02/06/2025
बच्चों को धूम्रपान निषेध पर शिवकुंज में बाल संगोष्ठी के माध्यम से दिया संदेश
नए भारत में तेजी से गढ़ रहे विकास के नए आयाम में व्यसनों का कोई स्थान नहीं है। बच्चे देश का भविष्य है बाल मन में जो विचार एवं आचरण बच्चों को प्राप्त होते हैं उसे ही वह परिपाटी मानकर आगे बढ़ते हैं। बच्चों को व्यसन मुक्ति एवं सदाचारी बनाने के लिए परिवार के बड़े सदस्यों को भी सदाचरण कर तंबाकू जैसी सरल सहज उपलब्ध वस्तुओं का त्याग कर अपने शरीर को डस्टबिन बनने से रोकना होगा। उक्त बातें सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं आशाग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संगोष्ठी में शिवकुंज योगा ग्रुप के श्री दलजीत सिंह बुद्धराजा, श्री दीपक अग्रवाल, श्री हीरा यादव, श्री सचिन शर्मा,अंशुल महाजन,आदर्श गुप्ता कैलाश बातनानी ने बच्चों से संवाद करते हुए कही। सर्वप्रथम बच्चों को शिवकुंज के ओपन लान में स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने के लिए जीवन में योग एवं खेल के महत्व को समझा कर गतिविधियां आयोजित की गई नगर के बच्चों के द्वारा उत्साह के साथ सभी जागरूकता कार्य में भागीदारी की गई। इस दौरान शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्यों ने सामूहिक दौड़ लगाकर धूम्रपान की होड से बचने का संदेश दिया। इस दौरान आशाग्राम ट्रस्ट के सचिन दुबे एवं मणिराम नायडू ,योगा ग्रुप के सदस्य एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।