AYUSH Health & Wellness Center, Padriganj - Balaghat M.P.

AYUSH Health & Wellness Center, Padriganj - Balaghat M.P. Center for Classical Ayurvedic Treatment. AYUSH TREATMENT available here

*महाविद्यालय में प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत कैंप का आयोजन* केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये देश का प्रकृत...
24/12/2024

*महाविद्यालय में प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत कैंप का आयोजन*
केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता जिला बालाघाट में आयुष विभाग जिला बालाघाट द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पाद्रीगंज के द्वारा स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के प्रकृति परीक्षण के लिए कैम्प आयोजित किया गया। संस्था के चिकित्सकों ने सभी का प्रकृति परीक्षण कर उन्हें आहार-विहार के बारे में समझाया और चिकित्सा परामर्श दिया।

अभियान के बारे में जानकारी-
उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय द्वारा नेशनल कमिशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसन के साथ 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर, 2024 तक देश का प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को उनकी प्रकृति (शारीरिक संरचना) के बारे में समझाते हुए स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करना है।

डाइट एवं जीवनशैली की रिपोर्ट एप पर तत्काल उपलब्ध-
अभियान के तहत लाभार्थी व्यक्ति से प्रकृति परीक्षण एप मोबाइल में डाउनलोड करवाया जाता है। लाभार्थी से उसके शरीर और जीवनशैली सम्बंधित 22 सवाल आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा पूछे जाते हैं। उसके जवाबों के आधार पर उसकी प्रकृति का निर्धारण होता है। इसके साथ ही लाभार्थी को उसकी प्रकृति के अनुकूल व्यक्तिगत डाइट प्लान, जीवनशैली सम्बंधी सुझाव एप पर प्राप्त होते हैं। लाभार्थी को उसकी प्रकृति का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होता है। डॉ. मिलिंद चौधरी (जिला आयुष अधिकारी बालाघाट) के मार्गदर्शन में शिविर के दौरान डॉ. सत्येंद्र विश्वकर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. दीपिका झरिया (सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी), कृष्ण कुमार दमाहे एवं कामेश्वरि टेंभरे की टीम ने प्रकृति परीक्षण किया।
उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डुलेश्वरी टेम्भरे की अध्यक्षता में प्राचार्य डॉक्टर सुनीता वैद्य के निर्देशानुसार किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री सुंदरलाल बिसेन, डॉक्टर चंद्रशेखर कटरे, डॉक्टर ढालसिंह गौतम, डॉ राजीव बघेल, डॉ यादवेंद्र पटेल, श्रीमती तुलसी झरिया, श्री यशवंत बिसेन उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस गतिविधि.. मीडिया कवरेज
26/10/2024

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस गतिविधि.. मीडिया कवरेज

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम परसंचालनालय भोपाल के आदेश के परिप...
25/10/2024

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम पर
संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 25/10/2024 को थीम *Ayurved and workplace wellness (आयुर्वेद और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कल्याण)* के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पाद्रिगंज, घुनाड़ी एवं चरेगांव जिला बालाघाट (म.प्र.) के द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता जिला बालाघाट में कार्यस्थल पर स्वास्थ्य समस्या एवं स्वास्थ्य संबंधी आयुर्वेद नवाचार कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें डॉ. सत्येंद्र विश्वकर्मा (AMO) द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की अवधारणा, आयुर्वेद अनुसार दिनचर्या ऋतुचर्या आहार का महत्व, डॉ. मनीषा मरकाम (AMO) द्वारा स्त्री रोग व महिला स्वास्थ्य, डॉ दीपिका झरिया (CAMO )द्वारा आयुष क्योर ऐप का डेमो एवम् डॉ रंजीत धुर्वे (CAMO) द्वारा आयुर्वेद मर्म चिकित्सा का डेमो समस्त स्टॉफ और विद्यार्थियों को दी गई। योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को सामूहिक योगाभ्यास प्राणायाम करवाया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय स्टॉफ व पाद्रिगंज, घुनाड़ी एवं चरेगांव के समस्त स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम परसंचालनालय भोपाल के आदेश के परिप...
24/10/2024

