Gayatri Pariwar Bangalore

Gayatri Pariwar Bangalore All World Gayatri Pariwar is a world-wide family of people who follow the principles of Gayatri - the Promotion of Scientific Spirituality.

All World Gayatri Pariwar is a world-wide family of people who follow the principles of Gayatri - the symbol of righteous knowledge, pure intelligence & selfless service. AWGP is a large organization devoted to thought transformation movement, dissemination of scientific spirituality, and social and cultural reformation and elevation of the whole world with collective participation of awakened souls. The basic tenets of the mission includes

Rise of divinity in human beings and heavenly atmosphere on earth. Individual, familial and societal refinement
Healthy body, pure mind and civilized society
Atmavat sarvabhooteshu (all living beings are soulkin), Vashudhaiv kutumbkam (Entire earth is our family)
Equal opportunity for progress to all irrespective of caste, creed, color, religion, region, language or sex
The activities of the mission can be broadly divided into the following:

Spiritual Awakening of people by teaching the following three principles in personal lives: Upasana (Contemplating on divine virtues) Sadhana (Practicing self-control for acquiring divine virtues) Aradhana (Using acquired resources for the welfare of the society) Propagation of Gayatri (collective wisdom) and Yagna (cooperative virtuous demeanor). Propagation of Yoga, meditation and methods for alternate healing. Publication and distribution of literature containing constructive thoughts on every aspect of human life written by Pandit Shriram Sharma Acharya. Campaigns to spread the message of New Era to the masses, creative campaigns to invite active cooperation of intelligentsia in the process of new creation and combative campaigns to collectively overcome the obstacles coming in the way of evolution of a new era. Creation of addiction free society and promotion of vegetarianism. Work towards establishing a well balanced, pollution free ecosystem. Harmony, friendship, brotherhood, peace and prosperity of the whole world. Inculcation of family and cultural values in younger generation via Multimedia and other state-of the art technology. Creation of awareness among women and promoting their active participation towards creation of a new world order.

07/10/2025

दीपमहायज्ञ श्रृंखला OGDMY #99
आश्विन शुक्ल पक्ष शरद पूर्णिमा
मंगलवार , 7:00PM IST , 07-November-2025

प्रत्येक एकादशी , अमावस्या और पूर्णिमा को ...
दीपमहायज्ञ...

मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरश्चरण अभियान श्रृंखला

आशीर्वाद ,पंजीकरण और दोष परिमार्जन हेतु गूगल फॉर्म
https://forms.gle/kaGw2n5HdS6mpdNw5

शंका समाधान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/LJm8sPKspUPCOZdsMSSugv?mode=r_c

सब भाव गुरू चरणों में ...

इदं गायत्र्यै इदं न मम

तस्मै श्री गुरुवे नमः
🙏🙏

🔴  *शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान की महापूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ संपन्न**या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिताः**नमस्त...
03/10/2025

🔴 *शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान की महापूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ संपन्न*

*या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिताः*
*नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः*

शारदीय नवरात्रि के महापावन पर्व पर आज *परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा* के दिव्य संरक्षण में गायत्री चेतना केन्द्र बेंगलुरु मे नवरात्रि अनुष्ठान की महापूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ संपन्न हुई। यज्ञीय कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य शक्ति धाराओं की उपस्थिति में प्रज्ञा गीत *मां भगवती परमेश्वरी शरणागतों को प्यार दो* के साथ हुआ। यज्ञीय कार्यक्रम का *संचालन रीता रजक, गायत्री गोयल, अर्पिता कटरे, प्रमिला और जयश्री चौहान* ने वैदिक मंत्रों के साथ बहुत ही सुंदर और सारगर्भित ढंग से किया। *मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की महिमा पर प्रकाश डालते हुए अर्पिता* ने नवरात्रि के महत्व को समझाया। *दशहरा विजयादशमी पर रीता रजक* ने परम पूज्य गुरुदेव के 18 सत्संकल्प को दशहरे से जोड़ते हुए बताया कि किस तरह हमारे अंदर जो रावण बैठा है उसका सर्वनाश करना होगा, रावण अर्थात आसुरी शक्तियां और भगवान राम के जीवन से सद्गुणों को आत्मसात करना होगा तभी हम *विजयादशमी का विजयमाल अपने गले* में पहन पाएंगे। और *रामराज्य अर्थात् परम पूज्य गुरुदेव के संकल्प मानव में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण* में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर पाएंगे।
संस्कारों की परंपरा के अंतर्गत आज गायत्री चेतना केंद्र में यज्ञीय वातावरण में *दीक्षा संस्कार, जन्म दिवस, अन्नप्राशन, पुंसवन संस्कार* संपन्न हुए। *श्री अश्विनी कटरे जी , कमलेश खरे जी ने सभी संस्कारों के महत्व* पर प्रकाश डालते हुए उन्हें संपन्न कराया। यज्ञीय वातावरण में नवदुर्गा के पावन पर्व पर *नवदुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजन अर्चन बहुत ही भावपूर्ण, श्रद्धा भक्ति* के साथ सभी माताओं बहनों और भाइयों ने किया। बहुत ही सुंदर परंपरा हमारे भारतीय संस्कृति की।
*नवरात्रि के पूर्णाहुति* पर्व पर *शांतिकुंज प्रतिनिधि और दक्षिण भारत के समन्वयक आदरणीय नरेंद्र ठाकुर जी* का प्रथम आगमन *दक्षिण भारत बेंगलुरु चेतना केंद्र* में हुआ। उन्होंने सर्वप्रथम *यज्ञ कार्यक्रम* में अपनी भागीदारी की। सभी भाई- बहनों- परिजनों ने तेरा तुझको अर्पण के भाव से यज्ञ भगवान को अपने आहुति समर्पित की और सभी ने अपने अनुष्ठान की पूर्णाहुति संपन्न की। शांति पाठ के साथ यज्ञीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

