
18/04/2025
ग्राम सोहनिया जिला सीतापुर निवासी कैलाश के पुत्र ऋषभ उम्र 9 महीने को गंभीर श्वसन संकट की शिकायत के साथ किसी अन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था, उसकी स्थिति बिगड़ गई और आगे के प्रबंधन के लिए लखनऊ रेफर किया गया। वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज गए, लेकिन बेड की कमी के कारण भर्ती नहीं हो सके। फिर वे हमारे अस्पताल आए , 2डी इको एवं अन्य जांचे की गई , जिसमें पेरिकार्डियल इफ्यूजन ( दिल के चारो तरफ पानी जमा होना) पाया गया। 250 मिलीलीटर मवाद निकाला गया और रूढ़िगत उपचार किया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ और ठीक है 😍🤩😍