Dr. Arvind Shukla

Dr. Arvind Shukla नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ. (असि. प्रोफ़ेसर) महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज बहराइच

08/01/2025
07/01/2025

🎯बोर्ड एग्जाम नज़दीक हैं? टेंशन छोड़ो और सही स्ट्रैटेजी अपनाओ! 📝📌 टाइमटेबल बनाएं📌 पुराने पेपर्स प्रैक्टिस करें📌 डेली रिविजन करें📌 हेल्दी डाइट और स्लीप का ध्यान रखेंआज से मेहनत शुरू करो, सफलता पक्की है! 💯

डॉ अरविंद शुक्ला की ओर से संपूर्ण देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई
19/08/2022

डॉ अरविंद शुक्ला की ओर से संपूर्ण देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई

06/08/2022
स्थानीय निकाय श्रावस्ती/बहराइच एम एल सी पद हेतु महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी जी को भारतीय जनता पार...
20/03/2022

स्थानीय निकाय श्रावस्ती/बहराइच एम एल सी पद हेतु महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी जी को भारतीय जनता पार्टी बहराइच का उम्मीदवार बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई

30/05/2021

कोविड-19, वैक्सीन और बच्चे

पिछले साल जब यह महामारी शुरू हुई थी तो शुरुआती आंकड़ों से ऐसा लग रहा था कि बच्चों में यह बीमारी शायद कम फैलेगी और बच्चे यह बीमारी आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। इसका कोई समुचित वैज्ञानिक आधार नहीं था और यह थ्योरी समय के साथ फेल हो गयी। नए आंकड़ों में तो अब भी बच्चों में संक्रमण की दर वयस्कों से कम है पर अब लगभग यह बात तय है कि बच्चों को यदि वयस्कों की तरह समान अवसर उपलब्ध हों तो वह भी उतने ही संक्रमित हो सकते हैं और उतना ही संक्रमण दूसरों को बाँट सकते हैं।

बात करते हैं सबसे छोटे बच्चों, यानी नवजात शिशुओं के बारे में। नवजात शिशुओं में संक्रमण फिलहाल माँ के पेट से होते हुए नहीं देखा गया, पर जन्म के दौरान और तुरंत बाद में बच्चों को संक्रमण हो सकता है। यह माँ से भी हो सकता है और किसी नर्सिंग स्टाफ़ या डॉक्टर से भी। ज़्यादातर मामलों में नवजात शिशु लक्षणविहीन ही रहते हैं पर कुछ मामलों में उन्हे गंभीर बीमारी हो सकती है और आईसीयू में रखना पड़ सकता है। बहुत कम मामलों में मृत्यु भी देखी गयी है।

कोविड धनात्मक माँ के प्रसव के बाद नवजात को माँ से अलग रखते हैं जब तक उसकी कोविड रिपोर्ट नहीं आ जाती। इस दौरान बच्चे को स्तनपान की अनुमति है परंतु जरूरी है कि माँ पूरा ध्यान रखे। दूध पिलाने से पहले डबल मास्क लगाए, हाथ और स्तन साफ करे ( सैनिटाइज़र का यदि इस्तेमाल हो तो स्तन को पुनः साफ पानी से अच्छे से धो लें अन्यथा शिशु के पेट में सैनिटाइज़र जाने खतरा रहेगा ) संभव हो तो दूध पिलाने के बाद शिशु को दूसरे कमरे में रखें। यदि शिशु की रिपोर्ट भी धनात्मक होती है तो उसे माँ के साथ ( रूमिंग इन ) कर सकते हैं।

इस दौरान बच्चे पर नज़र रखें। उसका तापमान, सांस की गति, ऑक्सीज़न की मात्रा, हाथ-पैरों में नीलापन, दूध पीने में परेशानी, सुस्त होना आदि लक्षणों पर गौर करें और शंका होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

दुनिया में कहीं भी नवजात शिशुओं के कोविड टीकों पर अभी कोई काम नहीं चल रहा है तो निकट भविष्य में उनके लिए टीके बाज़ार में नहीं उपलब्ध होने वाले। माओं को लगने वाले टीके नवजात शिशुओं में कितना बचाव कर पाएंगे यह अभी देखना होगा।

नवजात शिशुओं में एक और बीमारी पर नज़र रखनी होगी जिसके बारे में अभी ज्यादा ज्ञान नहीं है, वह है MIS-N ( Multisystem Inflammatory Syndrome Of Neonates ) यह बीमारी बड़े बच्चों में देखी जा रही है और कई मामलों में जानलेवा भी होती है। इसके बारे में ज्यादा विस्तार से आगे जानेंगे। अभी इतना समझना काफी है कि नवजात शिशु, जिसकी माँ या वह खुद कोविड पॉज़िटिव हैं उसे अगले 2 से 6 हफ्तों में फिर से यह बीमारी दूसरे रूप में उभर सकती है जिसका मुख्य लक्षण बुखार है। शिशुओं में इसके लक्षण बड़े बच्चों से भिन्न हो सकते हैं।

नवजात शिशुओं को बचाने के लिए अभी हमारे पास उनकी माओं और स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के अलावा फिलहाल कोई हथियार नहीं है। अपने बच्चों को कोविड से सुरक्षित करने के लिए गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माओं को आगे बढ़कर वैक्सीन लगवानी चाहिए।

तब तक खुद को और अपने बच्चे को बचाने के वही तरीके -

भीड़ में न जाएँ
मास्क लगाएँ।

- डॉ प्रदीप कुमार शुक्ल

#कोरोना_में_दुनिया

(सआभार)

Address

Bahraich

Telephone

+918795725555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Arvind Shukla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category