Drkrishnasinghparamedical

Drkrishnasinghparamedical Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Drkrishnasinghparamedical, barbigha, Bar Bigha.

23/10/2022
Prednisolone  dispersible  tablets
10/10/2022

Prednisolone dispersible tablets

आज शिक्षक दिवस हैअपने सभी शिक्षकों और उन सभी जिनसे मैंने कुछ भी सीखा हैउन सभी को नत नत मस्तक होकर भाव समर्पित करता हूं "...
05/09/2022

आज शिक्षक दिवस है
अपने सभी शिक्षकों और उन सभी जिनसे मैंने कुछ भी सीखा है
उन सभी को नत नत मस्तक होकर भाव समर्पित करता हूं
"गुरु बिना हम कुछ नहीं
गुरु बिना हम क्षीण
गुरु मिटाए अज्ञान तमस
गुरु ज्ञान का दीप।।"
कबीरा वे नर अंध हैं, जो गुरु को माने और।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥
मित्र हमारे शिक्षक होते हैं, काश शिक्षक हमारे मित्र होते। हमारे चरित्र का मूल्यांकन हमारे मित्रों को देखकर किया जाता है, काश हमारे शिक्षक हमारे मूल्यांकन का आधार होते। मित्र स्कूल को घर बना देते हैं और शिक्षक घर को स्कूल। मित्र जीवन को परखना सिखाते हैं और शिक्षक परीक्षा को ही जीवन बना देते हैं।
सम्भवतः यही कारण है जो शिक्षण समाप्त होते ही शिक्षकों से हमारा नाता लगभग समाप्त हो जाता है बहुधा हम उन्हें भूल भी जाते हैं, किंतु हमारे सहपाठियों में से कुछ हमारे मित्र बन जाते हैं और जीवन भर उनसे हमारा रिश्ता बना रहता है वे हमें याद रहते हैं।
हमें स्मरण रखना चाहिए- शिक्षा प्रतिकूल को अनुकूल, अमित्र को मित्र बनाने की कला है ना कि मित्र को अमित्र और अनुकूल को प्रतिकूल बनाने का पाठ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं उन शिक्षकों को जो मित्र के जैसे होते हैं व उन मित्रों को जो शिक्षकों की भाँति अगम्य को भी सुगम बना देते हैं!!
शिक्षित व्यक्ति उसे नहीं कहा जाता जो मात्र स्वयं को शिक्षित करे, अपितु उसे कहा जाता है जो स्वयं के साथ-साथ अपने से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित करने के लिए प्रयास करे।
मैं बचपन से शिक्षक की गति, मति और प्रगति का साक्षी रहा हूँ, उन्हीं के जीवन से मुझे यह प्रेरणा मिलती रही कि सफल व्यक्ति उसे नहीं कहा जाता जो कभी गिरे ही नहीं बल्कि उसे कहा जाता है जो गिरने के बाद भी फिर से उठ खड़े होने का हौसला रखता है।व्यक्ति बड़े काम को करने से बड़ा नहीं होता बल्कि जो काम हाथ में है उसे कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने से बड़ा होता है- Size of work नहीं Quality of effort ही हमारी सफलता का मूलमंत्र है ।

01/09/2022

मेरे कॉलेज की सभी स्टूडेंट प्रेटिकल् करते हुए

'चिकित्सा क्षेत्र की एक अहम जरूरत है पैरामेडिकल का क्षेत्र'मेडिकल में बने हैं नए अवसर जिन्हें 10 वीं कक्षा के बाद भी किय...
31/08/2022

'चिकित्सा क्षेत्र की एक अहम जरूरत है पैरामेडिकल का क्षेत्र'
मेडिकल में बने हैं नए अवसर जिन्हें 10 वीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है। जितना तेजी से मेडिकल क्षेत्र का विस्तार हो रहा है, उतनी ही तेजी से देश-दुनिया में पैरामेडिकल स्टाफ की मांग बढ़ रही है। महामारी के बाद इस क्षेत्र में कई नई पहल हुई हैं, जिनसे रोजगार के नए अवसर बने हैं।

चन्दन की खुशबू रेशम का हार,सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,मुबारक हो आप सबको जन्माष्ट...
19/08/2022

चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार

अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते है तो इस क्षेत्र में डॉक्टरी सेवाओं के अलावा ऐसे भी कई पेशा हैं, जिन्हें च...
18/08/2022

अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते है तो इस क्षेत्र में डॉक्टरी सेवाओं के अलावा ऐसे भी कई पेशा हैं, जिन्हें चुनकर आप अपना करियर बना सकते है और जन सेवा के साथ साथ-देश हित में अपनी सेवाएं दे सकते हैं जी हा हम बात कर रहे है पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course) का। पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने वाला विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करता है जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और ट्रॉमा सेवाएं प्रदान करता है। इसके आलावा इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल केयर प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है। अगर आपका रुचि मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का है और आप एक अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे है जो की आपको मेडिकल के क्षेत्र में अच्छी जगह दिला सके तो आपके लिए पैरामेडिकल (Paramedical) एक अच्छा कोर्स रहेगा।

Health/beauty

Address

Barbigha
Bar Bigha
811105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Drkrishnasinghparamedical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram