IndrashanJyotish Sansthan Ayodhya

IndrashanJyotish Sansthan Ayodhya Good astrologer centre solve all life problem

26/03/2024

महादेव का एक दिवसीय अनुष्ठान

हर हर महादेव
07/01/2022

हर हर महादेव

17/11/2021
*आषाढ़ माह 2021 के व्रत और त्योहार*【इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या 8400853496】=============================🏻इस बार आषा...
26/06/2021

*आषाढ़ माह 2021 के व्रत और त्योहार*
【इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या 8400853496】
=============================
🏻इस बार आषाढ़ माह का प्रारंभ 25 जून 2021 शुक्रवार को प्रारंभ होगा और 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिाम तक रहेगा ज्योतिषाचार्य आचार्य रविंद्र जी गर्ग ने बताया कि इस माह के प्रमुख व्रत और त्योहार इस प्रकार रहेंगे.....
*1:-* 25 जून : वट सावित्री पूर्णिमा के बाद आषाढ़ माह प्रारंभ होगा। 25 जून को गुरु हरगोविन्दजी की जयंती है।
*2:-* 27 जून : 27 जून को गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा। रात को तिथि का प्रारंभ होगा। चंद्रोदय 9 बजकर 50 मिनट पर है। इसीलिए दूसरे दिन तक यह तिथि जारी रहेगी।
*3:-* 28 जून : 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा।
*4:-* 2 जुलाई : 2 जुलाई को सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं।
*5:-* 5 जुलाई : 5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
*6:-* 7 जुलाई : 7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा और इसी दिन संत नामदेवजी की पुण्यतिथि भी है।
*7:-* 8 जुलाई : 8 जुलाई को शिव चतुर्दशी अर्थात मासिक शिवरात्रि रहेगी।
*8:-* 9 जुलाई : 9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या है। यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है।
*9:-* 11 जुलाई : अषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा और इसी दिन गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी।
*10:-* 12 जुलाई : 12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी।
*11:-* 13 जुलाई : 13 जुलाई को विनायकी चतर्दशी व्रत रहेगा।
*12:-* 15 जुलाई : 15 जुलाई को साई टेऊँराम जयंती रहेगी।
*13:-* 16 जुलाई : 16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी।
*14:-* 18 जुलाई : 18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी।
*15:-* 19 जुलाई : 19 जुलाई को आशा दशमी का व्रत रहेगा।
*16:-* 20 जुलाई : ज्योतिषाचार्य आचार्य रविंद्र जी गर्ग ने बताया कि 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। इस देवशयनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से देव सो जाएंगे और सभी तरह के मांगलिक और चार माह के लिए शुभ कार्य बंद हो जाएंगे।
*17:-* 21 जुलाई : 21 जुलाई को प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी।
*18:-* 22 जुलाई : 22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी।
*19:-* 23 जुलाई : 23 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी। इसी दिन चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती भी है।
*20:-* 24 जुलाई : 24 जुलाई को गुरू पूर्णिमा रहेगी। इस दिन व्यास पूजा होती है अर्थात महाभारत के लेखक वेद व्यासजी की पूजा। इसी दिन से आषाढ़ माह समाप्त हो जाएगा। दूसरे दिन से शिवजी का माह श्रावण माह का कृष्ण पक्ष प्रारंभ होगा और इसी दिन पंचक काल भी प्रारंभ हो जाएगा।
*21:-* जुलाई माह की बात करे तो 26 जुलाई को श्रावण माह का पहला सोमवार रहेगा ज्योतिषाचार्य ंने बताया कि इसी दिन महाकाल बाबा की पहली सवारी निकलेगी 27 जुलाई को मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। इसी दिन गणेश चतुर्थी भी रहेगी। 28 जुलाई को मौना पंचमी रहेगी और नाग मरुस्थले भी है। 30 जुलाई को सीतला सप्तमी का व्रत रहेगा। इसी दिन पंचक समाप्त हो जाएगा।
*"ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻 इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या, संपर्क सूत्र:- 8400853496, 9455518315 कुंडली परामर्श शुल्क 551/-रु. Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 9889246848**

16/06/2021

*भगवान शिव की अर्ध परिक्रमा क्यों.. ?*
【इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या 8400853496】
=============================
शिवजी की आधी परिक्रमा करने का विधान है। वह इसलिए की शिव के सोमसूत्र को लांघा नहीं जाता है। जब व्यक्ति आधी परिक्रमा करता है तो उसे चंद्राकार परिक्रमा कहते हैं। शिवलिंग को ज्योति माना गया है और उसके आसपास के क्षेत्र को चंद्र। आपने आसमान में अर्ध चंद्र के ऊपर एक शुक्र तारा देखा होगा। यह शिवलिंग उसका ही प्रतीक नहीं है बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड ज्योतिर्लिंग के ही समान है।

''अर्द्ध सोमसूत्रांतमित्यर्थ: शिव प्रदक्षिणीकुर्वन सोमसूत्र न लंघयेत ।।
इति वाचनान्तरात।''

