Hope for Cancer Patients - HCP

Hope for Cancer Patients - HCP HOPE FOR CANCER PATIENTS (HCP) is a non-profit organization. We are registered under the Trust Act in 2015.

We are registered under the Trust Registration Act in 2015. HCP’s slogan hinges on 4S: SWACHHTA, SWASTHYA, SAKSHARTA & SWAROJGAR which will be a war cry against CANCER. Our main mission is to take suitable steps towards Prevention against CANCER. We are working in tune with the guidelines of the National Cancer Control Programme of WHO by generating awareness amongst children and adults in the reg

ional languages throughout the country. The aim is to decrease the mortality by targeting 2/3rd of all cancer through primary prevention and early detection. We are also committed towards reducing the mortality in the remaining 1/3rd by improving their quality of life through palliative care.

04/02/2025
04/02/2025
Today is -World Cancer Day The theme for world Cancer Day 2025-2027 is "United by Unique".World Cancer Day is an interna...
04/02/2025

Today is -
World Cancer Day
The theme for world Cancer Day 2025-2027 is "United by Unique".

World Cancer Day is an international day marked on 4 February to raise awareness of cancer and to encourage its prevention, early detection, and treatment.
World Cancer Day is led by the Union for International Cancer Control (UICC) to support the goals of the World Cancer Declaration.
Every year on 4 February World Cancer Day is observed globally and is celebrated by WHO to aware people of the disease Cancer and how to cure it.
This World Cancer Day, we recognise the power of knowledge.
This 4 February, we call on you, whoever and wherever you are, to play your part in creating a cancer-free world.

Please Come forward to poor cancer patients. Your support may bring a smile on their faces.

The HCP team and volunteer spent some time with cancer patients at Kidwai Cancer Hospital, Bangalore. They were surrounded with love and affection.

Thanks to all donors and volunteer.

HCP Team,
Banaglore

Happy Republic Day to all of you 🤗
26/01/2025

Happy Republic Day to all of you 🤗

    Merry Christmas 🎄🎁 to all of you🤗Hope for Cancer Patients Celebrated Christmas in Kidwai Cancer Hospital, Bangalore ...
25/12/2024



Merry Christmas 🎄🎁 to all of you🤗

Hope for Cancer Patients Celebrated Christmas in Kidwai Cancer Hospital, Bangalore with around 300 patients . Our core volunteer Seema Kundaliya has taken the initiative and she has wrapped your warm love through soft blankets and toys to all kids. They were very happy and enjoyed a lot.
Thanks to all Donors. 🙌🙌
HCP Team, Bangalore

For Donation please call on 7259811005/9811763202

Gpay 7259811005

Hello Friends,Our heartiest thanks to Mrs. Fatima for support of Cyclosporine Injection (100 vials) to little angel Aliy...
07/11/2024

Hello Friends,
Our heartiest thanks to Mrs. Fatima for support of Cyclosporine Injection (100 vials) to little angel Aliya Irshad.

Baby Aliya is a 14 yrs. old cancer patient from Karnataka and was admitted in Kidwai Cancer Hospital, Bangalore. She was diagnosed with Refractory Acute Myeloid Leukemia (Blood Cancer). Her injection was very costly and her father could not avail this expenditure due to his low income. But God has sent someone for Alia and now she has taken the treatment.

Please come forward for needy poor patients.
Donate us -
Name - Hope for cancer patients,
Current Account
Ac no. 50200018554396,
IFSC code - HDFC0000329
Paytm 7259811005
Gpay - 9811763202
will get Tax benefits under 80G

Thanks & regards,
HCP Team, Bangalore

07/11/2024

Accurate, up-to-date, comprehensive cancer information from the U.S. government's principal agency for cancer research.

Today is NATIONAL CANCER AWARENESS DAY  ‘’मैं ऐसा मानती हूं कि कैंसर एक पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है. हम इंसान के...
07/11/2024

Today is NATIONAL CANCER AWARENESS DAY

‘’मैं ऐसा मानती हूं कि कैंसर एक पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है. हम इंसान के ज़िंदा रहने की ताक़त को मार नहीं सकते हैं. हमें इससे बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए और इस उम्मीद को कभी की खत्म नहीं होने देना चाहिए कि हम फिर से स्वस्थ हो सकते हैं. आईये हम सब मिलकर इससे बचने के उपाय करें.’’

सीमा सिंह,
मैनेजिंग ट्रस्टी,
एचसीपी

कैंसर से बचने के 8 उपाय.

1. तंबाकू से परहेज़
तंबाकू का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर के कारणों में पाया गया है—जिनमें फेफड़ों, मुंह, गला, कंठ, पैन्क्रियास, ब्लैडर, सर्विक्स और किडनी शामिल हैं. तंबाकू खाने से मुंह और पैन्क्रियास का कैंसर होने की पूरी संभावना रहती है. तंबाकू से दूर रहने का फैसला कर के---आप कैंसर से बचने का सबसे अहम् फैसला कर सकते हैं और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं.

