26/07/2024
*आज के दिन 26 जुलाई को 1902 में कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज ने पिछड़े वर्ग (एससी, एसटी व ओबीसी) के लिए अधिकृत रूप से आदेश जारी कर आरक्षण की व्यवस्था अपने शासन में की थी,इसलिए शाहू जी महाराज को आरक्षण का जनक कहा जाता है। यह व्यवस्था शाहू जी महाराज ने शैक्षिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से की थी। आज देश में प्रत्येक जाति वर्ग के लोगों को आरक्षण मिल रहा है फिर भी संकीर्ण मानसिकता व दूषित सोच रखने वाले लोग आज भी लाभ लेने के बाद भी आरक्षण का विरोध करते हैं। यह वह लोग हैं जो देश में गरीबों को गरीब और अमीर को अमीर बनना चाहते हैं यानी देश में पूंजीवाद स्थापित करना चाहते हैं। जो मानवतावादी लोग हैं वह देश के शैक्षिक सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को विशेष अवसर देकर मजबूत कर संपूर्ण देश के लोगों को मजबूत करना चाहते हैं, जिससे भारत देश विश्व गुरु वन सके।
*यदि हम सच्चे राष्ट्रवादी हैं तो आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि यदि कोई व्यवस्था इस देश के कमजोर लोगों को विशेष अवसर देकर मजबूत बनाने के लिए की गई है तो उसका हमें विरोध ना कर सपोर्ट करना है।