19/07/2022
गोरक्षक स्व. सगताराम जी पुण्यतिथी पर शिव में 104 यूनिट रक्तदान
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे गौरक्षक स्वर्गीय श्री सगताराम कुमावत की स्मृति में संत श्री कमलेशानंद जी महाराज के सानिध्य में बाड़मेर रक्तदाता समूह के सहयोग से श्री कुमावत छात्रावास, जैसलमेर रोड़, शिव मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 101 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। पूर्व सरपंच गूंगा मोहनलाल कुमावत ने सबसे पहले रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक सवाई कुमावत ने बताया की स्व. सगताराम जी समाजसेवी व्यक्ति रहे है और उनकी सेवाओं को ग्रामीणो द्वारा हमेशा याद किया जाता है उनकी स्मृति मे रक्तदान कर ग्रामीणो ने उनके समाजसेवा के सपने को पुरा किया है।
कैम्प मे रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किये गये।
बाड़मेर रक्तदाता समूह के अशोक सेजू ने बताया की इस मौके पर गुंगा सरपंच रतनलाल, हड़वा सरपंच रेवताराम, पूर्व सरपंच पेमाराम व मोहनलाल, कुमावत संस्थान अध्यक्ष दीनदयाल, चन्द्रप्रकाश जाणी, स्वरुपसिंह खारा, भोमसिंह बलाई, देवीलाल एडवोकेट, दाऊलाल, बृजमोहन एडवोकेट, माधवजी माल, भगवान भाटीया, सुजान कुमावत, खीमराज जांगिड, बरियाडा सरपंच भगवानसिंह, जैसाराम, प्रेमलिमा जैसलमेर, अशोक बोरावट, कमलजी प्रिंसीपल, श्याम परमार, जसराज भाटिया, फतन खान, लालसिंह बरियाड़ा, देवेन्द्र जैसलमेर, सुरेश दिनेश कुमावत, युवानेता स्वरुप कुमावत, खुशाल कुमावत, भूटाखान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे सगताराम जी के पुत्र देवीलाल कुमावत ने सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
ब्लड बैंक टीम रही मौजूद -
ब्लड बैंक टीम से चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, लैब टेक्निशियन धर्म नारायण, ओमप्रकाश जांगिड, धीरज, रंजित मालिया, काउंसलर सुधीन्द्र कुमार, भंवराराम व करण ने अपनी सेवाएं दी।