2. पौष्टिक खाना खाएं
अगर आप अपने खाने का स्वस्थ चुनाव करते हैं, तो इससे भी वे कैंसर का बचाव कर सकते हैं. उन्हें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. खाने में बहुत सारे फल और सब्ज़ियों को शामिल करें. मोटापे से खुद को दूर रखें. हल्का खाना खाएं. अधिक कैलोरी वाला खाना न खाएं, जिसमें रिफाइंड चीनी और मीट में पाया जाने वाला फैट शामिल है. शराब से दूर रहें : शराब पीने से ब्रेस्ट, कोलन, फेफड़ों, किडनी और लिवर का कैंसर होने की संभावना बढ़ती जाती है. ये काफी हद तक शराब की बढ़ती मात्रा के साथ बढ़ता जाता है. प्रोसेस्ड यानी परिष्कृत मीट कम से कम खाएं. इसके नियमित सेवन से कुछ ख़ास तरह के कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

3. अपने बढ़ते वज़न पर कंट्रोल रखें और शारीरिक तौर पर एक्टिव रहें.
युवाओं को हर महीने कम से कम 150 का हल्का एरोबिक एक्टिविटी या 75 मिनट का कठिन एरोबिक फिज़िकल एक्टीविटी ज़रूर करना चाहिए. आप चाहें तो हल्का और कठिन एरोबिक एक्टिविटी मिला कर भी कर सकते हैं. रोज़ाना टहला करें और योगा व ध्यान भी करें.

4. खुद को सूरज की तेज़ रौशनी से बचाएं

स्किन कैंसर एक सामान्य तौर पर एक आम बीमारी मानी जाती है—और इससे बचाव भी सबसे आसान है.
• इसके लिए सबसे ज़रूरी ये है कि दिन के वक्त़ यानि सुबह 10 से लेकर दोपहर 4 बजे तक हमें तेज़ धूप से खुद को बचाकर रखना चाहिए.
• अगर इस समय घर से बाहर जाना भी पड़े तो हमें छांव में रहना चाहिए.
• शरीर के खुले अंगों को कपड़े से ढंककर रखना चाहिए, हल्के-फुल्के और ढीले-ढाले वस्त्र पहनने चाहिए. हमें चमकदार और गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए, जो सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों को ज़्यादा प्रतिबिंबित करते हो, सूती और सादे कपड़ों की तुलना में.
• जब घर से बाहर रहें तो खूब खुलकर बड़ी मात्रा में सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें.
• घर के भीतर टैनिंग वाले बिस्तर और लैंप का इस्तेमाल न करें. वे उतने ही नुकसानदायक होते हैं, जितने की सूरज की रौशनी.

5. ज़रूरी टीके लगवाएं.

कैंसर से बचाव में कई तरह के वायरल इंफेक्शन से बचाव करना भी शामिल है. अपने डॉक्टर से बातकर निम्नलिखित बीमारियों से बचने वाला टीका ज़रूर लगवाएं.
• हेपाटाईटिस बी : हेपाटाईटिस बी टीका कुछ ख़ास तरह के लोगों के लिए बहुत ज़रुरी है, ऐसे लोग जो एक से ज़्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं, वे लोग जिन्हें संभोग करने के दौरान किसी किस्म का इंफेक्शन हुआ है, ऐसे ड्रग एडिक्ट जो सुई के ज़रिए नशा लेते हैं, पुरुषों के साथ संभोग करने वाले पुरुष और वे हेल्थ केयर विभाग के कर्मचारी जो अक्सर संक्रमित खून या शरीर से निकले द्रव्य के संपर्क में आते हैं.

• ह्यूमन पैपिलोमावायरस यानि एचपीवी : HPV यौन क्रिया के दौरान संक्रमित होने वाला वायरस है जो आगे चलकर सर्ववाइकल और अन्य गुप्तांगो से जुड़े कैंसर का कारण बनता है. ये सिर और गर्दन में होने वाले पपड़ीदार कोशिकाओं के कैंसर का भी कारण होता है. HPV का टीका 11 से 12 साल के बच्चों को देने को कहा जाता है. इसका टीका 25-26 साल के युवाओं के लिए भी उपलब्ध है जिन्हें बचपन में ये टीका किन्हीं कारणवश नहीं दिया गया.

