
02/07/2025
Hard truth..!
मित्रों ये तथ्य बिल्कुल सही है कि doctors की उम्र आम आदमी की तुलना में कम होती है और इसकी मुख्य वज़ह है निर्धारित समय से अधिक काम करना और स्वयं की देखभाल कहे या आराम कहे वो नहीं मिल पाना।24 घंटे में कभी भी कोई emergency patient aa जाते हैं इसलिए doctors की नींद भी अच्छी नहीं हो पाती हैं, जबकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद जरूरी होती है।आम आदमी का सोचना होता है कि doctors सिर्फ पैसा कमाने के लिए काम करते हैं,जबकि ये सोचना बिल्कुल गलत है।किसी की जान बचाने की जो जवाबदारी या एहसास doctors के मन में होता है वो उन्हें मानसिक तनाव देता है और ये ही सोच doctors के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।अमेरिका, यूरोप, इंग्लैंड में doctors के काम करने का समय निश्चित होता है उसके बाद कोई भी doctor काम नहीं कर्ता हे फिर चाहे कैसी भी emergency हो या कोई भी patient हो, जो doctors ड्यूटी पर ही वो ही पीड़ित का इलाज करेगा, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है और छोटे शहरों में तो बिल्कुल नहीं।चाहे हम लंबे समय से बीमार हो, इलाज भी किसी doctor का चल रहा है फिर भी रात बेरात कभी भी किसी दूसरे doctor के पास चले जाते हैं और direct फोन लगाने लगते है और उम्मीद करते हैं कि जो मुख्य doctor हे वो ही हमारे मरीज का इलाज करें, जो सरासर गलत है, आपको doctors के समय का भी ध्यान रखना चाहिए और सोचना चाहिए कि वो भी इंसान हे, उसका भी परिवार हे, उसे फिर आराम की जरूरत है।और time betime इस प्रकार का दबाव बनाना ही doctors के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।इसलिए सभी से निवेदन है कि अगर आपको अच्छे doctors की अच्छी सेवाएं चाहिये तो doctor के मिलने के समय पर ही उनके पास जाए जो दोनों के लिए लाभदायक होगा।ये समाज की भी जिम्मेदारी है कि वो अपने doctors के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि वो बेहतर सेवाएं लंबे समय तक आपको प्रदान करते रहे।
धन्यवाद