*सोमसूत्र के अनुसार:*

शिवलिंग की निर्मली को सोमसूत्र की कहा जाता है। शास्त्र का आदेश है कि शंकर भगवान की प्रदक्षिणा में सोमसूत्र का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, अन्यथा दोष लगता है। सोमसूत्र की व्याख्या करते हुए बताया गया है कि भगवान को चढ़ाया गया जल जिस ओर से गिरता है, वहीं सोमसूत्र का स्थान होता है।

*क्यों नहीं लांघते सोमसूत्र :*

सोमसूत्र में शक्ति-स्रोत होता है अत: उसे लांघते समय पैर फैलाते हैं और वीर्य ‍निर्मित और 5 अन्तस्थ वायु के प्रवाह पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे देवदत्त और धनंजय वायु के प्रवाह में रुकावट पैदा हो जाती है। जिससे शरीर और मन पर बुरा असर पड़ता है। अत: शिव की अर्ध चंद्राकार प्रदशिक्षा ही करने का शास्त्र का आदेश है।

*तब लांघ सकते हैं :*

शास्त्रों में अन्य स्थानों पर मिलता है कि तृण, काष्ठ, पत्ता, पत्थर, ईंट आदि से ढके हुए सोम सूत्र का उल्लंघन करने से दोष नहीं लगता है,

लेकिन
‘शिवस्यार्ध प्रदक्षिणा’ का मतलब शिव की आधी ही प्रदक्षिणा करनी चाहिए।

किस ओर से परिक्रमा👉 भगवान शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा बांई ओर से शुरू कर जलाधारी के आगे निकले हुए भाग यानी जल स्रोत तक जाकर फिर विपरीत दिशा में लौटकर दूसरे सिरे तक आकर परिक्रमा पूरी करें।
*"ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻 इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या, संपर्क सूत्र:- 8400853496, 9455518315 कुंडली परामर्श शुल्क 551/-रु. Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 9889246848*

09/05/2021

Getting Complete communication information of the people

06/05/2021

इस कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या के तत्वधान में आज हनुमानगढ़ी पर हवन व पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आप सभी शाम 4:00 बजे फेसबुक लाइव अवश्य देखें।

23/04/2021
21/02/2021

*माघ मास की गुप्त नवरात्रि का समापन आज*
【इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या 8400853496】
===============================
✍🏻माघ माह की गुप्त नवरात्रि सर्वसिद्धिदायक होती है। गुप्त होने के कारण यह अनेक सिद्ध प्रयोगों और शक्तियों को प्राप्त करने के लिए होती है ओर जो नवरात्रि में अनुष्ठान प्रारंभ हुए थे उनका समापन आज होगा, ज्योतिषाचार्य आचार्य रविंद्र जी गर्ग ने बताया कि माघ माह की गुप्त नवरात्रि का समापन 21 फरवरी रविवार को हो रहा है। इस दिन शुक्र की राशि वृषभ में मंगल का प्रवेश भी हो रहा है इसलिए यह दिन धनदायक प्रयोग करने के लिए श्रेष्ठ है। यदि आपके जीवन में पैसों का अभाव है, कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है और पैसों की लगातार कमी बनी हुई है, कर्ज लेने की नौबत आ रही है तो नवमी के दिन ये कुछ विशेष प्रयोग आप करके धनवान बन सकते हैं.....
*कर्ज मुक्ति के लिए:-* यदि आप पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है तो आप गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर दुर्गासप्तशती के पाठ से हवन करें। हवन समिधा में गाय के शुद्ध घी में डूबे हुए कमलगट्टे का प्रयोग करें। आहुतियां पूर्ण होने के बाद नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें मखाने की खीर खिलाएं। उनसे आशीर्वाद लें। इससे शीघ्र ही कर्जमुक्ति होने लगती है।
*आर्थिक प्रबलता के लिए:-* धन प्राप्ति के लिए दुर्गा अष्टोत्तरशतनाम को केसर की स्याही से भोजपत्र पर लिखें। पूरा स्तोत्र लिखना संभव ना हो तो इसमें वर्णित दुर्गा के प्रथम 108 नामों को लिखकर और फिर इन्हीं 108 नामों से हवन में आहुतियां देकर इस भोजपत्र को चांदी के ताबीज में बांधकर गले में धारण करने या इसे चांदी की डिबिया में रखकर अपनी तिजोरी में रखें तो अतुलनीय धन संपत्ति का मालिक बना जा सकता है।
*अच्छी नौकरी और व्यापार के लिए:-* कड़ी मेहनत करने के बाद भी यदि आपको नौकरी में उन्नति नहीं मिल रही है। कारोबार भी गति नहीं पकड़ पा रहा है तो दुर्गासप्तशती के 12वें अध्याय के 21 पाठ नवमी के दिन करें। कन्या पूजन कर उन्हें भोजन करवाएं और यथाशक्ति दान-पुण्य करें। इससे शीघ्र ही आपकी उन्नति में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
*सर्वत्र उन्नति के लिए:-* जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए माघ माह की गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन सायंकाल के समय

कुछ विशेष रत्न
13/11/2020

कुछ विशेष रत्न

Address

Shri Chandra Duteshvar Nath Mhadev Mandir
Ayodhya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IndrashanJyotish Sansthan Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to IndrashanJyotish Sansthan Ayodhya:

Share