Dr Anna Saran vets

Dr Anna Saran vets Dr Anna Ram saran
BVSc&AH
COVAS PARBHANI
Socialist,
Here to serve society to upgrade society.

नशा मुक्त समाज....नशा मुक्त युवा वर्ग....आज एक भाई रोम रे चाय आली टपरी आगे मोटरसाइकिल छोडूड़ी ही....इतने में उसके पीछे 5...
13/03/2025

नशा मुक्त समाज....नशा मुक्त युवा वर्ग....

आज एक भाई रोम रे चाय आली टपरी आगे मोटरसाइकिल छोडूड़ी ही....इतने में उसके पीछे 5 6 बाइक ओर लाकर के छोड़ दी.... अब भाई के चेहरे पर बहुत गुलाब टेकुडो और मुंडे में गुटको.... बाइक पाछी घुमावों हो....हम देख रहे थे कैसे घुमा रहा....जीते वो हमको बोला की सही सही घुमावू बाकी स्टंट मार देता..... आज होली हैं जीना मिनक कैई के इन्गे दारू आली थैली टेकुडी हैं.... हमने कहा हां यह बात तो आपकी सही हैं..... लेकिन आप के हाल चाल भी आज बहुत बिखरे हुवे लग रहे....तब बोले ना ओ एयू ही हैं हूं कदेहि थैली नी पीयू........

मैं तो ठहरा पशुओं का डॉक्टर जो बिना बोले ही पशुओं की बीमारी परख लो...यह तो उस से बहुत छोटी बात है....

एक सिख आ मिली के जिस बात का ट्रेंड चले उसका साथ मत दो...जैसे आप बाइक पर स्टंट करो या भीड़भाड़ में तेज चलाओ तो लोग कहेंगे ही के इंगे दारू पियुडो है....

कभी कभी चोर भी साहूकार बनने के लिए बोल देता हैं की हा मैंने की चोरी ताकि उस पर कोई शक नहीं कर😂😂😂😂😂

आपको क्या लगता हैं उसने पी रखी थी या नहीं??

धन्यवाद आप सभी का...
नशा नहीं करे... स्वस्थ रहे व्यस्थ रहे मस्त रहे
आपका डॉ अन्ना राम सारण
पशु चिकित्सक सिंधरी
8769267930

Welcome 🤗 thanks to all for your kind support.❤️🙏🎊❣️
05/02/2025

Welcome 🤗 thanks to all for your kind support.❤️🙏🎊❣️

Wish you a very happy deewali to all.
01/11/2024

Wish you a very happy deewali to all.

संत महात्माओं का आशीर्वाद हमेशा ही रहें....🙏❤️खेतु देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी माता जी स्वर्गीय श्रीमती खेतू देवी ज...
31/07/2024

संत महात्माओं का आशीर्वाद हमेशा ही रहें....🙏❤️

खेतु देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी माता जी स्वर्गीय श्रीमती खेतू देवी जी की पुण्य तिथि पर बड़ा भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत के साधु संतो का आगमन हुआ और उनके द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान और आधुनिक युग में फैली समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत बाते हुईं।

मेरा भी सौभाग्य रहा की मुझे भी इस भव्य समारोह में आमंत्रण दिया और सम्मानित किया जो की मेरे जैसे आम आदमी के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं, अपने ही संतो महात्माओं से सम्मानित होना और खेतू देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने जो समाज को बेहतर करने के लिए मुहिम चलाई हैं वोह काबिले तारीफ हैं।

आज इस कार्यक्रम में बाड़मेर और भारत में समाज, शिक्षा, पर्यावरण , स्वास्थ्य और मानव विकास के लिए बेहतर कार्य करने वाली 25 ऐसी संस्थाओं और व्यक्तित्व का अभिनंदन और सम्मान किया जो कि अपने आप में विशिष्ट था।

साथ ही बाड़मेर के जरूरतमंद और मेधावी 51 छात्र और 51 छात्रों को 5100 5100 की छात्रवृति दी गई।

इस कार्यक्रम में 1000 + लोग आए और चाय कॉफी के अलावा किसी भी प्रकार का कोई नशा उपयोग में नहीं किया गया।

मैंने तो मेरे जीवन में समाज सुधार के लिए छोटा सा प्रयास किया। मैं शुरुआत में खुद को बहुत नर्वस और परेशान था लेकिन जब सभी का सहयोग मिलने लगा तो बहुत सुकून भरा और दिल को तसल्ली हुईं।

शुरुआत में हर काम परेशानियां पैदा करता है लेकिन अंत में वोह परेशानियां खुशियों में बदल जाती हैं।

बहुत बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार
Barmer Saran Dr. Bharat saran Santosh Godara Kolu Fifty Villagers DrGoshai Saran Sawai Singh Karwasara
आपका डॉ अन्ना राम सारण
पशु चिकित्सक सिंणधरी
Dr Anna Saran vets
8769267930

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Anna Saran vets posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Anna Saran vets:

Share

Category