28/07/2022
*_WALCOME TO PCMA_* *_DOCTORS* *ASSOCIATION_ ALL* *__INDIA__*
■■■■■■■■■■■■■■■
*पीसीएमए का परिचय एवम*
*रजिस्ट्रेशन जानकारी*
*जुड़ने के लिए ध्यान दे ।*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन पीसीएमए ऑल इंडिया में आपका स्वागत है
यह संगठन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 1860 सरकार की सोसायटी एक्ट अधिनियम में सम्पूर्ण भारत के लिए पंजीकृत है, यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टरों का एक संगठन है, आई एस ओ प्रमाणित और नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित संस्था है ।
, इस संगठन को भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं।
इस संस्था व संगठन की देश के कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने सराहना की है।
इस संगठन में भारत का कोई भी व किसी भी राज्य का डॉक्टर चाहे वह किसी भी तरीके से प्रैक्टिस कर रहा हो,व उस के पास किसी भी पद्धति का मेडिकल में प्रमाण पत्र हो
वह इस संगठन का सदस्य बन सकता है।
यह संस्था पिछले 18 साल से भारत के 19 राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र व ग्रामीण अर्बन डॉक्टरों के हित व सुरक्षा व उनकी एजुकेशन पर देश भर में काम कर रही है ये एसोसिएशन । इस संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय टीम, जिलाध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं अध्यक्ष एवं संरक्षक बोर्ड एमबीबीएस एवं सभी योग्य चिकित्सकों तक पहुंच चुके हैं,
*उद्देश्य ----*
संगठन चिकित्सको के अपने-अपने क्षेत्रों में सफलतापूर्वक सेवा और मजबूतीव सुरक्षा प्रदान करने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है
ताकि जब देश को वक्त पर हमारे चिकित्सको की जरूरत हो तो हमारा यह डॉक्टर देश की सरकार व समाज के साथ खड़ा हो.
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन मान्यता प्राप्त संगठन है यह पूरे भारत में तीन उद्देश्यों के साथ काम करता है
1 डॉक्टरों की सुरक्षा
2 डॉक्टरों की शिक्षा पर काम करना
3 चिकित्सा में डॉक्टरो को मेडिकल में ट्रेनिंग उपलब्ध कराना
4 देश के जिस भी RMP ग्रामीण चिकित्सक पर पैरामेडिकल व मेडिकल में कोई भी डिग्री डिप्लोमा है उन सभी को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार के साथ साथ उपचार करने का लाइसेंस सरकार से दिलाना
ज्यादा जानकारी के लिए सम्पूर्ण भारत से चिकित्सक संपर्क करें
Dr.Zeeshan Tyagi (Chairman)
Mob.7037286345. 7037856345
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