Childline Bagodar

Childline Bagodar Join hands with us to save thousands of children & help them lead a better life . Call us on toll free number 1098.

14/04/2024

Giridih, Giridih : गिरिडीह: दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर बाल अधिकार एक्टिविस्ट sk शक्ति ने चैताडीह अस्....

5 साल के मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत का इंसाफ सिर्फ पोक्सो के तहत FIR दर्ज़ हो जाने मात्र से समाप्त नहीं हो जाता। यह ...
12/04/2024

5 साल के मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत का इंसाफ सिर्फ पोक्सो के तहत FIR दर्ज़ हो जाने मात्र से समाप्त नहीं हो जाता।
यह घटना स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही व अनियमिता दर्शाता है। एक निजी स्कूल चलाने की जो मानक है जिसे RTE में परिभाषित किया गया है, क्या स्कूल उन कानूनों का अनुपालन कर रहा है?
स्कूल प्रबंधन अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकता। आखिर 21 साल का लड़का 8वीं कक्षा तक चलने वाले स्कूल में कर क्या रहा था? स्कूल का आंतरिक वातावरण चाइल्ड फ्रेंडली है या नहीं? बच्चों की सुरक्षा का क्या प्रबंध है? शिक्षा विभाग को इन सारे पहलुओं पर जाँच करनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी स्कूल में ऐसी दर्दनाक घटना की पुनरावृति न हो। आशा है प्रशासन की भूमिका सकारात्मक होगी।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, "एक्सेस टू जस्टिस", बनवासी विकास आश्रम के साथी इस पे अपनी नजर बनाये हुए हैं। मासूम को न्याय मिलेगा।


ChildFund India Kailash Satyarthi Child Help Foundation SOS Children's Villages of India Childline India Foundation UNICEF UNICEF USA

03/03/2024
Ending child marriage requires comprehensive strategies that address root causes such as poverty, gender discrimination,...
23/02/2024

Ending child marriage requires comprehensive strategies that address root causes such as poverty, gender discrimination, and lack of access to education and healthcare. Today Efforts were made by Banwasi Vikas Ashram by organising a public dialogue जन संवाद to achieve child marriage free district.
#बाल_चौपाल

Kailash Satyarthi

23/02/2024

ChildMarriageFreeIndia अभियान के तहत आयोजित #बाल_चौपाल कार्यक्रम के तहत बच्चों ने समूह चर्चा के बाद कुछ कहा। सुने और प्रतिक्रिया दें।

23/02/2024

अभियान के तहत आयोजित #बाल_चौपाल कार्यक्रम के तहत बच्चों ने समूह चर्चा के बाद कुछ कहा। सुने और प्रतिक्रिया दें।

संकेत की भाषा कौन समझे? CWC ऑफिस में बड़ी समस्या। किस त्रासदी से गुजरी होगी मुक-वधिर बेटियां? किसे पता? ईश्वर ने कुछ छीना...
17/01/2024

संकेत की भाषा कौन समझे? CWC ऑफिस में बड़ी समस्या। किस त्रासदी से गुजरी होगी मुक-वधिर बेटियां? किसे पता? ईश्वर ने कुछ छीना। शेष हमारी व्यवस्था ने छीन लिया। उच्च स्तरीय जाँच हो। व्यवस्था को संवेदनशील होना पड़ेगा।

व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन  : बाल विवाह मुक्त भारत का खाका पेश करने वाली पुस्तक का हुआ लोकार्पण.*********************...
11/10/2023

व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : बाल विवाह मुक्त भारत का खाका पेश करने वाली पुस्तक का हुआ लोकार्पण.
**********************************************
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पूरे देश में चल रहे 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के दौरान गैर सरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम ने झारखण्ड राज्य के गिरिडिह जिले में भुवन ऋभु की किताब 'व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : टिपिंग प्वाइंट टू एंड चाइल्ड मैरेज' का लोकार्पण करवाया.