▪️इसके पश्चात द्वितीय फ्लोर पर प्रज्ञा गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शोभा राजपुरोहित, गायत्री गोयल और शांतिकुंज के भाइयों द्वारा प्रज्ञा गीत की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात *शांतिकुंज प्रतिनिधि नरेंद्र ठाकुर जी, बेंगलुरु चेतना केंद्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री हरिशंकर राजपुरोहित जी, कर्नाटक राज्य के समन्वयक शेखर चतुर्वेदी जी एवं सभी वरिष्ठ परिजनों* ने वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्जवलन का क्रम संपन्न किया। आदरणीय नरेन्द्र ठाकुर जी का अभिनंदन आदरणीय हरि शंकर राजपुरोहित जी के द्वारा तिलक लगाकर तिलक एवं दुपट्टे से किया गया। डॉ श्री अमिताभ सराफ जी एवं ने भी नरेंद्र ठाकुर जी का अभिनंदन किया। श्री संग्राम सिंह जी, एनकेपी सिंह जी ने शांतिकुंज के संगीत के भाईयों का एंव श्रीमती शोभा राजपुरोहित जी का स्वागत रीता रजक ने किया।
▪️ आदरणीय नरेंद्र ठाकुर जी ने शांतिकुंज से गुरु सत्ता, श्रद्धेया डॉक्टर साहब- जीजी एवं चिन्मय भैया का आशीर्वाद सभी को प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन का शुभारंभ किया। चलो गुरुदेव के सपने सजाने की शपथ ले ले के ब्रह्म वाक्य से करते हुए दक्षिण भारत के प्रत्येक व्यक्ति के निर्माण और कल्याण की कामना के साथ गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की लघु साधना एंव युग निर्माण सत्संकल्प के 18 सूत्रों का पठन सभी से कराया। अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी का कर्त्तव्य है कि दक्षिण भारत की धरती पर ज्ञान यज्ञ की लाल मशाल के प्रकाश से कोई भी वंचित न रह पाए- इस संकल्प के साथ कर्नाटक राज्य के सभी गांव तक गुरुदेव के विचारों को पहुंचाने का आश्वासन दिया। एवं दक्षिण भारत की धरती पर प्रथम शुभागमन पर आदरणीय ठाकुर जी ने अपनी खुशी एवं सुखद अनुभूति को जाहिर किया। इसके बाद राजपुरोहित समाज के उन सभी परिजनों का तिलक लगाकर सम्मान किया, जिन्होंने अपने समय और अंश का सदुपयोग गुरु कार्यों में करने का संकल्प लिया। अंत में चेतना केंद्र की गतिविधियों को केंद्र एवं केंद्र के बाहर संचालित करने वाले चेतना केंद्र के मुख्य प्रतिनिधि अश्विनी कटरे जी का जन्म दिवस मनाया गया। अंत में सभी ने दिव्य ज्योति कलश का पूजन कर अपनी पुष्पांजलि समर्पित करते हुए गुरु कार्यों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। डॉ अमिताभ सराफ जी ने आभार व्यक्त किया एंव शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

*सभी पर गुरु कृपा सतत रूप से बनी रहे यही भाव गुरु चरणों में*

*गायत्री परिवार बेंगलुरु कर्नाटक*🙏🙏

03/10/2025

दीपमहायज्ञ श्रृंखला OGDMY #98
आश्विन शुक्ल पक्ष पापांकुशा एकादशी
शुक्रवार , 7:00PM IST , 03-October-2025

प्रत्येक एकादशी , अमावस्या और पूर्णिमा को ...
दीपमहायज्ञ...

मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरश्चरण अभियान श्रृंखला

आशीर्वाद ,पंजीकरण और दोष परिमार्जन हेतु गूगल फॉर्म
https://forms.gle/kaGw2n5HdS6mpdNw5

शंका समाधान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/LJm8sPKspUPCOZdsMSSugv?mode=r_c

सब भाव गुरू चरणों में ...

इदं गायत्र्यै इदं न मम

तस्मै श्री गुरुवे नमः
🙏🙏🙏

दीपमहायज्ञ श्रृंखला OGDMY*  #98 आश्विन शुक्ल पक्ष *पापांकुशा एकादशीशुक्रवार , 7:00PM IST , 03-October-2025प्रत्येक एकादश...
02/10/2025

दीपमहायज्ञ श्रृंखला OGDMY* #98
आश्विन शुक्ल पक्ष *पापांकुशा एकादशी
शुक्रवार , 7:00PM IST , 03-October-2025

प्रत्येक एकादशी , अमावस्या और पूर्णिमा को ...
दीपमहायज्ञ...

जुड़ने के लिये ज़ूम लिंक'
https://us06web.zoom.us/j/81986052167?pwd=hAF0DQwaMhVG1p62RUQXgok98E7TVD.1

Meeting ID : 819 8605 2167
Passcode : gurudev

मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरश्चरण अभियान श्रृंखला

आशीर्वाद ,पंजीकरण और दोष परिमार्जन हेतु गूगल फॉर्म
https://forms.gle/kaGw2n5HdS6mpdNw5

शंका समाधान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/LJm8sPKspUPCOZdsMSSugv?mode=r_c

सब भाव गुरू चरणों में ...

इदं गायत्र्यै इदं न मम

तस्मै श्री गुरुवे नमः
🙏🙏🙏

fans

28/09/2025

ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ श्रृंखला (OGMY) # २८१
शान्तिकुञ्ज-तीर्थक्षेत्रात् दिव्यप्रसारणम्
सिद्धार्थी-संवत्सरे 2082
अश्विन शुक्ल पक्ष षष्टी, पुण्य-रविवासरे
सप्ताहे सप्ताहे श्रद्धया आयोजनम्
प्रातः नववादने 9:00AM

⏩रविवार ,अश्विन शुक्ल पक्ष षष्टी , सिद्धार्थी संवत्सर 2082

राष्ट्र हित में ...
ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ श्रृंखला OGMY #281
शान्तिकुंज तीर्थक्षेत्र से
प्रत्येक रविवार
प्रातः 9:00AM IST

कार्यक्रम रूपरेखा:
9:00AM शान्तिकुंज ध्यान
9:15AM महायज्ञ/पूर्णाहुति

26/09/2025

शुक्रवार 7:00PM ...
🔥श्री प्रज्ञापुराण पारायण श्रृंखला # 31
⏰शुक्रवार , संध्या 7:00PM
💥शान्तिकुंज तीर्थक्षेत्र से

मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरश्चरण अभियान श्रृंखला

🟣  *सामूहिक श्राद्ध--तर्पण पितृ मोक्ष अमावस्या का कार्यक्रम संपन्न**भारतीय संस्कृति में पितरपक्ष का अत्यधिक महत्व है, क्...
22/09/2025

🟣 *सामूहिक श्राद्ध--तर्पण पितृ मोक्ष अमावस्या का कार्यक्रम संपन्न*

*भारतीय संस्कृति में पितरपक्ष का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि इसमें जो हमारे पूर्वज शरीर छोड़ने के पश्चात पितृ लोक में निवास करते हैं--उन्हें अपनी श्रद्धा देने के लिए जलांजलि के माध्यम से तर्पण करके अपनी श्रद्धा उन तक पहुंचाई जाती है-- यही महापर्व है अपने पितरों को जलांजलि- भावांजलि एवं श्रद्धांजलि के साथ अपनी श्रद्धा आरोपित करने का*

रविवार 21 सितंबर 2025 को बेंगलुरु चेतना केंद्र में सामूहिक तर्पण का कार्यक्रम पूर्ण विधि- विधान के साथ वैदिक मंत्रों के द्वारा संपन्न हुआ। सूक्ष्म जगत में विराजमान हमारे सभी पूर्वजों को श्रद्धा सुमन समर्पित करने एवं अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए सभी परिजनों ने व्यापक रूप से अपनी सहभागिता पितृ मोक्ष अमावस्या में की। सभी का श्रद्धा- समर्पण- विश्वास और एक सुकून चेहरे पर स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा था। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश खरे जी ने किया। लगभग पहली पारी में 3 घंटों तक पूर्ण विधि विधान से सभी परिजनों ने अपने पूर्वजों को जलांजलि के माध्यम से अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त की। दो पारी में यह संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ लगभग 250+ परिवारों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का दृश्य देखकर तो ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात पितर देवता इस धरती पर उतर आए हैं, और हमारे सभी साधक हमारे पितरों (पूर्वजों) के प्रति अपनी भावांजलि और श्रद्धांजलि जलांजलि के माध्यम से दे रहे थे।