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम पर
संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 24/10/2024 को थीम *Ayurved For Wellness At School (विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद)* पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), घुंनाड़ी जिला बालाघाट (म.प्र.)के द्वारा शासकीय हाईस्कूल घुनाड़ी में जागरूकता शिविर व व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे सद्वृत, आचार रसायन, आहार विहार , शारीरिक आचार रसायन, आवश्यक योगासन,दिनचर्या, शरद ऋतुचर्या के माध्यम से बच्चो मे स्वस्थ्य जीवनशैली विकसित करना, आयुष क्योर ऐप का डेमो आदि के बारे में जानकारी दी गई।जागरूकता व्याख्यान शिविर के सफल आयोजन में डॉ. सत्येंद्र विश्वकर्मा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष घुनाड़ी समस्त स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम परसंचालनालय भोपाल के आदेश के परिप...
24/10/2024

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम पर
संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 24/10/2024 को थीम *Ayurved For Wellness At School (विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य के लिएआयुर्वेद)* पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), पादरीगंज जिला बालाघाट (म.प्र.)के द्वारा चांगोंटोला स्थित निजी विद्यालय में जागरूकता शिविर व व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे सद्वृत, आचार रसायन, आहार विहार , शारीरिक आचार रसायन, आवश्यक योगासन,दिनचर्या, शरद ऋतुचर्या के माध्यम से बच्चो मे स्वस्थ्य जीवनशैली विकसित करना, आयुष क्योर ऐप का डेमो आदि के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. दीपिका झरिया एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम परसंचालनालय भोपाल के आदेश के परिप...
23/10/2024

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम पर
संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 22/10/2024 को थीम *Ayurved and workplace wellness (आयुर्वेद और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कल्याण)* के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पादरीगंज,जिला बालाघाट (म.प्र.) के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पाटादेह में कार्यस्थल पर स्वास्थ्य समस्या एवं स्वास्थ्य संबंधी आयुर्वेद नवाचार गतिविधि की गई तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के सिद्धांत एवं योग प्राणायाम ध्यान के विषय में उपस्थितजनों को जानकारी दी गई। जिसमें डॉ. सत्येंद्र विश्वकर्मा (AMO) एवम् स्टॉफ उपस्थित रहे।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम परसंचालनालय भोपाल के आदेश के परिप...
19/10/2024

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार* थीम पर
संचालनालय भोपाल के आदेश के परिपालन में एवं कलेक्टर महोदय श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मिलिंद चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 18/10/2024 को थीम *Ayurved and women health आयुर्वेद एवं महिला स्वास्थ्य* पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पाद्रिगंज जिला बालाघाट (म.प्र.)के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम ग्वारीटोला (सोनखार) में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं से संबंधित विभिन्न अवस्थाओं जैसे गर्भावस्था,सूतिकावस्था, रजोनिवृत्ति में उत्पन्न समस्याओं के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। साथ ही आहार विहार ,आवश्यक योगासन,दिनचर्या, शरद ऋतुचर्या ,रसोईघर में उपलब्ध औषधियां मसालों का सामान्य रोगों में उपयोग,औषधीय पौधों की जानकारी एवं प्रयोग आदि के बारे में बताया गया। एवं व्याधिग्रस्त महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां प्रदान की गईं। शिविर के सफल आयोजन में डॉ.सत्येंद्र विश्वकर्मा एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

04/02/2023

#संत_रविदास_जयंती तथा #विकास_यात्रा_MP शुभारंभ के अवसर पर विकाखण्ड स्तरीय #आयुष_मेला का आयोजन

श्रीमान रामकिशोर "नानो" कावरे जी, माननीय राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश शासन व श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, आयुक्त, संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार संत रविदास जी जयंती तथा विकास यात्रा शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि अंतर्गत जिले के 10 विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर #आयुष_मेला का आयोजन दिनांक 05.02.2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है ।
#आयुष_मेला के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है । मेले में विभाग अंतर्गत जिले में संचालित योजनाओं / गतिविधियों (देवारण्य योजना, कुपोषण निवारण कार्यक्रम, आयुष ग्राम आयुष क्योर एप्प, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर) की जानकारी एवं विभागीय चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति से सभी प्रकार की बिमारियों, जटिल रोंगों के मरीजों जैसे- वात रोग, संधिवात, गाठियावात, रक्ताल्पता, चर्म रोग, पेट के रोग, पुरुष संबंधी रोग (धातुक्षय, दुर्बलता), महिलाओं संबंधी रोग (श्वेत प्रदर, रक्तप्रदर, स्त्रीरोग) एवं असंचारी रोग (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पाइल्स) आदि समस्त सार्वदैहिक रोगों का उपचार कर नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श व औषधि वितरण, योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास एवं देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा ।
ब्लॉक स्तर पर #आयुष_मेला निम्न स्थान पर आयोजित किया जा रहा है :-
#बालाघाट_ब्लॉक - आखर मैदान, कोसमी
#परसवाड़ा_ब्लॉक - ग्राम कुरूमखारी
#खैरलांजी_ब्लॉक - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर खैरलांजी
#लांजी_ब्लॉक - ग्राम थानेगांव
#लालबर्रा_ब्लॉक - ग्राम बोरी
#बैहर_ब्लॉक - ग्राम पाथरी
#कटंगी_ब्लॉक - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर कटंगी
#वारासिवनी_ब्लॉक - सिविल क्लब मैदान परिसर वारासिवनी
#बिरसा_ब्लॉक - ग्राम रघोली
#किरनापुर_ब्लॉक- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर किरनापुर
जन सामान्य से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में #आयुष_मेला में उपस्थित होकर स्वास्थ लाभ लेवें ।

23/12/2022

#सुशासन_दिवस_पर_जिला_स्तरीय_आयुष_मेला_का_आयोजन :- #कोसमी_बालाघाट

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि से सुशासन दिवस के उपल्क्ष्य में माननीय राज्यमंत्री जी आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में “आयुष मेला” का आयोजन दिनांक 25.12.2022 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से ग्राम कोसमी (बालाघाट) में किया जा रहा है ।

“आयुष मेला” में आयुष विभाग अंतर्गत जिले में संचालित योजनाओं / गतिविधियों की प्रदर्शिनी एवं आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा सभी प्रकार की बिमारियों, जटिल रोंगों के मरीजों जैसे- वातरोग, संधिवात, आमवात, सायटिका, स्पेंडोलाईटिस, कमर दर्द, घुटनों का दर्द आदि वात संबंधित रोग, मधुमेह (शुगर), उच्चरक्तचाप (बी.पी.), रक्ताल्पता (खून की कमी), अर्श (पाईल्स), भगंदर, जीर्ण ज्वर, त्वचा रोग, बाल रोग, स्त्री से संबंधित समस्त रोग, पेट संबंधित रोग, कुपोषण, आदि समस्त सार्वदैहिक रोगों का उपचार कर नि:शुल्क औषधि वितरण, बच्चों के लिये स्वर्ण प्राशन तथा सुपुष्टि चूर्ण क्षीर पाक का वितरण, देवारण्य योजनांतर्गत औषधि पौधे वितरण, त्रिकटू काढ़ा वितरण किया जावेगा ।
जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्राम के समस्त आमजनों से अपील की जाती है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर “आयुष मेला” स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवें ।

09/12/2022
आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय सह आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पाद्रीगंज द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क आयु...
23/11/2022

आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय सह आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पाद्रीगंज द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
स्थान: ग्राम- ग्वारीटोला (सोनखार) जिला बालाघाट (म.प्र.)
Office of the District Ayush Officer Balaghat

आज दिनांक 22/10/2022 को माननीय राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन का ग्राम पाद्रीगंज में शासकीय आयुर्वेद औ...
22/10/2022

आज दिनांक 22/10/2022 को माननीय राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन का ग्राम पाद्रीगंज में शासकीय आयुर्वेद औषधालय, पाद्रीगंज के स्टाफ द्वारा औषधीय पौधे से स्वागत किया गया।

Address

Village Padriganj
Balaghat
481551

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4pm
Wednesday 9am - 4pm
Thursday 9am - 4pm
Friday 9am - 4pm
Saturday 9am - 4pm

Telephone

+919893578288

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AYUSH Health & Wellness Center, Padriganj - Balaghat M.P. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share