29/08/2025
साईं सुखदा हॉस्पिटल, बरेली में CME का आयोजन — डेंगू एवं मलेरिया पर विशेष चर्चा
बरेली, 28/8/25 साईं सुखदा हॉस्पिटल द्वारा आज एक CME (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरेली के NIMA (National Integrated Medical Association) से जुड़े चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय “डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बुखार तथा इनसे बचाव” रहा। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विस्तृत रूप से इन बीमारियों के लक्षण, निदान, आधुनिक उपचार पद्धतियों तथा बचाव के उपायों पर जानकारी दी।
डॉ. शरद अग्रवाल मेडिकल डायरेक्टर, साईं सुखदा हॉस्पिटल ने अपने उद्बोधन में कहा:
“मौसमी बुखार खासकर डेंगू और मलेरिया आज भी एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती हैं। जागरूकता, समय पर पहचान और उचित उपचार ही इनसे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। ऐसे CME कार्यक्रमों के माध्यम से चिकित्सकों को अपडेटेड जानकारी देना बेहद आवश्यक है।”
इस CME में शामिल NIMA के डॉक्टर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
बढ़ते बुखार के केसेस को देखते हुए साईं सुखदा हॉस्पिटल द्वारा फ्री बुखार का फ्री टेस्ट कैम्प का आयोजन किया है जहाँ पर जन सामान्य के लिए बुखार संबंधी टेस्ट बिल्कुल फ्री किए जाएगे
साईं सुखदा हॉस्पिटल समय-समय पर इस प्रकार के वैज्ञानिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों और शोध से अवगत कराया जा सके।
इस मौके पर साईं सुखदा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ सुमित खंडेवाल ,डॉ शम्मी पुरवार , डॉ ऋषि अग्रवाल , डॉ भूप किशोर पाठक , डॉ सीता राम सिंह कुलराज, डॉ सौरभ कुमार मॉल, डॉ मोहित गुप्ता , डॉ मिति गुप्ता , डॉ. आदित्य गंगवार , डॉ, सुषमा रानी , डॉ दीपा अग्रवाल, डॉ रवीश कुमार, डॉ रोहित सिंघल, डॉ सुमित वैश, डॉ निशांत गुप्ता, डॉ एस एस सिंह , डॉ कुंदन कुमार
तथा प्रबंधक अजय भसीन, सुनील गुप्ता
प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे ।