
23/07/2025
Congratulations ,
आपकी कामयाबी हम सभी गाँव के लोगों के लिए ये मेसेज है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
Keep Rising Keep Shining
ग्राम रघौली, तहसील घोसी, जनपद मऊ के सैफ खान बने भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर, ऑल इंडिया रैंक 12 पाकर किया क्षेत्र का नाम रौशन
गोरखपुर डिवीजन में प्रथम स्थान, क्षेत्र में खुशी की लहर
मऊ के घोसी क्षेत्र के रघौली गांव निवासी सैफ खान ने भारतीय रेलवे की प्रतिष्ठित आरआरबी परीक्षा-2025 में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन जूनियर इंजीनियर (जेई) पद के लिए हुआ है। सैफ ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 12 प्राप्त किया जबकि गोरखपुर डिवीजन में वह प्रथम स्थान पर रहे।
उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने सैफ को बधाइयों से नवाजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सैफ खान के पिता मोहम्मद अहमद खान एक शिक्षक हैं। सैफ की प्रारंभिक शिक्षा गांव के मदरसा दारुल उलूम रहीमिया से हुई। इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वर्ष 2015 में उन्होंने रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया और 2019 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। दो वर्षों तक प्राइवेट नौकरी करने के बाद उन्होंने 2021 से रेलवे की तैयारी शुरू की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने गांव की लाइब्रेरी और स्वअध्ययन के सहारे मेहनत जारी रखी और आखिरकार वर्ष 2025 में उनका सपना साकार हुआ।