21/09/2025
क्लबफुट एक विकृति ( जन्मजात दोष ) है जिसमें आपके शिशु का पैर या पंजे अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। जब आप उनके पैर को देखते हैं, तो अक्सर नीचे का हिस्सा बग़ल में या ऊपर की ओर होता है। क्लबफुट का दूसरा नाम टैलिप्स इक्विनोवरस (CTEV) है। क्लबफुट एक सामान्य जन्मजात (जन्म के समय मौजूद) स्थिति है। लगभग 1,000 नवजात शिशुओं में से 1 को क्लबफुट होता है।
इसको सामाजिक बहिष्कार की दृष्टि से नही देखना चाहिए बल्कि उपयुक्त इलाज़ कराना चाहिए।
डॉ. अभिनव कुमार