Dr Suresh khatod

Dr Suresh khatod Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr Suresh khatod, Doctor, Barnagar.

Hard truth..! मित्रों ये तथ्य बिल्कुल सही है कि doctors की उम्र आम आदमी की तुलना में कम होती है और इसकी मुख्य वज़ह है नि...
02/07/2025

Hard truth..!
मित्रों ये तथ्य बिल्कुल सही है कि doctors की उम्र आम आदमी की तुलना में कम होती है और इसकी मुख्य वज़ह है निर्धारित समय से अधिक काम करना और स्वयं की देखभाल कहे या आराम कहे वो नहीं मिल पाना।24 घंटे में कभी भी कोई emergency patient aa जाते हैं इसलिए doctors की नींद भी अच्छी नहीं हो पाती हैं, जबकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद जरूरी होती है।आम आदमी का सोचना होता है कि doctors सिर्फ पैसा कमाने के लिए काम करते हैं,जबकि ये सोचना बिल्कुल गलत है।किसी की जान बचाने की जो जवाबदारी या एहसास doctors के मन में होता है वो उन्हें मानसिक तनाव देता है और ये ही सोच doctors के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।अमेरिका, यूरोप, इंग्लैंड में doctors के काम करने का समय निश्चित होता है उसके बाद कोई भी doctor काम नहीं कर्ता हे फिर चाहे कैसी भी emergency हो या कोई भी patient हो, जो doctors ड्यूटी पर ही वो ही पीड़ित का इलाज करेगा, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है और छोटे शहरों में तो बिल्कुल नहीं।चाहे हम लंबे समय से बीमार हो, इलाज भी किसी doctor का चल रहा है फिर भी रात बेरात कभी भी किसी दूसरे doctor के पास चले जाते हैं और direct फोन लगाने लगते है और उम्मीद करते हैं कि जो मुख्य doctor हे वो ही हमारे मरीज का इलाज करें, जो सरासर गलत है, आपको doctors के समय का भी ध्यान रखना चाहिए और सोचना चाहिए कि वो भी इंसान हे, उसका भी परिवार हे, उसे फिर आराम की जरूरत है।और time betime इस प्रकार का दबाव बनाना ही doctors के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।इसलिए सभी से निवेदन है कि अगर आपको अच्छे doctors की अच्छी सेवाएं चाहिये तो doctor के मिलने के समय पर ही उनके पास जाए जो दोनों के लिए लाभदायक होगा।ये समाज की भी जिम्मेदारी है कि वो अपने doctors के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि वो बेहतर सेवाएं लंबे समय तक आपको प्रदान करते रहे।
धन्यवाद

01/07/2025
Happy Doctor's day
01/07/2025

Happy Doctor's day

26/06/2025

On your special day, dear Hitesh, I wish you a happy birthday! May you continue to make progress and achieve your goals with ease. Always prioritize balancing your life and work for a joyful and fulfilling experience. Have a fantastic day and a successful year ahead. God bless you. 🎉🎂🍰🎁

विचित्र, अनोखा, किन्तु सत्य।मित्रों मुझे मेडिसन प्रैक्टिस करते हुए 40 साल हो गए और इस दोरान करीब 25 हजार से ज्यादा जहर ख...
01/06/2025

विचित्र, अनोखा, किन्तु सत्य।
मित्रों मुझे मेडिसन प्रैक्टिस करते हुए 40 साल हो गए और इस दोरान करीब 25 हजार से ज्यादा जहर खाया, पीए हुए पीड़ितों का इलाज किया लेकिन कल जो मामला सामने आया वो जीवन पहली बार देखा।रोगी के साथी एक युवा को हॉस्पिटल लेकर आए थे कि थोड़ी देर पहले ये बिल्कुल ठीक था, अचानक बेहोश हो गया,उल्टी हुई, झटके आने लगे।इसे क्या हुआ अचानक ये हमारी समझ से बाहर था, कि क्या अचानक कोई NEUROLOGICAL PROBLEM हुई या क्या हुआ होगा, लगातार रोगी को झटके आ रहे थे, PUPIL भी ठीक ही थी।लेकिन जब उसकी PUPIL DEKH रहा था तो उसकी नाक में से कीटनाशक दवाइ कि बदबू आ रही थी, लेकिन उसे जो उल्टी हुई थी उसमें कोई बदबू नहीं थी, पेट की सफ़ाई से जो मटेरियल निकला उसमें से भी कोई बदबू नहीं थी।CATHETER डाला तो उसमें यूरिन कि जगह खून आ रहा था।हमने कीटनाशक का ही इलाज दिया और आज सवेरे वो बिल्कुल ठीक हो गया, अच्छे से बाते कर रहा है।हमारे मन में जितने भी प्रश्न थे उनका आज उसीने जवाब दे दिया कि मेने जहर नहीं पीया, बिल्कुल सही था इसलिए उल्टी और पेट की दुलाई में कुछ नहीं मिला, और नाक से जो कीटनाशक कि बदबू आ रही थी उसका भी जवाब मिल गया क्योंकि उसने कीटनाशक को INJECTION मे भरकर सीधे पांव की वैन में डायरेक्ट लगाया था, इसलिए सांस में बदबू आ रही थी लेकिन उल्टी और पेट की सफ़ाई में कुछ नहीं मिला, और इसलिए उसको यूरिन मे खून आ रहा था ।वर्तमान समय में ऐसा लगता कि सिर्फ अच्छे डॉक्टर होने से ही काम नहीं चलेगा, आपको अच्छे लेवल का जासूस भी बनाना PADEGA तभी आप ऐसी गुत्थियां सुलझा सकते हो।खेर जो ही कल तक जिसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी वो आज पूरी तरह से ठीक हो गया।

