Rajlata Gut Liver And Neuro Clinic

Rajlata Gut Liver And Neuro Clinic Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajlata Gut Liver And Neuro Clinic, Medical Center, Stadium Road, Bareilly.

29/06/2023

ईद मुबारक

27/04/2022

डिप्रेशन एक बहुत कॉमन मानसिक बीमारी है और पिछले कुछ सालों में डिप्रेशन और एंग्जायटी डिसऑर्डर्स (घबराहट ) छोटे बच्चों में काफी बढे हैं । बच्चे क्यूंकि अपनी भावनाओं को पूर्ण रूप से व्यक्त नहीं कर पाते जिसकी वजह से इसको पहचानने में समय लगता है और इसका असर उनके मानसिक विकास पर पड़ता है। कभी कभी उदास होना,काम में मन न लगना किसी को भी हो सकता है , लेकिन जब बच्चा ज्यादातर उदास रहे /किसी से बात न करना चाहे /काम को ध्यान लगा कर न कर पाए/ अपने दोस्तों के साथ खेलना पसंद न करे , जिसका असर रोजमर्रा के जीवन व पढाई पर भी पड़े तो वो अवसाद या डिप्रेशन की स्तिथि हो सकती है । २०१९ में बंगलुरु के NIMHANS द्वारा किये गए एक शोध में पाया गया की हर ५ में से १ किशोर बच्चा डिप्रेशन से प्रभावित है। बच्चों में डिप्रेशन या एंग्जायटी डिसऑर्डर के लक्षणों में : उदासी , दोस्तों के साथ खेल में मन न लगना , पढ़ाई में ध्यान न लगा पाना , स्कूल जाने से कतराना , निराश होना, हर समय थकान लगना , व्यवहार में बदलाव ( गुस्सा ,चिड़चिड़ापन , रोना ), नींद न आना ,भूख कम होना हो सकते हैं। बच्चों में डिप्रेशन के मुख्य कारण परिवार व स्कूल से जुड़े हो सकते हैं। परिवार से संबंधित कारणों में : एकल परिवार, दोनों अभिभावकों का कामकाजी होना , छोटे भाई या बहन का जन्म होना, अभिभावकों का परस्पर व बच्चों के साथ व्यवहार , परिवार में किसी करीबी की मृत्यु, टीवी /मोबाइल का अत्यधिक उपयोग । स्कूल व शिक्षा से संबंधित कारणों में : पढ़ाई में अच्छा न कर पाना , स्कूली प्रदर्शन से अभिभावकों का संतुष्ट ना होना , स्कूल में साथ के बच्चों व शिक्षक का व्यवहार अच्छा ना होना , कम्पटीशन में अच्छा ना कर पाना , स्कूल में अंग्रेजी बोलने का दबाव।
अगर बच्चों में उपरोक्त लक्षण दिखें तो क्या करें : डिप्रेशन से बच्चे को निकालने के लिए ये जरूरी है की अभिभावक व अध्यापक एक टीम की तरह काम करें। घर पर वातावरण स्वस्थ रखें , प्यार से बात कर कारण जानने की कोशिश करें , किसी काम के लिए जबरदस्ती न करें , स्कूल में अच्छा परफॉर्म न करने बच्चे को परेशान न करें अवसाद के समय में मानसिक स्तिथि अस्थिर रहती है , रिकवर करने के लिए समय दें , पौष्टिक खाना व ताज़े फल और सब्जियां रोज के खाने में शामिल करें। बच्चे के अध्यापक से भी बच्चे की मानसिक स्तिथि की चर्चा करें ,जिससे स्कूल में अध्यापक उनकी मदद कर सकें। टीचर बच्चे से प्यार से बात करें ,काम पूरा या पढाई में ध्यान न लग पाने पर सजा (मानसिक व शारीरिक ) न दें इससे बच्चे का आत्मविश्वास ओर कम हो जाता है और वो स्कूल आने में भी परेशानी करने लगते हैं , स्कूल में काम करने में इन बच्चों को ज्यादा समय दें व इनकी सहायता करें ,क्लास के अन्य बच्चों को भी अवसादग्रस्त बच्चे से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। डॉक्टर से परामर्श लेने व साइकोलॉजिकल कॉउंसलिंग कराने से न झिझकें। बच्चे मानसिक रूप से अत्यधिक कोमल होते हैं डिप्रेशन की स्तिथि में उन्हें प्यार व सपोर्ट दें।
DR SEEMA MAHESHWARI ( CONSULTANT NEUROLOGIST ),RAJLATA GUT,LIVER AND NEURO CLINIC ,STADIUM ROAD, BAREILLY.

11/04/2022

WORLD PARKINSON DAY -11 APRIL 2022.
PARKINSON DISEASE IS A TREATABLE DISEASE OF 60 + AGE GROUP.TREMOR/ BRADYKINESIA/RIGIDITY -DON'T IGNORE THESE SYMPTOMS. MOST OF THE PATIENTS CAN LIVE A INDEPENDENT AND GOOD QUALITY LIFE WITH FEW MEDICINES.

25/03/2022

26 मार्च, मिर्गी जागरूकता दिवस। मिर्गी इलाज से ठीक होने वाली दिमाग की बीमारी है ,हर दौरा दिमाग के अंदर कुछ नुकसान पहुंचाता है , इसे ऊपरी चक्कर मान कर इधर -उधर भटक कर मरीज के स्वस्थ्य की हानि न करें। अपने डॉक्टर से परामर्श व इलाज लें। डॉ सीमा माहेश्वरी (कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट ). राजलता गट ,लिवर एंड न्यूरो क्लिनिक ,स्टेडियम रोड ,बरेली।

23/03/2022

24 मार्च , विश्व ट्यूबरकुलोसिस दिवस। दिमागी TB (TB मेइनिजिटिस) इलाज से पूर्ण रूप से ठीक होने वाली बीमारी है ,इसके लक्षणों को पहचानने में देर न करें व सही समय से इलाज लें।

MAHA SHIVRATRI KI SABHI KO SHUBHKAMNAYEIN.OM NAMAH SHAIVAY.
01/03/2022

MAHA SHIVRATRI KI SABHI KO SHUBHKAMNAYEIN.OM NAMAH SHAIVAY.

16/02/2022

INTERNATIONAL EPILEPSY DAY-2ND SUNDAY OF FEBRUARY

15/02/2022

अन्तर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (14 फरवरी 2022) - मिर्गी दिमाग की एक कॉमन बीमारी है जिसके बारे में अभी भी जागरूकता की कमी है तथा बहुत से मिथक हैं जैसे की ये ऊपरी चक्कर की वजह से होता है , कभी ठीक नहीं होती है आदि। इसकी कुछ सही जानकारी से मरीज अपने दौरे कंट्रोल रखते हुए एक नार्मल जीवनयापन कर सकते है।
मिर्गी या दौरे पड़ना एक दिमाग का रोग (न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ) है जिसमें दिमाग के किसी हिस्से में अनवांछित व अत्यधिक उत्तेजन के कारण मरीज को बार -बार दौरे पड़ते हैं। किसी भी दौरे के दौरान होने वाली शारीरिक गतिविधि से दौरे का प्रकार निर्धारित किया जाता है जो की इलाज के लिए महत्वपूर्ण है।
दौरे के लक्षण: जनसामान्य जानकारी में दौरे में मरीज के हाथ ,पैर ,गर्दन ऐठना ,मुँह से झाग आना , बेहोशी होना होता है किन्तु ये दौरे का केवल एक प्रकार है। दौरे के अन्य लक्षणों में एक हाथ या पैर में कम्पन, गर्दन ऐठना , शरीर में झटका आना, अचानक गिर जाना, कुछ सेकण्ड्स के लिए एक टक देखना, मुँह चलाना हैं। दौरे के कुछ प्रकार जैसे की एब्सेंस सीज़र, मयोक्लोनस में दौरे की अवधी इतनी कम होती है की कई बार उसको पहचानना भी मुश्किल होता है।
मिर्गी के कारण : मिर्गी के मुख्या कारणों में सिर की चोट , दिमाग में संक्रमण ( इन्सेफेलाइटिस/मैनिंजाइटिस ) , दिमाग में गांठ ( ट्यूमर /ट्यूबरक्लोसिस / कीड़े की गांठ ) हैं।
उपचार : मिर्गी के इलाज में मुख्य रूप से एंटी एपिलेप्टिक दवाएं हैं। ज्यादातर मरीजों के दौरे दवा से कंट्रोल रहते हैं। दवा के अलावा कुछ मरीजों में दिमागी सर्जरी की भी आवश्यकता होती है।
उपचार के दौरान सावधानियां : दवाएं निर्धारित मात्रा में निर्धारित समय से लें , डोज़ मिस न करें, उपचार पूरा होने पर अपने आप दवा बंद न करें।
मरीज को दौरा पड़ने पर क्या करें : आसपास भीड़ कम करें , मरीज को सुरक्षित जगह पर बाएं करवट लिटाएं , कपडे ढीले करें, मुँह में कुछ न डालें।
दौरा होने पर अपने न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

14/01/2021

GAS GEYSER SYNDROME YOU CAN AVOID IF YOU KNOW

Gas geyser is used widely because it works faster, and economic in comparision to electric geyser. It uses LPG as fuel to heat water and releases carbon mono oxide (CO) which need to be vented out carefully. It can cause various neurological symptoms if used in a poorly ventilated washroom.
Symptoms depend on the time of exposure. Major symptoms are in the form of headache, dizziness, nausea, memory disturbances, loss of consciousness, seizure like activity. Prolonged exposure may lead to coma.
There are few simple measures by which it can be avoided 1)Geyser should be fitted outside the bathroom,2) Bathroom should be well ventilated.
Stay safe and healthy..

Wish you all a very happy and colorful holi..
09/03/2020

Wish you all a very happy and colorful holi..

Happy independence day and rakshabandhan..
14/08/2019

Happy independence day and rakshabandhan..

13/08/2019

आज मुझे मेरा रखा हुआ चश्मा नहीं मिल रहा , मैंने अलमारी की चाबियां कहाँ रखी मुझे याद नहीं आ रहा ,मैं रोज की तरह पार्क में जा रहा था पर आज मुझे वहां जाने का रास्ता समझ नहीं आ रहा. ये उम्र बढ़ने के साथ लगभग सभी को महसूस होती हैं , किन्तु जब ये परेशानियां इतनी बढ़ जाएं की हमारी दैनिक जीवनचर्या को प्रभावित करने लगें तब इसे बुढ़ापे का लक्षण मान कर नजरअंदांज़ नहीं करें, ये डेमेन्शिआ हो सकता है .
डेमेन्शिआ के अंतर्गत ऐसे रोग आते हैं जिनमे धीरे धीरे यार्दाश्त कम होने लगती है.६५ वर्ष से अधिक की आयु में डेमेन्शिआ का मुख्या कारन अल्ज़हिमेर नामक बीमारी है .इसके शुरुआती लक्षणों में सामन रख कर भूल जाना, नयी बातें याद रखने में परेशानी हैं ,बीमारी की अवधी बढ़ने के साथ रास्ते भूलना , हिसाब रखने में दिक्कत ,लोगों को पहचान न पाना,व्यवहार में बदलाव ,बोलने में परेशानी हैं.
डेमेन्शिआ के अन्य कारन भी हो सकते हैं जैसे फालिज , फ्रोंटो-टेम्पोरल डेमेन्शिआ , थाइरोइड की कमी ,विटामिन की कमी, डिप्रेशन ,शराब का अत्यधिक सेवन .
डेमेन्शिआ न केवल मरीज को बल्कि उसके परिवार को भी प्रभावित करता है. वृद्धावस्था में होने वाले भूलने के लक्षणों को बुढ़ापे का लक्षण मानके नजरअंदाज न करें, बीमारी के शुरुआत में लक्षणों की पहचान कर व् कारन की जांच कर इलाज करने से रोगी के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.

Address

Stadium Road
Bareilly

Opening Hours

Monday 11pm - 3pm
Tuesday 11pm - 3pm
Wednesday 11pm - 3pm
Thursday 11pm - 3pm
Friday 11pm - 3pm
Saturday 11pm - 3pm

Telephone

+918171371979

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajlata Gut Liver And Neuro Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category