
22/05/2025
कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। इस बार कोविड 19 के नए वैरिएंट JN.1 के कई मामले सामने आए आ रहे हैं। भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के इस नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है, जिसमें हरियाणा का गुरुग्राम भी शामिल हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। पीड़ितों में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग और 31 साल की महिला संक्रमित हुई है। महिला की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है, जिसमें पता चला है कि वह हाल ही में मुंबई से गुरुग्राम वापस लौटी है। संक्रमण के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क हो गई हैं।
पूरी खबर: https://www.timesnowhindi.com/cities/gurugram-news/corona-virus-returns-2-new-case-found-of-jn-1-variant-symptoms-positive-in-gurugram-article-151697469