेनमार्क, श्रीलंका, मुल्के शाम-सीरिया, नेपाल, पोलैंड, फिलिपींस व पूर्वी प्रान्त में भी बीमारीयॉं तेज़ी से फैलेगी। यहॉं तक के जानवरों में भी बीमारीयॉं हो।
हिन्दुस्तान और उसके पड़ोसी और उनके पड़ोसी देशों में मेडिकल इंड्रस्टी से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही इन जगाहों पर झगड़ें हों, और तूफान, अच्छी बारिश होंगी। और कई तरह के अनाज में मंदी आएगी लेकीन सरसों, अलसी, गुड़, शक्कर, सोना, चांदी, शेयर, घी, रुई, मसूर, खांड, वेजिटेबल, रसदार पदार्थ, सूत में तेजी आएगी ।
अमेरिका और दक्षिण अमेरिका और पश्चिमी हिस्सों को छोड़ कर पूरी दुनियॉं में प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।
आग, बंदूक, गैस वग़ैरा से जुड़े इलाक़ों में काम करने वाले लोगों को इस दौरान कुछ परेशानियों या हादसों का सामना करना पड़ सकता है।
आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पंजाब वग़ेरा जैसे राज्यों में पुरतशद्दुद हादसात होने के कवी इमकान हैं।
इस चॉंद ग्रहण के हर्फ अलिफ में होने से डॉक्टरों-हकीमों-वैध और उनसे जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों को अपने पेशे में सुस्ती का एहसास हो सकता है। हालांकि इस दौरान उन लोगों को फायदा होगा जो तांबा, चावल, अरंडी, काली मिर्च, सरसों वग़ैरा का काम करते हैं।
यह चॉंद ग्रहण दिन शम्बा यानी ज़ोहल के दिन पड़ेगा। ऐसे में, इस पर ज़ोहल की हुकूमत है इसलिए मंत्रिमंडल के सदस्यों को अपना काम पूरा करने में परेशानी हो सकती है या इमकान होंगे कि उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़े। और देश के कई इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
इल्मे हय्यत-नुजूम-फलकयात के नज़रिए से देखें तो जिस दिन और जिस वक्त यह चॉंद ग्रहण लगेगा, उस वक्त मुश्तरी और रास एक साथ किरआन कर रहे होंगे और ज़ोहल, मिर्रीख, शम्स की इन पर निगाह होगी इसलिए यह ग्रहण तबाही भरा साबित हो सकता है। इसके चलते दुनिया भर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और अकाल जैसे हालात हो सकते हैं।
दूसरी सिम्त, हिन्दुस्तान को बैरूनी मुमालिक से तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
कुल मिलाकर ये चॉंद ग्रहण 2023 का ताकतवर होगा और लोगों पर इस ग्रहण का गहरा असर देखने को मिल सकता है। इसलिए होशियार रहें। इस दौरान कोई भी नेक प्रोग्राम जैसे शादी, निकाह, मंगनी, नए घर या दुकान, गोदाम वग़ैरा में दिखल होना, नए घर, दुकान, गोदाम वग़ैरा की नींव रखना, नया करोबार शुरू करना, बच्चों के वाल मुंड़वाना वग़ैरा-वग़ैरा बिल्कुल भी ना करें।
वस्सलाम दुआगों
✍🏻हकीम बहलोल जाफरी इब्ने हकीम नय्यर जाफरी
(एम.कॉम, एल.एल.बी) (बी.यू.एम.एस)
(माहिरे तबय्यातो अदवियात, तिलिस्माते जफर, रमल, नुजूम)
दरबार दवा दुआ हुज़ूर शाहे आला व कुत्बे आला सरकार ऑंवला ज़िला बरेली यूपी भारत मो० +91-8534850037