19/10/2025
भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को 30 साल हो गए और सरकार की तरफ से नियम कानून और दिशा निर्देश भी आ गए हैं ताकि हर उपभोक्ता MLM और डायरेक्ट सेलिंग में फर्क समझ सके। MLM निवेश और मेंबर्स पे आधारित है जबकि डायरेक्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पे आधारित है। link https://www.fdsaindia.org/ मगर कुछ लोग इसकी थोड़ी भी जानकारी नहीं लेते और बिना तथ्य जाने कुछ भी बोलते हैं। ये लोग इसे तीन बंदे जोड़ने का काम बोलते हैं। फिर यही लोग जो अपने चैनल और वीडियो में सब्सक्राइब करो, लाइक करो, फॉलो करो बोलते हैं, इसका क्या मतलब है? ये भी तो यही चाहते हैं कि लोग इनसे जुड़े। बल्कि हर व्यक्ति और संस्था चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़े। मगर कोई भी किसी के साथ क्यों जुड़ेगा जब तक उसके मतलब की या फायदे की बात न हो?
अगर डायरेक्ट सेलिंग का कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो हर व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग को अपनाएगा। मगर लालच और डर मनुष्य को विवेकहीन बना देते हैं। अगर आप जागरूक और महत्वकांक्षी प्रवृति के हैं और कॉन्सेप्ट को समझ के शुरुआत करते हैं तो ये इंडस्ट्री आपके परिवार, समाज और देश के लिए वरदान साबित होगी।
डायरेक्ट सेलिंग कॉन्सेप्ट कोई रॉकेट साइंस नहीं है?
ट्रेडिशनल मार्केट में कोई भी प्रोडक्ट बल्क में मैन्युफैक्चर होता है तो उसकी लागत बहुत कम होती है मगर भ्रामक विज्ञापन और बिचौलियों का खर्च जोड़कर उसी प्रोडक्ट की कीमत डबल या ट्रिपल हो जाती है। जबकि डायरेक्ट सेलिंग में कोई विज्ञापन और बिचौलिए नहीं होते और उनमें बंटने वाला पैसा डायरेक्ट सेलिंग के उपभोक्ताओं में बांट दिया जाता है।
एक उदाहरण से समझते हैं।
रोज सुबह जो ब्रश करते है तो टूथपेस्ट 70/- का और ब्रश 30/- जो टोटल 100/- का हुआ, 100 करोड़ लोग ब्रश करते हैं तो 10000 करोड़ का टर्नओवर होता है जिससे विज्ञापन और बिचौलियों में लगभग 5000 करोड़ आपकी जेब से जाता है। अब पूरे महीने का हिसाब लगा लेना। यही प्रोडक्ट जब डायरेक्ट सेलिंग से लेते हैं तो आपका टर्नओवर होता है और पैसा आपकी जेब में आता है।
क्वालिटी और रेट का क्या?
एक उदाहरण: बाजार का प्रचलित साबुन LUX 100g (ग्रेड 2, TFM 70 जो मध्यम गुणवत्ता को दर्शाता है) का MRP 35/- है वही RCM का ENA JASMINE 100g (ग्रेड 1, TFM 76 जो उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाता है) का MRP 32/- है, डिस्काउंट पे 25/- का मिलता है। ऐसे ही 500 प्रोडक्ट्स 10000 डिलीवरी सेंटर और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध हैं।
अन्य महत्वपूर्ण बेनिफिट्स:
10- 20% हाथों हाथ छूट।
हर सामान का पक्का बिल। मतलब सरकार को टैक्स और 30 दिन की मनी बैक गारंटी।
नायाब और क्वालिटी प्रोडक्ट्स वाजिब दाम में।
हर 6 महीने की खरीदारी पर फ्री प्रोडक्ट्स।
और बिना पूंजी लगाए 45% की हिस्सेदारी।
फंसने के लिए संपर्क करें 9599799823