21/08/2025
मेरे देश वासियों, इतनी देर रात मुझे ये पोस्ट लिखाना पढ़ रही है क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है!
इसे आप जरूर सभी के साथ साझा करें !
आज दोपहर 12 बजे dhar जिला की एक बालिका को cobra सांप ने काटा उसके परिजनों ने उसके मुख में ढेर सारी नीम की पत्तियाँ ठूँस दी!इस से क्या फायदा हो सकता है ये तो वो ही जाने लेकिन जो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है वो हम लोग जानते हैं।करीब 2 घंटे बाद साँस रुखने के बाद हॉस्पिटल पहुचें, हमें तुरंत साँस चालू करना थी तो जब मुंह के अंदर देखा तो पूरा मुहँ नीम की पत्तियों से भरा हुआ था, तो पहले उन्हें हटाना pada,इसमें कुछ समय चला गया, फिर ट्यूब डाल कर साँस चालू कर सके और फिर ट्यूब में से भी पत्तियाँ निकालना पडी।जब भी हम secretions को निकालने के लिए ट्यूब की सफ़ाई करते, हर बार नीम की पत्तियाँ बाहर आ रही थी।जब उचित इलाज के बाद 6 घंटे में वो होश में आ गई और हमने ट्यूब निकाली तो उसमें भी पूरी तरह से नीम की पत्तियाँ भरी हुई थी।जो ट्यूब की सफ़ाई के दोरान secretions बाहर आए उनसे suction machine में पानी तक हरे रंग का हो गया।
खेर बालिका बच गई ये अलग बात है लेकिन इसमें हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Cobra सांप या krait सांप काटने पर पीड़ित को साँस लेने में तकलीफ होती है और अगर हम पीड़ित के मुंह में नीम की पत्तियाँ भर देंगे तो साँस लेने में परेशानी बढ़ जाएगी और पीड़ित की जल्दी जान जा सकती है।और जब वेंटिलेटर से साँस देते हैं तो ये पत्तियाँ फेफड़ों के और अंदर चली जाती है जो बाद में pneumonia जैसी तकलीफ कर सकती हैं।
इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि सर्प dansh के पीड़ितों को कभी भी मुंह में कुछ ना खिलाएं क्योंकि बेहोश होने पर ये पदार्थ फेफड़ों में जा सकते हैं जिससे साँस जल्दी रुख सकती है और पीड़ित के लिए भी साँस लेने के प्रयास मुश्किल होते हैं।
इसलिए आप सचेत हो जाए और लोगों को भी जागरूक करें कि सर्प dansh के पीड़ित के मुहँ में कुछ भी ना डाले, ताकि वो आराम से साँस ले सके और तुरंत हॉस्पिटल पहुचें, थोड़ी भी लापरवाही और देरी जानलेवा हो सकती है।
मेने लिए ट्यूब का फोटो, suction machine के पानी का फोटो भी आपको समझाने और जानकारी देने के लिए डाला है कि हमें ऐसी गलती किसी भी हालत में नहीं करना हे।
आप लोग अपने अपने परिचितों को भी इस बारे मे सचेत करेंगे तो ये बहुत लोगों का जीवन बचाने में मददगार साबित होगा।
धन्यवाद