प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की लड़ाई लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रखर अधिवक्ता भुवन ऋभु महिलाओं एवं बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सलाहकार भी हैं।

इस किताब का जगह जगह पर लोकार्पण कार्यक्रम बाल विवाह पीड़ित ( survivor) के कहानी से शुरु हुआ. BNS DAV गिरिडीह मे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री मति अल्का हेमब्रोम, अनुसूचित जन जाति बालिका आवासीय विद्यालय पिरतांड मे जिला कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री जय प्रकाश मेहरा, कस्तूरवा बालिका आवासीय विद्यालय तीसरी मे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, कस्तूरवा गाँवा मे यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक श्री गनौरी विश्वकर्मा ने किया.

भुवन ऋभु अपनी किताब में लिखते हैं, “जरूरत है बस समस्या की गंभीरता को समझते हुए दृढ़ संकल्प के साथ यह कहने की कि, ‘अब और नहीं’। पैदा होते ही मां को खो देने, बेचे जाने, बलात्कार का शिकार होने का मतलब एक बच्चे का बार-बार मरना है।”

29/09/2023

16 ओक्टुबर बाल विवाह के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के मद्दे नजर न्यूज़ 18 में साक्षात्कार.
इस दिन घर घर दीप जले.
कहीं कैण्डल मार्च तो कहीं मशाल जले.

बाल तस्करी के रोकथाम के लिये रेलवे सुरक्षा बल, हज़ारीबाग रोड सदैव तत्पर****************************स्थानीय स्वयं सेवी संस...
29/05/2023

बाल तस्करी के रोकथाम के लिये रेलवे सुरक्षा बल, हज़ारीबाग रोड सदैव तत्पर
****************************

स्थानीय स्वयं सेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम तथा चाइल्ड लाइन, बगोदर के तत्वाधान में रेलवे सुरक्षा बल हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन सरिया के साथ श्री राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक क़ी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में बाल व्यापार तथा बाल तस्करी की मुद्दों पर चर्चा किया गया तथा इसकी रोकथाम हेतु उचित प्रावधानो पर भी चर्चा किया गया l चर्चा के दौरान श्री कुमार ने बताया कि यह बैठक रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार हमलोगों को चाइल्ड लाइन के साथ महीने में एक बार अवश्य ही करनी है जिससे कि हम सभी का समंन्वय बना रहे और कभी भी हमारे छेत्र में ऐसे बच्चे मिल जाएं तो हम सभी मिलकर अपनी भूमिका निभा सकें l चाइल्ड लाइन को इनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि हमारी पैनी नजर स्टेशन पर रहेगी साथ ही अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी बच्चे के साथ स्टेशन पर या फिर बच्चे को लेकर किसी भी गाड़ी पर चढ़ाते या चढ़ते देखा जाता है तो उससे पूछताछ किया जाएगा चाइल्ड लाइन को इसकी सुचना दी जाएगी और फिर उसपर विधि संवत कार्रवाही भी कि जाएगी l बैठक के अंत में चाइल्ड लाइन सब सेंटर के विनय कुमार पाठक ने अधिकारियो का आभार जताया तथा बच्चों की सुरक्षा हेतु साथ साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया l इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक श्री दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल को सरकार के तरफ से यह गाइड लाइन प्राप्त है कि अगर कोई भी भुला भटका बच्चा हमलोगों के पास आता है तो वैसे बच्चे को चाइल्ड लाइन को ही सुपुर्द करना है, हम बिना चाइल्ड लाइन तथा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुति के पूर्व बच्चे को उसके माता पिता को नहीं दे सकते हैं. इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक श्री राजेश कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक श्री दीपक कुमार ने भाग लिया संस्था के तरफ से विनय कुमार पाठक, यशोदा देवी तथा अंजुम आरा ने भाग लिया

24/04/2023

On the occasion of Akshaya Tritiya and Eid, awareness campaign against child marriage was conducted in temples.

On the occasion of Akshaya Tritiya and Eid, awareness campaign against child marriage was conducted in temples.ChildFund...
24/04/2023

On the occasion of Akshaya Tritiya and Eid, awareness campaign against child marriage was conducted in temples.

ChildFund India Child Help Foundation Childline India Foundation SOS Children's Villages of India

Address

Bagodar

Telephone

+919431167518

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Childline Bagodar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Childline Bagodar:

Share