श्रद्धा की अभिव्यक्ति को परम पूज्य गुरुदेव के माध्यम से बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से समझाते हुए कमलेश जी ने सामूहिक तर्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया। और उन्होंने बताया कि पितरों की स्मृति में यदि सेवा और सत्कर्म किया जाए तो यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि कहलाती है। सभी ने बड़े ही मनोयोग से पूर्ण समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

*कार्यक्रम की कुछ झलकियां*

*गायत्री चेतना केंद्र बैंगलुरू कर्नाटक*🙏🙏🙏🙏

🟣 *परम वंदनीय माता जी के जन्मदिवस पर 12 घंटे का अखंड जप पूर्ण समर्पण के साथ संपन्न* *स्नेहसलिला, करुणामयी,  ममतामयी माता...
21/09/2025

🟣 *परम वंदनीय माता जी के जन्मदिवस पर 12 घंटे का अखंड जप पूर्ण समर्पण के साथ संपन्न*


*स्नेहसलिला, करुणामयी, ममतामयी माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मदिवस* पर *गायत्री चेतना केंद्र बैंगलुरू में शनिवार 20 सितम्बर 2025 को 12 घंटे* का अखंड जप का कार्यक्रम पूर्ण समर्पण- श्रद्धा- निष्ठा- विश्वास के साथ साधकों द्वारा संपन्न हुआ। *जप प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर शाम को 6:00 बजे* तक निरंतरता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करता हुआ पूर्ण हुआ। सभी साधकों ने अपने समय का सदुपयोग करते हुए माताजी को अपनी भाव संवेदना- श्रद्धांजलि जप के माध्यम से समर्पित की। जप पूर्ण होने पर दीपयज्ञ के साथ अखंड जप का समापन हुआ।

*कार्यक्रम की कुछ झलकियां*🙏🙏

*गायत्री परिवार बेंगलुरु कर्नाटक*🙏🙏

21/09/2025

दीपमहायज्ञ श्रृंखला OGDMY #97
आश्विन कृष्ण पक्ष महालय अमावस्या
रविवार , 7:00PM IST , 21-Sept-2025

प्रत्येक एकादशी , अमावस्या और पूर्णिमा को ...
दीपमहायज्ञ...

NOTE : जो भी साधक, साधना संकल्प, पूर्णिमा से पूर्णिमा शृंखला संकल्प के साथ संकल्पित नहीं हो पाए हैं, आज दीपमहायज्ञ के समय ले सकते हैं।

21/09/2025

ऑनलाइन श्राद्ध-तर्पण
मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरुश्चरण अभियान श्रृंखला में

परमपूज्य गुरुदेव द्वारा दिये सूत्रों पर

शान्तिकुंज तीर्थक्षेत्र से
सर्व पितृ अमावस्या या महालया अमावस्या, रविवार, 21 सितंबर
11:00AM IST

*श्राद्ध-तर्पण सामग्री :- *

1. पत्तल
2. जौ
3. काले तिल
4. सफ़ेद चावल
5. पीले अक्षत
6. कुश पवित्री
7. जौ या गेहूं आटा (12 गोली बनाना)
8. चन्दन (कुमकुम)
9. पुष्प
10. गोदुग्ध
11. गोदधि
12. शहद
13. यज्ञोपवीत
14. आसनी
15. पञ्चपात्र-अचमानी
16. दीपक, बत्ती, तेल
17. माचिस
18. अगरबत्ती
21. कलश
22. पूजा वेदी
23. तसले (बेसन) 2 नग
आदि।

21/09/2025

ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ श्रृंखला (OGMY) # २८०
शान्तिकुञ्ज-तीर्थक्षेत्रात् दिव्यप्रसारणम्
सिद्धार्थी-संवत्सरे 2082
अश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या , पुण्य-रविवासरे
सप्ताहे सप्ताहे श्रद्धया आयोजनम्
प्रातः नववादने 9:00AM

⏩रविवार ,अश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या , सिद्धार्थी संवत्सर 2082

राष्ट्र हित में ...
ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ श्रृंखला OGMY #280
शान्तिकुंज तीर्थक्षेत्र से
प्रत्येक रविवार
प्रातः 9:00AM IST

19/09/2025

शुक्रवार 7:00PM ...
🔥श्री प्रज्ञापुराण पारायण श्रृंखला # 30
⏰शुक्रवार , संध्या 7:00PM
💥शान्तिकुंज तीर्थक्षेत्र से

मातृशक्ति नवसृजन गायत्री महापुरश्चरण अभियान श्रृंखला

Address

Industrial Begur, 37, Laxmi Layof Road, Garden Layout, Industrial Layout, Begur
Bangalore
560068

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gayatri Pariwar Bangalore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram