"Wishing you a year of health, wealth, and endless opportunities."
Happy New Year 2025
#prajaycharitabletrust #newyear #newyear2025 #newyearseve #happynewyear2025 #CheersTo2025 #cheerstothenewyear #cheerstoanotheryear #CheersToNewBeginnings #trust #donations #pct #drpulkit #committee #bareilly #bareilly_shareef #BAREILLYNEWS
With light of beautiful diyas and the holy chants, may happiness and prosperity fill your life forever!
Wishing you and your Family very happy and prosperous Diwali!
#prajaycharitabletrust #bareillyfeed #diwali2024 #lakshmidevi #diwalivibes #diwalicelebration #Diwali #diwalispecial
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
💰धनतेरस की शुभकामनाएं💰
#prajaycharitabletrust #bareilly #Dhanteras #dhanterasspecial #Dhanteras2024 #dhanteraswishes #lakshmi #lakshmidevi #LakshmiBlessings #diwali2024 #Diwali #diwalivibes #bareillycity #bareillyfeed #BAREILLYNEWS
इस साल का सबसे बड़ा स्वास्थ्य मेला
11 दिसंबर 2023, दिन सोमवार
समय सुबह 09 बजे से 02 बजे तक
स्थान - ओम शांति चैरिटेबल क्लीनिक, नकटिया, बरेली
सम्पर्क सूत्र :- 8171224489
18-20 सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श, महंगी से महंगी दवाई निःशुल्क, निःशुल्क जाँचें*, निःशुल्क ऑपरेशन*
जी हाँ .. एक बार फिर
पिछले स्वास्थ्य मेले की अपार सफलता के बाद ..
इस बार शहर के 18 मशहूर डॉक्टर देंगे अपनी स्वास्थ्य सेवाएँ बिलकुल निःशुल्क
कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ पुलकित अग्रवाल के पूज्य पिताजी डॉ अजय अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में फिर से आयोजित होने जा रहा है ‘विशाल स्वास्थ्य मेला’ 11 दिसंबर को ओम शांति चैरिटेबल क्लिनिक, नकटिया के प्रांगण में
कोई भी हो रोग, अब मिलेगा आपके पसंदीदा डॉक्टर से निदान ।
वो भी निःशुल्क |
निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क दवाई, निःशुल्क जाँचें*, निःशुल्क ऑपरेशन*
आइये और इस स्व
ख़ुशी मिलती है जब हम किसी की मुस्कुराहट का कारण बन पाते हैं
प्रजय चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सेवाकर्मियों का हृदय से आभार कि वो निरंतर हमारे उद्देश्य "सेवा परमो धर्मः" एवं "स्वास्थ्य का अधिकार" को पूरे उत्साह के साथ निर्वाहित करने में जी-जान से निरंतर हर रविवार जुटे रहते हैं |
इस दिव्यांग बच्चे व उसकी माँ के चेहरे की ख़ुशी ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है |
*प्रजय चैरिटेबल ट्रस्ट* की प्रतिज्ञा, हर नागरिक हो स्वस्थ और खुशाल
इसी उद्देश्य से ओम शान्ति चैरिटेबल क्लिनिक द्वारा हर सप्ताह अनवरत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं | इसके अंतर्गत मरीज़ों का डॉक्टर्स की टीम द्वारा परीक्षण, निशुल्क दवाई वितरण व उपचार किया जा रहा है | इसके अलावा अन्य स्वास्थय सम्बंधित सेवाएं जैसे हर प्रकार की जांचें इत्यादि व विभिन्न प्रकार के अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं |
सेवा स्थल - ओम शान्ति चैरिटेबल क्
जनसेवा परमो धर्म: ।
स्थान: ओम शान्ति चैरिटेबल क्लिनिक, नकटिया, RTO ऑफिस के पास
समय: हर रविवार ९ से १२:३० तक