01/12/2023
Aps पब्लिक स्कूल में दांतों एवं आंखों का निशुल्क लगाया गया कैंप।
जुनावई/आपको बता दें थाना क्षेत्र के गांव महाबली महमुदुद्दीन पर aps पब्लिक स्कूल में आज निशुल्क दांतों अथवा आंखों का जांच कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 180 बच्चों की आंखों की जांच की गई, लगभग डेढ़ सौ बच्चों में लो विजन से प्रभावित देखे गए, वहीं बदलते मौसम के कारण बच्चों में सर्दी खांसी बुखार वायरल आदि से ग्रसित पाए गए स्वास्थ्य संबंधित जांच करने आए डॉक्टर ने उपचार करते हुए बच्चों के खाने-पीने अथवा सर्दी से बचने हेतु उपाय बताएं बच्चों को अपनी दातों की सफाई किस तरह से करनी चाहिए जिससे कोई बीमारी जन्म ना ले इसके बारे में भी जानकारी दी आंखों के इस कैंप में मोतियाबिंद,नासूर, नाखून, अथवा दांतों जैसे समस्याओं गंदे दांत पायरिया आदि की समस्या अधिक सामने आई।
आपको बताते चलें श्री श्याम आई केयर सेंटर जुनावाई, डॉक्टर प्रिंस ने लगभग 180 जांच बच्चों अथवा अभिभावकों की, तो वहीं उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बच्चों में लो विजन का शिकार हो रहे है, एस एस डेंटल क्लीनिक पथरिया रोड जुनावई डॉ विनोद जी के द्वारा बच्चों के दांत बहुत गंदे और कुछ बच्चों के दांतों में पायरिया की समस्या को देखा गया, बच्चों में पायरिया जैसी समस्या से निजात पाने के लिए सबसे ज्यादा दांतों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा बच्चों को चॉकलेट और मार्केट जैसी चीजों से परहेज करना चाहिए। तो वहीं स्वास्थ्य संबंधी सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, के उपचार एवं जानकारी हेतु डॉक्टर नदीम, डॉक्टर नितेश, डॉक्टर दीपक, काशीपुर निवासी ने अपना भरपूर सहयोग दिया, विद्यालय के प्रबंधक मास्टर रामपाल सिंह यादव, प्रिंसिपल सोनम सक्सेना, मास्टर माधव, गुड़िया यादव, आदि लोग मौजूद रहे।