Jai shree महाकाल. ये दोनों वही पीड़ित हे jinhe cobra सांप ने काटा था  पहली वाली को जहर का पूरा असर हो chuka था लेकिन सां...
27/05/2025

Jai shree महाकाल.
ये दोनों वही पीड़ित हे jinhe cobra सांप ने काटा था पहली वाली को जहर का पूरा असर हो chuka था लेकिन सांसे चल रही थी इसलिए वो बिना किसी समस्या के 2 घंटे में बिल्कुल ठीक हो गई, और दुसरी वाली जिसे देर से गंभीर हालत में हॉस्पिटल laye थे वो भी 4 घंटे में ventilator से बाहर आ गई थी.अब दोनों बिल्कुल ठीक हे और कोई ज्यादा aarthik bhar na pade इसलिए दोनों को general ward me shift कर रहे हे, क्योंकि ab ये खतरे से बाहर हे.कितना भी गंभीर पीड़ित हो या kaisa भी साँप काटा हो हम कुछ ही घंटे में उसे surkhsh*t करके general ward में shift कर dete he ताकि कम से कम खर्च में उसका इलाज पूर्ण हो जाए.ham बड़े shahro jaisa 3. Se 4 din icu में नहीं rakhte he.ab आज inhe जहां साँप काटा था शरीर के उस hisse का इलाज करेंगे और कल हॉस्पिटल से discharge कर देंगे. हमारा हर सम्भव प्रयास रहता की त्वरित, upyukt,और कम खर्च में पीड़ितों का काम हो जाए और वो स्वस्थ्य होकर घर चले जाए.

किसान भाइयों, मजदूर भाइयों, सतर्क हो, सावधानी रखें।अभी तो बारिश आयी ही नहीं, और सिर्फ गर्मी और उमस के कारण ही सांप अपने ...
26/05/2025

किसान भाइयों, मजदूर भाइयों, सतर्क हो, सावधानी रखें।
अभी तो बारिश आयी ही नहीं, और सिर्फ गर्मी और उमस के कारण ही सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं और लोगों को काट भी रहे है।आज ही cobra सांप के काटने से गंभीर हालत में 2 पीड़ितों को भर्ती कराया गया, एक पीड़ित जिसके पांव की उंगलियों पर दो बार काटा फिर भी वो आंखें बंद होने लगी, सांसे भी रुकने लगी थी तभी हॉस्पिटल में आ गई तो बिना किसी समस्या के मात्र 2 घंटे में बिल्कुल ठीक हो गई और खाने पीने लग गई, लेकिन दुसरी पीड़ित को झाड़ फूँक के लिए ले गए और सांसे रुकने के बाद हॉस्पिटल में लेकर आए, मुख में बहुत सारी नीम की पत्तियाँ भरी हुई थी, इसे हाथ पर cobra ने काटा हे, लेकिन त्वरित इलाज से सांसे भी आ गई और धड़कन भी चालू हो गई अब ये भी ठीक हो जाएगी।मेने बार बार सचेत किया हे कि कृपया झाड़ फूँक में समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि आपको नहीं पता है की जो सांप ने काटा हे वो कौनसा है, कितना जहरीला है, ये सिर्फ एक अनुभवी चिकित्सक ही समझ सकता है, इसलिए अपने अमूल्य जीवन को खतरे में नहीं डालें।देरी करने पर जान भी जा सकती है, समय से हॉस्पिटल लाने से paisa खर्च भी कम होता है और जान की जोखिम भी नहीं होती है।
अभी कुछ दिन पहले ही Barnagar से पास bilpank के ऐसे ही पीड़ित को पहले रतलाम मेडिकल कॉलेज में ले गए, वहां क्या हुआ पता नहीं और फिर रतलाम से Barnagar हमारे पास लेकर आए तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
परिस्थिति को समझे और सही निर्णय ले की किस जगह आपको त्वरित और सटीक इलाज मिल सकता है,वही तुरंत पहुचें ।समय गंवाने से जान चली जाती है फिर कोई भी आपकी क्या मदद कर सकता है।
इसलिए आप सावधानी बरतें और ऐसे हादसे से बचे, बस यही निवेदन है।

Address

Barnagar
456771

Telephone

+919300764676

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Suresh khatod posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Suresh khatod:

Share

Category