
22/08/2022
महावीर ग्रुप ऑफ हेल्थ एंड एजुकेशन के द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए शालिनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित #बिहार #श्री #रत्न #अवॉर्ड प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ.... इस अवसर पर पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, पूर्व सदस्य अति पिछड़ा आयोग श्री जगनारायण यादव जी, पटना के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार जी, प्रख्यात गणितज्ञ सुपर थर्टी के आनंद कुमार एवं उनके भाई प्रणव जी, करोना कlल में निशुल्क ऑक्सीजन वितरण करने वाले महान विभूति ऑक्सीजन मैन के नाम से जाने जाने वाले श्री गौरव राय जी, कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष श्री मंजय चंद्रवंशी जी, मेडी वर्ल्ड हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर आर के रवि जी , नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निर्देशिका एवं प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक श्रीमती मौसम शर्मा जी, समाचार संपादक यूथ एजेंडा प्रोफेसर प्रेम कुमार जी, सहित कई महान विभूतियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर गोल्डन मैन एवं अनेक कलाकार रश्मि जी पूजा जी विजय चंद्र जी शालिनी जी सहित कई कलाकारों से मुलाकात हुई इस गौरवान्वित पल के लिए आप समस्त शुभचिंतकों का सादर आभार और इस सफलता के लिए महावीर ग्रुप ऑफ हेल्थ एजुकेशन के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं lAmod Kumar Chandra