Arihant Advance Physiotherapy And Laser Therapy Clinic

Arihant Advance Physiotherapy And Laser Therapy Clinic A Physiotherapist has the brain of a scientist the heart of a humanist and the hands of an artist.

10/10/2024
कल अरिहंत एडवांस फ़िज़ियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक पर डॉ स्वाति जैन द्वारा निशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श ,निशुल्क ब...
03/06/2024

कल अरिहंत एडवांस फ़िज़ियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक पर डॉ स्वाति जैन द्वारा निशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श ,निशुल्क बीएमडी टेस्ट (हड्डियों की कमज़ोरी )और सुगर की जाँच करवाए गई। जिसमें 250 से भी अधिक मरीज़ों ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।
मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ । 🙏🙏🙏

ज़्यादा से ज़्यादा लोग आ कर स्वास्थ्य लाभ उठाए ।
27/05/2024

ज़्यादा से ज़्यादा लोग आ कर स्वास्थ्य लाभ उठाए ।

Women are the real architects of society. Happy Women’s Day! ❤️
08/03/2024

Women are the real architects of society. Happy Women’s Day! ❤️

New approach and new advance machine available at arihant advance Physiotherapy clinic .
20/01/2024

New approach and new advance machine available at arihant advance Physiotherapy clinic .

12/10/2023

प्रदीप जी को फेसिअल पलसी (मुँह का लकवा) हुआ था । अरिहंत एडवांस फ़िज़ियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक पर लगातार 15 दिन फ़िज़ियोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने के बाद प्रदीप जी 90 से 95% ठीक है ।मुँह के लकवा को पूरी तरह से ठीक करना संभव है ।

👉चेहरे का लकवा' यह एक ऐसी स्थिति है, जब अचानक से चेहरे की एक तरफ की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं ,जिसमें चेहरे की मांसपेशियों में अचानक से कमजोरी आ जाती है। इससे चेहरे का एक तरफ का हिस्सा मुरझाया या लटका हुआ दिखने लगता है। इससे आप एक ही तरफ से हंस पाते हैं ।ग्रस्त चेहरे की तरफ की आंख भी बंद नहीं हो पाती।

यदि आप भी फेसिअल पलसी या किसी भी प्रकार के पैरालिसिस से परेशान है तो आज ही संपर्क करे और अपने आपको आत्मनिर्भर बनाये ।

✅अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आज ही कॉल करें
📞7803088766

👩‍⚕️डॉ स्वाति जैन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट)

📍अरिहंत एडवांस फिजियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक , अशोकनगर

पता : पंसारी बाजार एसबीआई एटीएम के पास, इंद्रा पार्क, अशोकनगर 473331

Please Alert ‼️ ✅अगर आप भी काफी समय से किसी भी प्रकार के दर्द  से परेशान है तो आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें ओर अपने दर...
11/10/2023

Please Alert ‼️

✅अगर आप भी काफी समय से किसी भी प्रकार के दर्द से परेशान है तो आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें ओर अपने दर्द से निजात पाए ।

📞7803088766

👩‍⚕️डॉ स्वाति जैन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट)

📍अरिहंत एडवांस फिजियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक , अशोकनगर

पता : पंसारी बाजार एसबीआई एटीएम के पास, इंद्रा पार्क, अशोकनगर 473331

10/07/2023

💯देवेंद्र जी को फ्रोजेन शोल्डर (कंधे की अकड़न ) की 2 महीने से समस्या थी ।देवेंद्र की को अपने कंधे को ऊपर ले जाने में , हाथ को पीछे ले जाने में अपने शोल्डर में जकड़न महसूस होती थी और उसके कंधे के नार्मल मूवमेंट भी नही हो रहे थे ।उन्होंने अरिहन्त एडवांस फिजियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक पर डॉ स्वाति जैन से 6 दिन लगातार फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट करवाया और अब वह बिल्कुल ठीक है और कंधे के मूवमेंट्स भी नार्मल हो गए है ।

