Gangasheel Hospital

Gangasheel Hospital Perhaps the greatest social service that can be rendered by anybody to this country and to mankind is www.youtube.com/wellbeinggangasheel
(223)

अगर आपका बच्चा अक्सर सुस्त रहता है,पढ़ाई में मन नहीं लगता या जल्दी थक जाता है,तो इसे नज़रअंदाज़ न करें।👉 बच्चों में भी थ...
09/01/2026

अगर आपका बच्चा अक्सर सुस्त रहता है,
पढ़ाई में मन नहीं लगता या जल्दी थक जाता है,
तो इसे नज़रअंदाज़ न करें।

👉 बच्चों में भी थायराइड की समस्या हो सकती है।
समय पर जाँच और सही इलाज से बच्चे का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।

आज ही विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार सुविधा! 🩺अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आर्थिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं।गंग...
07/01/2026

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार सुविधा! 🩺

अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आर्थिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं।
गंगाशील हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को निःशुल्क, सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।

अनुभवी डॉक्टरों की टीम, आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ और मरीज-केंद्रित देखभाल के साथ हम आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर हैं।

👉 आयुष्मान कार्ड धारक लाभ उठाने के लिए आज ही संपर्क करें या अस्पताल में पंजीकरण कराएँ।

📍 सी-17, दीन दयाल पुरम, बरेली (उ.प्र.)
📞 8273254444 | 8273914444


जब हर सेकंड की कीमत हो, तब गंगाशील हॉस्पिटल हमेशा आपके साथ तैयार है !क्रिटिकल ट्रॉमा केयर, इंटेंसिव मेडिकल ट्रीटमेंट और ...
05/01/2026

जब हर सेकंड की कीमत हो, तब गंगाशील हॉस्पिटल हमेशा आपके साथ तैयार है !

क्रिटिकल ट्रॉमा केयर, इंटेंसिव मेडिकल ट्रीटमेंट और 24×7 इमरजेंसी सेवाएं आपके भरोसे और सुरक्षा के लिए। 🚑

स्वास्थ्य आपका, जिम्मेदारी हमारी।


We’re proud to announce that 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 is now empanelled with 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐏𝐥𝐚𝐧 (𝐓𝐏𝐀) 𝐋𝐢𝐦𝐢𝐭𝐞𝐝 🎉This step stre...
03/01/2026

We’re proud to announce that 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 is now empanelled with 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐏𝐥𝐚𝐧 (𝐓𝐏𝐀) 𝐋𝐢𝐦𝐢𝐭𝐞𝐝 🎉

This step strengthens our commitment to providing
💠 Hassle-free cashless treatment
💠 Quality healthcare with compassion
💠 Seamless insurance support

Becasue Gangasheel Hospital enusres compassionate, reliable care because every patient deserves comfort, trust, and peace of mind.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏स्व. डॉ. श्याम बिहारी लाल जी, माननीय विधायक फरीदपुर के असामयिक निधन से समाज, क्षेत्र एवं जनसेवा जग...
02/01/2026

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

स्व. डॉ. श्याम बिहारी लाल जी, माननीय विधायक फरीदपुर के असामयिक निधन से समाज, क्षेत्र एवं जनसेवा जगत को गहरा आघात पहुँचा है। उनका सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और जनकल्याण के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस दुःखद घड़ी में गंगाशील परिवार दिवंगत आत्मा को नमन करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति 🙏

01/01/2026

𝑯𝒂𝒑𝒑𝒚 𝑵𝒆𝒘 𝒀𝒆𝒂𝒓 𝑬𝒗𝒆𝒓𝒚𝒐𝒏𝒆! 🎉

As we welcome the New Year, 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 extends its sincere greetings to our patients, families, medical professionals, and community members.

The past year has strengthened our commitment to delivering ethical, compassionate, and high-quality healthcare. As we move forward, we remain dedicated to continuous improvement, advanced medical care, and patient-centered services.

We thank you for the trust you place in us and look forward to serving you with the same integrity and excellence in the year ahead.

We wish you and your loved ones a New Year filled with good health, peace, and well-being. 🙏

गंगाशील हॉस्पिटल में पेसमेकर जाँच शिविर का सफल आयोजन!विगत कई वर्षों से जून और दिसंबर के अंतिम रविवार को नियमित रूप से आय...
29/12/2025

गंगाशील हॉस्पिटल में पेसमेकर जाँच शिविर का सफल आयोजन!

