
27/07/2025
🩺 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
📅 दिनांक: 27.07.25
हर रविवार की तरह, आज भी नकटिया में आयोजित ओम शांति चैरिटेबल क्लीनिक के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों की जाँच की गई एवं सभी को 7 दिनों की निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
यह सेवा असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।
🙏 आप सभी से अनुरोध है कि हर रविवार सुबह 9 बजे इस सेवा कार्य में सहभागी बनें और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
स्थान:
ओम शांति चैरिटेबल क्लीनिक, नकटिया
PAC 8th बटालियन गेट के सामने
संपर्क करें - 8171224489