✅️कंधे की अकड़न या फ्रोजन शोल्डर (Adhesive Capsulitis / एडहेसिव कैप्सुलिटिस), एक ऐसी स्थिति है जिससे कंधे में दर्द और कंधे की अकड़न हो जाती है और अंततः ऊपरी बांह और कंधे को हिलाना मुश्किल हो जाता है। फ्रोज़न शोल्डर के लक्षण धीरे-धीरे शुरू होते हैं और समय के साथ बिगड़ते जाते हैं। फ्रोजन शोल्डर ट्रीटमेंट का उद्देश्य फिजियोथेरेपी तकनीकों का उपयोग करते हुए कंधे के दर्द से राहत और कंधे को चलाने की क्षमता (ROM) को सुधारना है, साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट आपको कंधे के व्यायाम भी सिखाते हैं।

✅️️अगर आप भी काफी समय से फ्रोजेन शोल्डर से परेशान है तो आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें ओर अपने दर्द से निजात पाए ।

📞7803088766

👩‍⚕️डॉ स्वाति जैन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट)

📍अरिहंत एडवांस फिजियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक , अशोकनगर

पता : पंसारी बाजार एसबीआई एटीएम के पास, इंद्रा पार्क, अशोकनगर 473331

21/06/2023

योग प्रकृति का वरदान है,

जिसने अपना लिया वो महान है !

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।🧘‍♀️🕉

14/06/2023

क्या आप भी फ़्रोजन शोल्डर से पीड़ित हैं ?

💯लंबे समय तक कंप्यूटर के आगे बैठे रहना तथा वॉकिंग और एक्सरसाइज़ के लिए समय न निकाल पाना। पूरे दिन एक जैसे पॉश्चर में बैठे रहने से जॉइंट्स जाम होने लगते हैं। जिससे फ्रोजन शोल्डर की समस्या हो सकती है।

➡️फ्रोजन शोल्डर में कंधे की हड्डियों को मूव करना मुश्किल होने लगता है। मेडिकल भाषा में इस दर्द को एडहेसिव कैप्सूलाइटिस कहा जाता है। हर जॉइंट के बाहर एक कैप्सूल होता है। फ्रोजन शोल्डर में यही कैप्सूल स्टिफ या सख्त हो जाता है। यह दर्द धीरे-धीरे और अचानक शुरू होता है और फिर पूरे कंधे को जाम कर देता है। जैसे ड्राइविंग के दौरान या कोई घरेलू काम करते-करते अचानक यह दर्द हो सकता है।

➡️मुख्य कारण : उन्नत आयु (40 से अधिक), या मधुमेह , हार्मोनल असंतुलन, या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली जैसी चिकित्सीय स्थितियों के कारण कंधे में अकड़न हो सकती है ।

✅️कंधे की अकड़न से आराम पाने के लिए कुछ सरल उपाय:

1.प्रत्येक दिन कई बार 10 से 15 मिनट के लिए अपने कंधे पर गर्म पानी की थैली/गर्म पैक का प्रयोग करें।

2.अपनी त्वचा और गर्म पैक के बीच एक पतला तौलिया रखें ताकि जलने से बचा जा सके।

3.यदि संभव हो तो हर घंटे अपनी बांह/कंधे को घुमाएं।

4.अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित दवा को नियम से खाएं।

5.आराम से सोएं: यदि आप अपनी पीठ के बल सोते हैं, तो अपने दुखती हुई बांह के नीचे एक तकिया रखें और अपने हाथ को अपने पेट पर आराम दें। यदि आप करवट से सोते हैं, तो अच्छी बांह की करवट पर तकिये को सीने से चिपकाकर सोएं।

6.बैठने की स्थिति: अच्छी मुद्रा / पोस्चर में बैठें। ढुलक कर बैठने से बचें। अपने कंधों को अपने कानों से दूर और पीछे रखने की कोशिश करें।

✅️अगर आप भी काफी समय से फ्रोजेन शोल्डर से परेशान है तो आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें ओर अपने दर्द से निजात पाए ।

📞7803088766

👩‍⚕️डॉ स्वाति जैन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट)

📍अरिहंत एडवांस फिजियोथेरेपी एंड लेज़र थेरेपी क्लिनिक , अशोकनगर

पता : पंसारी बाजार एसबीआई एटीएम के पास, इंद्रा पार्क, अशोकनगर 473331

Address

Ashoknagar
473331

Opening Hours

Monday 11am - 8pm
Tuesday 11am - 8pm
Wednesday 11am - 8pm
Thursday 11am - 8pm
Friday 11am - 8pm
Saturday 11am - 8pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917803088766

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arihant Advance Physiotherapy And Laser Therapy Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Arihant Advance Physiotherapy And Laser Therapy Clinic:

Share

Category