6. जोख़िम भरे व्यवहार से बचें :
कैंसर से बचाव का एक कारगर तरीका है जोख़िम भरे व्यवहार से खुद को दूर रखें, जिससे हम किसी तरह के संक्रमण के शिकार न हो, जो आगे चलकर कैंसर का कारण बनता हो. जैसे कि--
• सुरक्षित सेक्स करें : अपने सेक्सुअल पार्टनर की संख्या सीमित रखे, और सेक्स के दौरान कॉन्डोम का इस्तेमाल करें. जितना ज़्यादा आप अपने जीवन में सेक्सुअल पार्टनर बदलेंगे, आपको सेक्स द्वारा संक्रमित बीमारी होने की संभावना बढ़ती जाती है—जिनमें एचआईवी और एचपीवी शामिल है. जिन लोगों को एचआईवी और एड्स होता है उन्हें लिवर, फेफड़ों और गुदा का कैंसर होने की संभावना भी ज़्यादा होती है.
• सुई शेयर न करें : अगर आप ग़लती से भी एक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ सुई शेयर करते हैं तो इससे आपको एचआईवी, हेपाटाईटिस-बी और
• हेपाटाईटिस-सी होने की आशंका रहती है—जो आपके कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है.

7. आनुवांशिक बदलाव और कैंसर.
कैंसर एक आनुवांशिक बीमारी है. ये हमारे शरीर में मौजूद जीन्स यानि वंशानु में आने वाले कुछ बदलावों के कारण होती है, जो हमारी कोशिकाओं को सुचारु बनाते हैं..ख़ासकर वो कैसे बढ़ते और विभाजित होते हैं. इन बदलावों में वो परिवर्तन भी शामिल है जो हमारे डीएनए में होता और बदले में हमारे जीन्स तैयार होते हैं. इसलिए अपने डॉक्टर के पास नियमित रूप से जाएं और उनसे इस मसले पर सलाह लें.

8. नियमित तौर पर चिकित्सीय जांच कराएं
नियमित तौर पर अपने शरीर की जांच खुद करें और कैंसर के बारे में पता लगाएं. इनमें स्किन,कॉलन, सर्विक्स और ब्रेस्ट की जांच शामिल है, जिससे आप काफी शुरुआती दौर में कैंसर का पता लगा सकते हैं, जब इसका इलाज मुमकिन होता है. अपने डॉक्टर से बातकर सबसे अच्छे कैंसर स्क्रीनिंग जांच के बारे में जानकारी लें.

आज और अभी से कैंसर के बचाव की तरफ़ अपना पहला कदम उठाएं और इस ज़िम्मेदारी को अपने हाथों में लें. इसका फायदा आपको ज़िंदगी भर मिलेगा.
इसके बारे में और जानकारी यहां से लें-

Accurate, up-to-date, comprehensive cancer information from the U.S. government's principal agency for cancer research.

Address

Bangalore

Opening Hours

Monday 10am - 3pm
Tuesday 9am - 3pm
Wednesday 10am - 3pm
Thursday 9am - 3pm
Friday 9am - 3pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hope for Cancer Patients - HCP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hope for Cancer Patients - HCP:

Share

Our Story

HOPE FOR CANCER PATIENTS (HCP) is an NGO registered under the Trust Registration Act, founded in 2015. HCP’s slogan hinges on 4S: SWACHHTA, SWASTHYA, SAKSHARTA & SWAROJGAR which will be a war cry against CANCER. Our main mission is to take suitable steps towards Prevention against CANCER. We are working in tune with the guidelines of the National Cancer Control Programme of WHO by generating awareness amongst children and adults in the regional languages throughout the country.

HCP has been in touch with large number of stakeholders in different parts of the country. In about 2 years, HCP got recognition and was given 80 G and 12 A certificates keeping in mind the passionate initiatives that it took in transforming people’s lives . It is spreading by way of its good work in other parts of the country. Like minded people and volunteers have associated with HCP and have been furthering its cause in Bihar, Jharkhand, Karnataka, West Bengal and Delhi. There are a large number of professionals and medical experts who are associated with HCP. There are more than 25,000 people who are direct beneficiaries of HCP by way of getting aware about the disease and learning life skills. The main beneficiaries are slum dwellers, hawkers, shopkeepers, poor kids, students in govt. schools, teachers, maids and other vulnerable women from the lower strata of the society.

HOW?

HCP conducts cancer awareness programs (CAPs) at govt. schools using puppet show, magic show, story telling, drama or game shows & quiz programs. HCP conducts breast cancer awareness and screening tests (mammogram) in villages and slums to detect cancer cases in early stages. HCP has partnered with Eco Femme for “pads for sisters” program to popularise eco-friendly, hygienic ways to manage menstruation for women. HCP has sensitized many young women and girls, young mothers and slum dwellers by distributing free pads and sharing knowledge. HCP is in close touch with CPAA (Cancer Patients Aid Association) in Mumbai and Rotary Club, Lakeside in Bangalore to organise relevant and useful programs. HCP has lent financial and moral support to 27 cancer patients at Vydehi , Kidwai and Narayana hospitals in Bangalore – help still continuing to all these patients.