विगत कई वर्षों से जून और दिसंबर के अंतिम रविवार को नियमित रूप से आयोजित होने वाली परंपरा के तहत, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को गंगाशील हॉस्पिटल में आयोजित पेसमेकर जाँच शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए 318 मरीजों ने पेसमेकर जाँच व री-प्रोग्रामिंग की सुविधा प्राप्त की।

शिविर के दौरान डॉ. मो. कलीम एवं डॉ. राहुल सिंह द्वारा चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक जाँचें की गईं।

मरीजों को ECG, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी निःशुल्क जाँचों के साथ ओपीडी एवं ECHO सेवाओं पर विशेष छूट भी दी गई।

अस्पताल की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने बताया कि यह शिविर न केवल पेसमेकर मरीजों की देखभाल का प्रयास है, बल्कि ठंड के मौसम में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त माध्यम है।

गंगाशील हॉस्पिटल हर वर्ष जून और दिसंबर के अंतिम रविवार को ऐसे शिविर आयोजित करता है, जिनमें मेडट्रॉनिक, एबॉट, सेंट जूड, बोस्टन, बायोट्रॉनिक जैसी प्रमुख कंपनियाँ आकर पेसमेकर की जाँच करती हैं, ताकि मरीजों को समय पर सही उपचार मिल सके।

इस आयोजन को सफल बनाने में हृदय रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों, टेक्नीशियनों, नर्सिंग स्टाफ एवं प्रबंधन टीम का विशेष योगदान रहा। 🙏

26/12/2025

गंगाशील अस्पताल में पेसमेकर चेक-अप शिविर 🩺

तारीख: 28 दिसंबर 2025
स्थान: गंगाशील अस्पताल, बरेली
समय : प्रातः 09:00 से दोपहर: 03:00 तक

यदि आपको पेसमेकर लगा हुआ है या आपको इसकी निगरानी की आवश्यकता है, तो यह चेक-अप आपके लिए महत्वपूर्ण है।

हमारे अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट आपकी डिवाइस की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपका दिल सही तरीके से काम कर रहा है। समय पर जांच से जटिलताओं को रोका जा सकता है और आपके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।

अपने दिल की सेहत का ध्यान रखें और इस अवसर का लाभ उठाएँ।

Perhaps the greatest social service that can be rendered by anybody to this country and to mankind is

25/12/2025

𝐂𝐡𝐫𝐢𝐬𝐭𝐦𝐚𝐬 𝐖𝐢𝐬𝐡𝐞𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥!🎄

This Christmas season,𝐆𝐚𝐧𝐠𝐚𝐬𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 extends heartfelt wishes of joy, peace, and good health to you and your family.

May the warmth of Christmas fill your hearts with hope, your homes with happiness, and your lives with wellness. We are honored to serve you with compassion, trust, and dedication, and we look forward to continuing our care in the coming year.

𝐌𝐞𝐫𝐫𝐲 𝐂𝐡𝐫𝐢𝐬𝐭𝐦𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐖𝐢𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐘𝐨𝐮 𝐚 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡𝐲 𝐍𝐞𝐰 𝐘𝐞𝐚𝐫 𝐀𝐡𝐞𝐚𝐝! 🎉🥰

बेहतर इलाज की शुरुआत सही जगह से होती है।गंगाशील अस्पताल में पाएं जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की भरोसेमंद और आधुनिक सुविध...
23/12/2025

बेहतर इलाज की शुरुआत सही जगह से होती है।

गंगाशील अस्पताल में पाएं जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की भरोसेमंद और आधुनिक सुविधाएँ।
अपेंडिक्स, पथरी, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला व पेट की गांठ की सर्जरी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा।

✔️ सुरक्षित एवं आधुनिक तकनीक
✔️ NABH मान्यता प्राप्त अस्पताल
✔️ आयुष्मान भारत एवं TPA कैशलेस सुविधा

आज ही संपर्क करें: +91-9927544444

एपेंडिसाइटिस को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है खतरनाक!पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द, उल्टी या बुखार को हल्के में न लें। ...
20/12/2025

एपेंडिसाइटिस को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है खतरनाक!

पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द, उल्टी या बुखार को हल्के में न लें। समय पर जाँच और सही इलाज से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।

आज ही गंगाशील हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग में विशेषज्ञ से उचित परामर्श लें।

Address

C-17 Deen Dayal Puram
Bareilly
243122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gangasheel Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gangasheel Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category

Consultants - Cardiac Sciences

“ Ready for Anything , Equipped with Everything”