Dr.Abhinav kumar Trauma & Orthopaedic surgeon.

Dr.Abhinav kumar Trauma & Orthopaedic surgeon. orthopaedic & trauma surgeon.

निः शुल्क हड्डी की गुणवत्ता की जांच (BMD TEST) इस सोमवार (23 जून), सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।स्थान- SD HOSPITAL, TIKRI...
22/06/2025

निः शुल्क हड्डी की गुणवत्ता की जांच (BMD TEST) इस सोमवार (23 जून), सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

स्थान- SD HOSPITAL, TIKRI ROAD, AURANGABAD BIHAR.
Contact-
7091194400
7091194411

30/04/2025

8 महीने की गर्भवती महिला की सड़क दुर्घटना में टूटी हुई जांघ की हड्डी का सफल आपरेशन पूरे एहतियात से किया गया जिसमे माँ के गर्भ की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया फलस्वरूप जच्चा - बच्चा दोनो पूर्णतः स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं।

19/04/2025

औरंगाबाद में पहली बार कमर के हड्डी को इस्तेमाल कर के बाँह के हड्डी में जोड़कर सफल आपरेशन SD HOSPITAL, AURANGABAD में हुआ।

55 वर्षीय बुजुर्ग पिछले 3 साल से कई बार औरंगाबाद और पटना जैसे विभिन्न जगहों पर बाजु के हड्डी का आपरेशन करवाने के बावजूद हड्डी के न जुड़ने ( IMPLANT FAILURE WITH A NON UNION) की समस्या से जूझ रहे थे।
मेजर आपरेशन के द्वारा इनका टूटा हुआ प्लेट निकाला गया फिर खराब हड्डी को वहां से हटाकर कमर से नए हड्डी को लेकर वहाँ बाँह में डाला गया (BONE GRAFTING),फिर उसे रॉड के द्वारा फिक्स किया गया।

ऐसे जटिल आपरेशन के लिए हमारी टीम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।
धन्यवाद

Proud moment for orthopaedics community in Aurangabad, Dehri, Sasaram region.
15/04/2025

Proud moment for orthopaedics community in Aurangabad, Dehri, Sasaram region.

07/03/2025

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में जख्मी औरंगाबाद के जम्होर थाना के निवासी, पूरे शरीर में 9 जगह हड्डी का फ्रैक्चर और बुरी तरह से कुचला हुआ पैर गम्भीर स्थिति में आये मरीज़ का सफल आपरेशन कर उनको अपने पैरों पे खड़ा हुआ देख हमे भी आत्मबल मिलता है।

आपलोगो का ऐसे ही हमपर विश्वास हमे मानव सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

धन्यवाद

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में घायल मरीज़ों का मुफ्त इलाज।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) और SD Hospital के सहयोग से अब रो...
19/12/2024

रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में घायल मरीज़ों का मुफ्त इलाज।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) और SD Hospital के सहयोग से अब रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में घायल मरीज़ों का इलाज अब मुफ्त होगा।

अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पे कॉल करें।
धनयवाद

Free Health check up camp @  Gaya International Airport by joint venture of CISF & Bose uro and stone clinic
18/11/2024

Free Health check up camp @ Gaya International Airport by joint venture of CISF & Bose uro and stone clinic

02/11/2024

संतुष्ट मरीज़ के परिजन की प्रितिक्रिया।
आपका हम लोगो पर निरंतर विश्वास ही हमे प्रोत्साहित करता है।
धन्यवाद।

औरंगाबाद के बालूगंज निवासी का एक कार एक्सीडेंट में कूल्हे जोड़ को अपनी जगह से खिसक जाने के बाद सफलतापूर्वक बैठाया गया।इसक...
02/11/2024

औरंगाबाद के बालूगंज निवासी का एक कार एक्सीडेंट में कूल्हे जोड़ को अपनी जगह से खिसक जाने के बाद सफलतापूर्वक बैठाया गया।इसके लिए मरीज़ को ओपीडी में ही रिड्यूस करके चंद घंटों में छुट्टी कर दिया गया।

कूल्हा एक "बॉल-एंड-सॉकेट" जोड़ है। एक सामान्य कूल्हे में, जांघ की हड्डी (फीमर) के ऊपरी सिरे पर स्थित बॉल सॉकेट (एसिटाबुलम) में मजबूती से फिट होती है, जो बड़ी श्रोणि हड्डी का हिस्सा है।

कूल्हे का डिस्लोकेशन असामान्य है और आमतौर पर किसी बड़े प्रभाव के कारण होता है।

कूल्हे के डिस्लोकेशन की जटिलताएं और संबंधित बीमारियाँ क्या हैं?
कूल्हे के डिस्लोकेशन के दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं, विशेष रूप से यदि हड्डियों में फ्रैक्चर भी हो:

साइटिक तंत्रिका की चोट ।
ऑस्टियोनेक्रोसिस।
गठिया ।

Arthritis क्या होता है?गठिया/Arthritis जोड़ों की सूजन व दर्द से जुड़ा रोग है। जिसको गठिया या संधिवात कहा जाता है। Joint ...
12/10/2024

Arthritis क्या होता है?

