Health Addiction

Health Addiction Good news for you!!! "Bridge the gap between what you eat and what you need" with world-class Nutrit

भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को 30 साल हो गए और सरकार की तरफ से नियम कानून और दिशा निर्देश भी आ गए हैं ताकि हर उपभ...
19/10/2025

भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को 30 साल हो गए और सरकार की तरफ से नियम कानून और दिशा निर्देश भी आ गए हैं ताकि हर उपभोक्ता MLM और डायरेक्ट सेलिंग में फर्क समझ सके। MLM निवेश और मेंबर्स पे आधारित है जबकि डायरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पे आधारित है। link https://www.fdsaindia.org/ मगर कुछ लोग इसकी थोड़ी भी जानकारी नहीं लेते और बिना तथ्य जाने कुछ भी बोलते हैं। ये लोग इसे तीन बंदे जोड़ने का काम बोलते हैं। फिर यही लोग जो अपने चैनल और वीडियो में सब्सक्राइब करो, लाइक करो, फॉलो करो बोलते हैं, इसका क्या मतलब है? ये भी तो यही चाहते हैं कि लोग इनसे जुड़े। बल्कि हर व्यक्ति और संस्था चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़े। मगर कोई भी किसी के साथ क्यों जुड़ेगा जब तक उसके मतलब की या फायदे की बात न हो?

अगर डायरेक्ट सेलिंग का कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो हर व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग को अपनाएगा। मगर लालच और डर मनुष्य को विवेकहीन बना देते हैं। अगर आप जागरूक और महत्वकांक्षी प्रवृति के हैं और कॉन्सेप्ट को समझ के शुरुआत करते हैं तो ये इंडस्ट्री आपके परिवार, समाज और देश के लिए वरदान साबित होगी।

डायरेक्ट सेलिंग कॉन्सेप्ट कोई रॉकेट साइंस नहीं है?
ट्रेडिशनल मार्केट में कोई भी प्रोडक्ट बल्क में मैन्युफैक्चर होता है तो उसकी लागत बहुत कम होती है मगर भ्रामक विज्ञापन और बिचौलियों का खर्च जोड़कर उसी प्रोडक्ट की कीमत डबल या ट्रिपल हो जाती है। जबकि डायरेक्ट सेलिंग में कोई विज्ञापन और बिचौलिए नहीं होते और उनमें बंटने वाला पैसा डायरेक्ट सेलिंग के उपभोक्ताओं में बांट दिया जाता है।

एक उदाहरण से समझते हैं।
रोज सुबह जो ब्रश करते है तो टूथपेस्ट 70/- का और ब्रश 30/- जो टोटल 100/- का हुआ, 100 करोड़ लोग ब्रश करते हैं तो 10000 करोड़ का टर्नओवर होता है जिससे विज्ञापन और बिचौलियों में लगभग 5000 करोड़ आपकी जेब से जाता है। अब पूरे महीने का हिसाब लगा लेना। यही प्रोडक्ट जब डायरेक्ट सेलिंग से लेते हैं तो आपका टर्नओवर होता है और पैसा आपकी जेब में आता है।

क्वालिटी और रेट का क्या?
एक उदाहरण: बाजार का प्रचलित साबुन LUX 100g (ग्रेड 2, TFM 70 जो मध्यम गुणवत्ता को दर्शाता है) का MRP 35/- है वही RCM का ENA JASMINE 100g (ग्रेड 1, TFM 76 जो उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाता है) का MRP 32/- है, डिस्काउंट पे 25/- का मिलता है। ऐसे ही 500 प्रोडक्ट्स 10000 डिलीवरी सेंटर और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध हैं।
अन्य महत्वपूर्ण बेनिफिट्स:
10- 20% हाथों हाथ छूट।
हर सामान का पक्का बिल। मतलब सरकार को टैक्स और 30 दिन की मनी बैक गारंटी।
नायाब और क्वालिटी प्रोडक्ट्स वाजिब दाम में।
हर 6 महीने की खरीदारी पर फ्री प्रोडक्ट्स।
और बिना पूंजी लगाए 45% की हिस्सेदारी।

फंसने के लिए संपर्क करें 9599799823

16/10/2025
16/10/2025

इस घटना से न्यूज चैनल और इनके एंकर की औकात का पता चल गया। बिना सच्चाई जाने ही न्यूज पब्लिश कर दी। चलो इसी बहाने RCM और लीडर्स का प्रचार तो हुआ। आज के एथिकल डायरेक्ट सेलिंग मॉडल में कुछ भी छुपा नहीं है। हर कंपनी और लीडर्स का टर्नओवर आसानी से देखा जा सकता है और उनकी इनकम भी। ये अलग बात है कि कुछ चिलगोजरों और न्यूज एंकर्स को एक साधारण व्यक्ति की इतनी इनकम हजम न हो। रवि शर्मा जी की वीडियो से चिलगोजर व्यूज और चैनल TRP तो बढ़ा रहे हैं मगर रवि जी का सामना करने की हिम्मत दोनों में नहीं है। जो लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के पोटेंशियल को जानते हैं वो सभी जानते हैं कि 100 करोड़ का टर्नओवर कुछ भी नहीं है।

इस घटना से न्यूज चैनल और इनके एंकर की औकात का पता चल गया। बिना सच्चाई जाने ही न्यूज पब्लिश कर दी। चलो इसी बहाने RCM और ल...
16/10/2025

इस घटना से न्यूज चैनल और इनके एंकर की औकात का पता चल गया। बिना सच्चाई जाने ही न्यूज पब्लिश कर दी। चलो इसी बहाने RCM और लीडर्स का प्रचार तो हुआ। आज के एथिकल डायरेक्ट सेलिंग मॉडल में कुछ भी छुपा नहीं है। हर कंपनी और लीडर्स का टर्नओवर आसानी से देखा जा सकता है और उनकी इनकम भी। ये अलग बात है कि कुछ चिलगोजरों और न्यूज एंकर्स को एक साधारण व्यक्ति की इतनी इनकम हजम न हो। रवि शर्मा जी की वीडियो से चिलगोजर व्यूज और चैनल TRP तो बढ़ा रहे हैं मगर रवि जी का सामना करने की हिम्मत दोनों में नहीं है। जो लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के पोटेंशियल को जानते हैं वो सभी जानते हैं कि 100 करोड़ का टर्नओवर कुछ भी नहीं है।

26/07/2025

2-12 वर्ष के बच्चों के लिए अब तक सबसे बेहतरीन हेल्थ ड्रिंक

26/07/2025

विज्ञापन की मार

Good Dot future food available today
10/07/2025

Good Dot future food available today

23/06/2025

एक सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का चुनाव कैसे करे? Jai RCM

23/06/2025

क्या आपका दुकानदार सभी प्रोडक्ट्स का पक्का बिल 30 दिन की मनीबैक गारंटी के साथ हर 6 महीने के बाद फ्री प्रोडक्ट्स देता है?

23/06/2025

आपको विकल्प मिले तो आप क्या बनना चाहेंगे? कंज्यूमर या प्रोज्यूमर

Address

Sai Nagar Mithapur Extn
Badarpur
110044

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Health Addiction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Health Addiction:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram