Abha Ayurved

Abha Ayurved abha ayurved

Whatsapp Number
+91- 7409494451, 7055601177 www.abhaayurved.com Calling :- 070556 01177
Whatsapp Number :- 7409494451
(4)

आयुर्वेद (आयुः+वेद) इन दो शब्दों के मिलने से बने आयुर्वेद शब्द का अर्थ है ''जीवन विज्ञान''। आयुर्वेद का प्रलेखन वेदों में वर्णित है। आयुर्वेद के ज्ञान को चरक संहिता तथा सुश्रुत संहिता में व्यापक रूप से प्रलेखित किया गया था। आयुर्वेद के अनुसार, धर्म-अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य पूर्वापेक्षित है। आयुर्वेद मानव के शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक और सामाजिक पहलुओं का पूर्ण समाकलन करता है, जो एक दूसरे को प्रभावित करते है।

आयुर्वेद तन, मन और आत्मा के बीच संतुलन बनाकर स्वास्थ्य में सुधार करता है। आयुर्वेद में न केवल उपचार होता है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सिखाता है, जिससे जीवन लंबा और खुशहाल होता है। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी आप तक नहीं आ सकती। लेकिन जब इनका संतुलन बिगड़ता है, तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है और आयुर्वेद में इन्हींक तीनों तत्वों का संतुलन बनाया जाता है। साथ ही आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर बल दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार का रोग न हो। आयुर्वेद में विभिन्नक रोगों के इलाज के लिए हर्बल उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक दवाओं, आहार संशोधन, मालिश और ध्यािन का उपयोग किया जाता है।

प्रकृति हमें जीवन देती है और इस जीवन में जब रोगों का अतिक्रमण होता है तो इसी प्रकृति से औषधियां भी मिलती हैं। दिक्कत यह है कि यह औषधियां हमें विदित नहीं हैं और आसानी से उपलब्ध भी नहीं है। आयुर्वेद की तमाम औषधियां लाइलाज बीमारियों मे बेहद कारगर साबित होती हैं लेकिन ऐसी औषधियां आज के समय मे पेटेंट होकर मंहगी और आम आदमी की पहुंच से दूर हो गईं |

आभा आयुर्वेद की स्थापना के पीछे मकसद है कि शास्त्रों मे वर्णित औषधियों के अलावा देशी घरेलू नुस्खे बहुत कम कीमत में आप तक पहुंचें। आभा आयुर्वेद से संपर्क करने का माध्यम आसान हो, इसके लिए आप हमसे ऑनलाइन जुड़ सकते हैं, हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक विशेषज्ञो का पैनल आपकी समस्या का उचित समाधान बताएगा|

आभा आयुर्वेद से आप SMS, CALL, WHATSAPP, E-MAIL, FACEBOOK, TWITTER, किसी भी माध्यम से विश्व के किसी भी हिस्से से संपर्क (परामर्श) कर सकते हैं। आभा आयुर्वेद का उद्देश्य यह भी है कि आयुर्वेद के नाम पर हो रही ‘ठगी’ से आम आदमी को बचाया जाए। इसलिए हमारा निवेदन है कि किसी भी गारन्टी वाले इलाज को कराने से पहले हमारे विशेषज्ञों से संपर्क जरुर करें। हम चिकित्सा विज्ञान की वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार परामर्श देते हैं और रोगी की सहमति के बाद औषधियां शुरू करते हैं। यदि आप एलोपेथिक या अन्य किसी पद्धति की औषधियां ले रहे हैं तो भी आभा आयुर्वेद की सलाह और औषधियां आपको रोग मुक्त करने मे मदद करेंगी।

आभा आयुर्वेद की कोशिश है कि आप ऐसे विज्ञापनों से बच सकें, जिनकी भ्रामक जानकारियों में फंसकर मेहनत का पैसा बर्बाद होता है। यह याद रखें कि आयुर्वेद की औषधियों के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। आयुर्वेद लाइफ स्टाइल बदलकर चलने की राय देता है और उसके बाद औषधियां निर्धारित करता है।


धमार्थ काम मोक्षाणामारोग्यं मूल मूत्तनम्!
रोगाः तस्यापहन्तारः श्रेयसो जीवितस्य च!!

Address

124, Sanrise Colony Dohra Mod Bhind MJP Ruhelkhand Universty
Bareilly
243006

Telephone

7055601177

Products

Online Treatment & Offline Treatment

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abha Ayurved posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Abha Ayurved:

Share


Other Health & Wellness Websites in Bareilly

Show All