गठिया/Arthritis जोड़ों की सूजन व दर्द से जुड़ा रोग है। जिसको गठिया या संधिवात कहा जाता है। Joint pain, arthritis का मुख्य कारन होता है।

Arthritis दो प्रकार के होते है

उम्र के हिसाब से जोड़ो में घिसाव होना जैसे की hip join , हातो के जॉइंट्स जो 50 की उम्र के बाद होने लगते है।
जोडमें सूजन आना याफिर stiffness लगना जिसे Inflammatory arthritis कहा जाता है।
Inflammatory arthritis
हमारी जो Immune System (रोगप्रतिकार शक्ति) का काम होता है की हमारे शरीर में जो भी bacteria आ जाए उसके खिलाफ लड़ना। इस immune system के पास एक प्रकार का mechanism होता है जिससे वह अपने शरीर का cell और बहार से आया हुआ cell पहचान सकते है।

लेकिन कभी कभी उस mechanism में खराबी आ जाती है उसके वजह से immunity खुदके शरीर के cells को ही बहार वाला समझ के attack कर देती है। उसीको autoimmune condition कहा जाता है और Inflammatory arthritis उसी का भाग है। Inflammatory arthritis में 100 से ज्यादा अलग अलग प्रकार होते है। ये इस्पे निर्भर करता है की कोनसे cell में खराबी है और इसके अलग अलग लक्षण हो सकते है।

Arthritis Symptoms

घिसाववाला arthritis वृद्धवस्था में होनेवाला arthritis है। इसमे ज्यादातर चलने वजह से या सीढिया ऊपर निचे करने से घुटनो में दर्द हो सकता है। Inflammatory arthritis में जोड़ो में सूजन रहती है और तकलीफ सुबह ज्यादा रहती है और यह जकड़न आधे घंटे से ज्यादा रहती जो सामान्य नहीं है। अगर आपको यह symptoms है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।अगर arthritis के लक्षण है तो उन्हें आगे evaluate किया जाता है जिसमे कुछ blood test , x-ray किया जाता है जिससे इस बीमारी का निदान किया जाता है और उसपे treatment की जाती है।

Arthritis Treatment
लोगो में गलतफेमि है की अगर गठिया हो जाए या गठिया की बीमारी चालू हो जाए , तो उसको अच्छी treatment नहीं है। यह बोहोत पुरानी बात है , अभी diagnosis होने के बाद treatment से आप पूरी तरह से ठीक हो सकते हो। इसमें अलग अलग तरीके की के दवाइया आती है जिसमे गठिया के स्तर के हिसाब से ये दवाइया दे जाती है।
तीन महीने में एक बार blood test करके गठिया/arthritis कितना control में देखा जाता है। Arthritis के treatment में 98-99% लोगो को , दवाइयों के कोई side effects नहीं होते और side effects हुए भी तो डॉक्टर्स उन दवाइयों का dose change करके दे देते है। लेकिन अगर Arthritis treatment समय पे न हो तो जो जोड़ में सूजन बानी रहती है, वो जोड़ धीरे धीरे ख़राब होने लगता है।

Arthritis के लिए घरेलु उपाय
अगर जोड़ो में दर्द हो तो, Ice pack का इस्तमाल करे ।
जिस जोड़ में सूजन ही उसको आराम देना चाहिए।
अगर ये करने के बाद भी सूजन कम नहीं हो रही है तो फिर patient को डॉक्टर के सलाह लेनी चाहिए।

The clock has stopped ticking.The Titan passes away. 🪔
10/10/2024

The clock has stopped ticking.

The Titan passes away. 🪔

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैम्प  @ SD HOSPITAL, AURANGABAD में डॉ  पुष्पेंद्र कुमार एवं अन्य सह कर्मियों ...
04/09/2024

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैम्प @ SD HOSPITAL, AURANGABAD में डॉ पुष्पेंद्र कुमार एवं अन्य सह कर्मियों के साथ रक्त दान करते हुए।

रक्तदान के सन्दर्भ में कुछ उपयुक्त जानकारी:

रक्तदान करने से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम हो जाती है, जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है. शरीर में आयरन का उच्च स्तर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. जब आप रक्तदान करते हैं, तो यह हेल्दी आयरन लेवल को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे कैंसर के विकास का खतरा कम हो जाता है.

रक्तदान करने का कोई भी नुकसान नही होता है।

Address

Aurangabaad & Daudnagar
Aurangabad

Telephone

+916207736887

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Abhinav kumar Trauma & Orthopaedic surgeon. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category