Dr.Vishnu kumar panchal

Dr.Vishnu kumar panchal heart disease, asthma, diabetes,thyroid management. all chronic disease

Dr.vishnu panchal specialises in ayurved treatment & management of paralysis, kidney disorder, abdominal disorders such as IBS, ulcerative colitis&GERD...
abdominal pain.

29/03/2023

रोज सायँ 5 से 8 बजे
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श
विशेष:-लिवर, किडनी, लाइफ स्टाइल जनित रोग, पेट के रोग
पता:-तहसील कार्यालय के सामने, किशनगंज बाराँ
Online consultancy available
8209250842

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
29/03/2023

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

24/11/2022
25/05/2022

विगत 8 वर्षों से निरन्तर आपकी सेवा में
किशनगंज जिला बाराँ
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श
#जॉइंट पैन मैनेजमेंट(गर्दन दर्द, घुटना दर्द, कमर दर्द,,,आदि)
# त्वचा रोग:- दाद, एक्जिमा, खुजली, आदि
#लिवर रोग, किडनी रोग
आयुर्वेद थेरेपीज:-* ड्राई व हॉट कपिंग ( दर्द से राहत)
*तिल, मस्सों को हटाने के लिए अग्निकर्म
* अभ्यंग :- दर्द से राहत
*जलोका चिकित्सा:- जॉइंट पेन, स्किन डिसऑर्डर
*मर्म चिकित्सा
* कटि बस्ती(कमर दर्द के लिए
*जानू बस्ती:- घुटना दर्द के लिए
*मन्या बस्ती:- सरवाइकल पेन के लिए
For appointment 9414283088
WhatsApp 8209250842

लगातार 9 वर्षो से,,आपके कस्बे किशनगंज में,,,आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श सेवाएंलाभ उठाएं,,,पता:/ तहसील आफिस के सामने , किशन...
20/05/2022

लगातार 9 वर्षो से,,आपके कस्बे किशनगंज में,,,आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श सेवाएं
लाभ उठाएं,,,
पता:/ तहसील आफिस के सामने , किशनगंज जिला बाराँ
परामर्श समय सायँ 5 से 8 बजे

सुविधाएं
1.लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर- डायबिटीज,
2. लिवर& किडनी डिसऑर्डर- फैटी लिवर, गुर्दे व पित्ताशय की पथरी,,,आदि में औषध चिकित्सा परामर्श
3-क्रोनिक डिजीज
4.आयुर्वेद थेरपी
मर्म चिकित्सा
दर्द से राहत:- स्नेहन, कपिंग थेरेपी,
विभिन्न प्रकार की बस्तियां- कटि बस्ती ( कमर दर्द में विशेष उपयोगी) ग्रीवा बस्ती, जानू बस्ती
मनोविकार- शिरो बस्ती, नस्य

5..कील, मस्से ,शरीर से हटाए-विशेष थेरेपी
अपने चेहरे को सुंदर बनाए

ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श :- व्हाट्सएप 8209250842

29/04/2022

#लू लगने से मृत्यु क्यों होती है ?

हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगों की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है ?

↪️ हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है ।

↪️ पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है ।

↪️ पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है । (बंद कर देता है )

↪️ जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है ।

↪️ शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त में उपस्थित प्रोटीन पकने लगता है ।

↪️ स्नायु कड़क होने लगते हैं इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते
हैं ।

↪️ शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

↪️ व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक-एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु हो जाती है ।

↪️ गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए लगातार थोड़ा-2 पानी पीते रहना चाहिए और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर ध्यान देना चाहिए ।

↪️ Equinox phenomenon: इक्विनॉक्स प्रभाव आने वाले दिनों में भारत को प्रभावित करेगा ।

↪️ कृपया 12 से 3 बजे के बीच घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें ।

↪️ तापमान 40 डिग्री के आस पास विचलन की अवस्था मे रहेगा ।

↪️ यह परिवर्तन शरीर मे निर्जलीकरण और सूर्यातप की स्थिति उत्पन्न कर देगा । (ये प्रभाव भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर सूर्य चमकने के कारण पैदा होता है) ।

↪️ कृपया स्वयं को और अपने जानने वालों को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें ।

↪️ किसी भी अवस्था में कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पियें । किडनी की बीमारी वाले प्रति दिन कम से कम 6 से 8 लीटर पानी जरूर लें ।

↪️ जहां तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर रखें । किसी को भी हीट स्ट्रोक हो सकता है ।

↪️ ठंडे पानी से नहाएं । इन दिनों मांस का प्रयोग छोड़ दें या कम से कम करें ।

↪️ फल और सब्जियों को भोजन मे ज्यादा स्थान दें ।

↪️ हीट वेव कोई मजाक नही है। एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है ।

↪️ शयन कक्ष और अन्य कमरों मे 2 आधे पानी से भरे ऊपर से खुले पात्रों को रख कर कमरे की नमी बरकरार रखी जा सकती है । अपने होठों और आँखों को नम रखने का प्रयत्न करें ।
✳️✳️✳️✳️✳️

17/04/2022

हर रविवार
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श
डायबिटीज(मधुमेह)
सुबह 10 से 2 बजे तक
मधुमेह मुक्त किशनगंज

Address

Nirog Ayurved Health Clinic , Kishanganj
Baran
325216

Telephone

+919414283088

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Vishnu kumar panchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Vishnu kumar panchal:

Share

Category