RM Group's

RM Group's This is dedicated for News and Updates for RM Group Services. we are into Healthcare, Business Complex, Medicine and many business.

Be updated for the products ands news about us.

प्रिय विनेश, खेल को अक्सर मानवीय भावना के प्रमाण के रूप में मनाया जाता है। अपने पूरे करियर में, मैंने इस सच्चाई को कई बा...
08/08/2024

प्रिय विनेश, खेल को अक्सर मानवीय भावना के प्रमाण के रूप में मनाया जाता है। अपने पूरे करियर में, मैंने इस सच्चाई को कई बार देखा है, लेकिन आज से अधिक गहराई से इसकी प्रतिध्वनि कभी नहीं हुई। मैं आपके अटूट दृढ़ संकल्प की प्रशंसा में एक राष्ट्र को एकजुट देखता हूं।

आप मैट पर और बाहर दोनों जगह एक सच्चे योद्धा हैं। आपकी यात्रा के माध्यम से, हमें याद दिलाया गया है कि भारी से भारी नुकसान का सामना करने पर भी, अपने भीतर लड़ाई को जारी रखने का क्या मतलब है। आप एक योद्धा की भावना का सार प्रस्तुत करते हैं।

सभी जीतों को पदकों से नहीं मापा जाता। कुछ जीतें उन कहानियों में चमकती हैं जो हम अपने बच्चों के साथ साझा करते हैं। इस देश का हर बच्चा आपके चैंपियन होने के बारे में सीखेगा और जीवन की चुनौतियों का सामना उसी लचीलेपन के साथ करने की आकांक्षा करेगा जो आपने दिखाया है। इसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।

Vinesh Phogat

नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ ए...
01/01/2024

नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy new year 2024 💞🥳
31/12/2023

Happy new year 2024 💞🥳

Marry Christmas 🎁🎄🎄🎁
25/12/2023

Marry Christmas 🎁🎄🎄🎁


19/11/2023

छठी मैया की कृपा से आपके जीवन में हर दुख दूर हो और खुशियों का वास हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! छठ पूजा के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में उन्नति और सफलता के नए द्वार खुलें, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! सूर्य देव की तरह आपका जीवन भी प्रकाश और ऊर्जा से भरा हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

अद्भुत, अतुलनीय एवं अजेय टीम भारत!भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल मुकाबल...
16/11/2023

अद्भुत, अतुलनीय एवं अजेय टीम भारत!
भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है l
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं l समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन।

12/11/2023

माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें, शुभ दीपावली।। भगवान आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। कामना है कि आपको आप सुख-समृद्धि और सफलता मिले।

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास होमां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होशुभ नवर...
23/10/2023

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

शुभ नवरात्रि !!

हमारी उड़ानों में दम है इतना, कि मौत भी सामने आए तो,कहते हैं कि रुक जा जरा,अभी देश के दुश्मन बाकी हैं... मारने के लिएHapp...
08/10/2023

हमारी उड़ानों में दम है इतना,

कि मौत भी सामने आए तो,

कहते हैं कि रुक जा जरा,

अभी देश के दुश्मन बाकी हैं... मारने के लिए

Happy Indian Air Force Day 2023 !!

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्माश्री अरु विश्वकर्मा माहिविज्ञानी कहें अंतर नाही !Happy Vishwakarma Puja 2023 !
17/09/2023

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही !

Happy Vishwakarma Puja 2023 !

हमें आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत की विश्वसनीय लैब रेडक्लिफ लैब आरएम कॉम्प्लेक्स बनवारी नगर वेस्ट ...
12/09/2023

हमें आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत की विश्वसनीय लैब रेडक्लिफ लैब आरएम कॉम्प्लेक्स बनवारी नगर वेस्ट ऑफ लॉ कॉलेज पूर्णिया में खोली गई है। यह प्रयोगशाला का पहला मौका है जहां घरेलू सेवाएं उपलब्ध हैं। इस सुविधा का शुभारम्भ पूर्णिया नगर निगम की माननीय उपमहापौर सुश्री पल्लवई गुप्ता द्वारा किया गया है। वह यह बताते हुए बहुत उत्साहित थीं कि इस तरह की सुविधा से लोगों को फिट रहने और अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ करने में मदद मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्णिया की राजनीति का चर्चित चेहरा श्री. भोला शाह भी वहां मौजूद थे और उन्होंने सुविधा मालिक को अपनी शुभकामनाएं साझा कीं। साथ में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमित रंजन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस तरह की सुविधा केवल लाइन बाजार में थी, लेकिन अब कोई भी इस तरह की लैब के माध्यम से अपने स्वास्थ्य मापदंडों की जांच कर सकता है। आरएम कॉम्प्लेक्स के मालिक श्री अरुण कुमार यादव भी उपस्थित थे और उन्होंने सुविधा के लिए अपनी शुभकामनाएं साझा कीं। साथ ही इस उद्घाटन को खास बनाने के लिए बनवारी नगर और पूर्णिया के कई लोग वहां मौजूद थे.

pallavi gupta Purnea Redcliffe Labs Health ://www.facebook.com/profile.php?id=100088792781493

आप स्वथ्य तो आस पास खुशहाली।आप सभी का इंतजार रहेगा।बहुत खुशी हो रही है आज आप सभी को निमंत्रण देने और बताने में आज एक नए ...
10/09/2023

आप स्वथ्य तो आस पास खुशहाली।

आप सभी का इंतजार रहेगा।
बहुत खुशी हो रही है आज आप सभी को निमंत्रण देने और बताने में आज एक नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ होगा।
मार्केट बन जाने से लोगों को सुविधा मिली, समय का बचत हुआ और सबसे अच्छी बात लोगों को रोज़गार मिला।
लैब भारत का जाना माना नाम है । स्वाथ्य से जुड़ा सभी तरह की जांच कल 10 सितंबर से के मार्केट में उपलब्ध होगी।

आप सभी के शुभकामनाओं का इंतजार रहेगा।

Redcliffe Labs

Address

Banmankhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RM Group's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram