05/08/2025
*प्रणाम*
▪️ *श्रावणी पूर्णिमा--रक्षाबंधन का महापर्व सानंद पूर्वक संपन्न*
🟣 *शिखा सिंचन,यज्ञोपवीत पूजन एवं धारण( ज्ञान-कर्म), हेमाद्रि संकल्प,( दस स्नान), वेद एवं ऋषि पूजन, रक्षाबंधन और वृक्षारोपण की आधारशिला पर प्रतिष्ठित श्रावणी पर्व--पर्वों की पुण्य परंपरा* के अंतर्गत *संकल्पों का त्यौहार श्रावणी पर्व गायत्री चेतना केंद्र बेंगलुरु में 3 अगस्त 2025* रविवार को बड़े ही *उत्साह, आनंद, हर्षोल्लास, आत्मीयता व सहयोग- सहकार* के साथ मनाया गया।
🔥--कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे यज्ञशाला में *मां गायत्री की वंदना* से हुआ। यज्ञीय कार्यक्रम में *विशेष पर्व पूजन के अंतर्गत वेद पूजन- ऋषि पूजन- ब्रह्मा पूजन- रक्षासूत्र पूजन- वृक्ष पूजन* के साथ यज्ञ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का *संचालन श्रीमती रीता रजक और श्रीमती प्रमिला* ने किया।
📚🪴 *श्रावणी पर्व के विशेष उद्बोधन में श्रीमती रीता रजक ने वेद, ऋषि परंपरा, पर्यावरण संवर्धन, यज्ञोपवीत, हेमाद्रि संकल्प 10 स्नान एंव रक्षाबंधन को की महत्ता* को बताते हुए गुरुदेव के दृष्टिकोण से सभी को अवगत कराया।
▪️ संस्कारों की परंपरा के अंतर्गत *पुंसवन,अन्नप्राशन, विद्यारंभ, और जन्मदिवस संस्कार* संपन्न हुए। *संस्कारों की उपयोगिता और महत्व को बताते हुए श्री अनिल पांडे जी* ने संस्कार संपन्न कराए।
▪️ *गायत्री चेतना केंद्र के प्रतिनिधि एवं कर्नाटक राज्य के समन्वयक आदरणीय श्री शेखर चतुर्वेदी जी* का जन्मदिवस यज्ञीय वातावरण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी परिजनों ने तेरा तुझको अर्पण के भाव से अपनी यज्ञाहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की। *250+के लगभग परिजनों* ने अपनी सहभागिता की।
📿 आगे की श्रृंखला में *परम श्रद्धेया आदरणीय शैल जीजी एवं श्रद्धेय डॉक्टर साहब के द्वारा शांतिकुंज* से सभी परिजनों के लिए *रक्षा सूत्र* भेजे गए। जिसे सभी परिजनों को हमारी *यज्ञाचार्य बहनों--विभा, जयश्री, आर्या, रोशनी एंव सीमा नंदा दीदी* द्वारा सभी की कलाई पर सम्मान के साथ बांधे गए। सभी परिजनों को गुरूसत्ता का आशीर्वाद अनुग्रह पुष्ष वर्षा द्वारा प्रदान किया गया।
▪️ शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इसके पश्चात सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया। यह महाप्रसाद शेखर चतुर्वेदी जी की तरफ से सभी परिजनों के लिए जन्मदिवस के उपलक्ष में दिया गया।
*मनमोहन, प्रपन्ना मंडल, दिलीप प्रजापति, राममिलन, किरण, चुनमुन, गौ भक्त अनिल भैया, सुयश* सभी केंद्र के कार्यकर्ताओं का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*गायत्री परिवार बैंगलुरू कर्नाटक*🙏🙏