28/09/2023
आज हिमालयन सिद्ध अक्षर जी की दिल्ली में श्री Shyam Jaju जी से भेंटवार्ता हुई। योग और आध्यात्मिक विचारों में जाजू जी की भी विशेष रुचि है ।। अक्षर योग केंद्र के विचार साझा करते हुए हमने बताया की किस प्रकार देश दुनिया में योग के माध्यम से जीवन को और स्मृद्ध बना सकते हैं और इस पर हम और क्या क्या कार्य कर सकते हैं। मान्यवर ने इस पवित्र कार्य हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।।