Uzair Ahmad Khan

Uzair Ahmad Khan Please Like And Follow My Page

18/06/2020

ऐसे गद्दारों की वजह से मेरे देश के जवान शहीद हो रहे हैं
मै बस यही कहना चाहता हूं जो खुद गद्दार हों वो हमसे देश भक्ति का सबूत न मांगे
तारीख उठा कर देख लो हमने मरना गवारा किया है लेकिन देश का सौदा कभी नहीं किया

अच्छा मोहरत है इसी साल चले जाएं
लेकर के तम्बू और त्रिपाल चलें जाएं
जिसको तिरंगे की अजमत से प्यार नहीं
वो भारत छोड़कर कर नेपाल चले जाएं

नफरत फैलाने वालों तुम्हारी खैर नहीं हमेशा गद्दारी ही करोगे दलालों जिसमें खाते हो उसी थाली में छेद! अब अगर अरब देशों में ...
22/04/2020

नफरत फैलाने वालों तुम्हारी खैर नहीं हमेशा गद्दारी ही करोगे दलालों जिसमें खाते हो उसी थाली में छेद!
अब अगर अरब देशों में तुमको रहना है तो प्यार बांटना सीखो आरएसएस माइंड को निकालो दिमाग से !
मै प्रधान मंत्री जी से गुजारिश करता हूं अपने देश में भी ऐसे लोगो को कड़ी सजा दी जाए।
सोनू निगम अब तुमको अज़ान से तकलीफ नहीं होती है। अब तो दुबई में चारो तरफ अज़ान की सदा आती होगी।
और तूने अपना अकाउंट क्यों डिलीट कर दिया?
आरती और अज़ान से मिलकर बना है हिंदुस्तान
कभी न होगी बंद अज़ान कभी न होगी बंद अज़ान

सब देश वाले कोरोना से लड़ने के लिए इसे खत्म करने के लिए हॉस्पिटल में अच्छा इंतिजाम और इसका इलाज ढूंढ रहे हैं और हमारे दे...
03/04/2020

सब देश वाले कोरोना से लड़ने के लिए इसे खत्म करने के लिए हॉस्पिटल में अच्छा इंतिजाम और इसका इलाज ढूंढ रहे हैं
और हमारे देश में थाली बजाओ दिया जलाओ मोमबत्ती जलाओ यही सब चल रहा है
नेता जी तुम्हारे इस फैसले की तारीफ सिर्फ अंध भक्ति ही करेंगे
रवीश कुमार जैसा पढ़ा लिखा पत्रकार नहीं

गोदी मीडिया से गुजारिश है कि वो तब्लीगी जमाअत और मरकज निजामुद्दीन को बदनाम न करें क्योंकि ये अल्लाह वाले हैं और वो सुपर ...
31/03/2020

गोदी मीडिया से गुजारिश है कि वो तब्लीगी जमाअत और मरकज निजामुद्दीन को बदनाम न करें क्योंकि ये अल्लाह वाले हैं
और वो सुपर पावर है तुम इनको बदनाम करोगे तो
अल्लाह कोरोना से भी बदतर आजाब मुसल्लत कर देगा
ये ऐसे लोग हैं जिनका पहुंच अर्श तक है
इस से पहले की अमरीका और चीन के जैसा तुम्हारा हाल हो बाज़ आ जाओ अपने घाटियां हरकतों से ।
वो खुदा सब देख रहा है

30/03/2020

आप जिस कौम को NRC और CAA के जरिए देश से निकालना चाहते थे वहीं कौम आज हिंदुस्तान के काम आ रही है
हम जात मजहब नहीं देखते हैं साहब
हम बस इंसान देखते है
और उस नबी के मानने वाले हैं जो अपने दुश्मन की भी मदद करते थे और उनको दुआ देते थे
हिन्दू भाई के मर जाने पर कोई भी उसको चिता देने नहीं आया। तब उसी शहर के मुस्लिम भाई और उसके बेटे ने उसका अंतिम संस्कार किया

Address

Balrampur
BALRAMPUR

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uzair Ahmad Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Uzair Ahmad Khan:

Share