City Hospital

City Hospital THE OLDEST HOSPITAL OF BALLIA
SERVING SINCE 1992

02/08/2025
शुक्रवार को शहर से सटे सनबीम स्कूल मे आयोजित दैनिक जागरण शिरोमणि सम्मान कार्यक्रम मे  चिकित्सा एव सर्जरी के क्षेत्र मे स...
02/08/2025

शुक्रवार को शहर से सटे सनबीम स्कूल मे आयोजित दैनिक जागरण शिरोमणि सम्मान कार्यक्रम मे चिकित्सा एव सर्जरी के क्षेत्र मे सराहनीय एव उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्टर ए के गुप्ता सर्जन सिटी हॉस्पिटल बलिया को उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह एव भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा के द्वारा सम्मान पत्र एव स्मृति चिन्ह द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया
डॉक्टर ए के गुप्ता विगत 33 वर्षो से चिकित्सा एव सर्जरी के क्षेत्र मे हजारो मरीजो का सफलतापूर्वक इलाज एव आपरेशन कर चुके है
प्रदेश मे डॉक्टर ए के गुप्ता को दूरबीन विधि द्वारा सर्वाधिक आपरेशन मे कई बार सम्मानित किया जा चुका है
डॉक्टर ए के गुप्ता ने सम्मान मिलने पर अपने परिवार और नर्सिग होम के स्टाफो का शुक्रिया एव आभार प्रगट किया डॉक्टर ए के गुप्ता ने कहा की सिटी हॉस्पिटल आगे भी अपनी गुणवत्तापूर्ण सर्जिकल सेवा को आम लोगो तक पहुंचाता रहेगा एस पी सिटी हॉस्पिटल विश्वास एव सहयोग के लिए जनपद वासियो का आभार एव अभिनन्दन करता है।

10/07/2025

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा:
गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:।

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है।

शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन!

08/07/2025
05/07/2025

I got over 400 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

03/07/2025


आयुष्मान कार्ड = ₹5 लाख का कैश? ❌
आयुष्मान कार्ड = ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज, निजी और सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में ✅

पात्रता जाँचने के लिये आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&hl=hi

नेशनल डॉक्टर डे समारोह।1 जुलाई मंगलवार को राष्ट्रीय  चिकित्सक दिवस 2025 बहुत  ही शानदार एव यादगार ढंग से मनाया गया जिसमे...
02/07/2025

नेशनल डॉक्टर डे समारोह।
1 जुलाई मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 बहुत ही शानदार एव यादगार ढंग से मनाया
गया जिसमे समस्त स्टाफगण विशेष रूप से महिला स्टाफो का योगदान काफी सराहनीय रहा। आप लोग की मेहनत,स्नेह और सहयोग ने इस दिन हम लोगो के लिए बहुत ही खास बना दिया आप लोगो की शुभकामनाये सजावट एव आत्मीपता ने हमारे दिल को छू लिया। हम डॉक्टर तो है लेकिन हमारी ताकत आप जैसे समर्पित और भावनाशील सहयोगी है जो हमेशा हर दिन बिना थके साथ मे खडे रहते है आप सभी ने जो टीम वर्क और प्यार दिखाया वह हमारे लिए एक परिवार जैसा एहसास हुआ।हम आभारी है आप के। आप सभी को बहुत - बहुत धन्यवाद। डॉक्टर ए के गुप्ता।
डॉक्टर शिल्पा गुप्ता।
💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🌹

एस पी सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने निकाला 20 किलो का ट्यूमर बलिया :  सर्जरी के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपना लोहा मन...
23/06/2025

एस पी सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने निकाला 20 किलो का ट्यूमर
बलिया : सर्जरी के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपना लोहा मनवाने वाले एसपी सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. ए. के. गुप्ता ने लखनऊ से लौट चुकी मरीज का 20 किलो का ट्यूमर पेट से बाहर निकाल कर अपने सफलतम ऑपरेशनों में एक और कामयाबी जोड़ लिया है। जिसकी चाहूंओर चर्चा है।
बता दें कि बलिया में क्रिटिकल सर्जरी से अपने मरीज को बचाना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में चिकित्सकों से लोगों का भरोसा भी उठने लगा था। तभी एक महिला मरीज के पेट में बने बड़े ट्यूमर को निकालना कम चुनौती नहीं था। फिर भी एसपी सिटी के चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता ने यह ऑपरेशन कर सफलता हासिल कर लिया। एक महिला विगत कई महीनो से अपने ट्यूमर के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही थी। उसने बलिया से लेकर लखनऊ तक के कई अस्पतालों का खाक छाना।

उक्त महिला के तीन ऑपरेशन पहले भी हो चुके हैं इसी दौरान उसके पेट में ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा था जिसे कभी-कभी दर्द भी होती रहती थी उसने बलिया से लेकर लखनऊ तक अपना उपचार कराया लेकिन कहीं सफलता न मिलने पर बलिया जाकर एसपी सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एके गुप्ता से परामर्श लेकर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट आने पर परिवार के लोगों ने तो उम्मीद ही छोड़ दिया था। फिर भी चिकित्सक की सलाह पर महिला का ऑपरेशन डॉक्टर ए.के. गुप्ता एवं चिकित्सकीय टीम ने किया महिला के पेट से ऑपरेशन के बाद 15-20 किलो का ट्यूमर देखा गया। जिसे एक बार में निकलना संभव नहीं था। लिहाजा उसे सक्शन मशीन के द्वारा छोटा किया गया। उसके बाद बचे हुए सिस्ट को भी सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। I बातचीत के दौरान डा. ए. के. गुप्ता ने बताया कि बलिया में बड़ी से बड़ी सर्जरी की जा सकती है। बशर्ते कि मरीज के परिजनों का अनावश्यक दबाव न झेलना पड़े। यहां इसी के चलते कोई भी चिकित्सक रिस्क लेना नहीं चाहता। इस केस में मत परिजनों के विश्वास हुआ हौसला से ही सब संभव हो सका है।

Address

Jagdishpur Beside Over Bridge
Ballia
277001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to City Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category