24/09/2024
बड़वानी में सैकड़ों बच्चे आएंगे शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को इस आयुर्वेदिक स्वर्णप्राशन कैम्प में
समय :- प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:30 तक
👉 सैकड़ों बच्चे जुड़ेंगे उत्तम स्वास्थ्य से ।
👉 अन्य जिलों से भी आते हैं बच्चे ।
👉 मातापिता का कहना है कि स्वर्णप्राशन और उचित खानपान से अब बच्चों के बीमार होने में कमी आयी है ।*
जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए पुष्य नक्षत्र के सुअवसर पर *"स्वर्णप्राशन"* का आयोजन *"श्री धन्वन्तरि आयुर्वेद एवं पंचकर्म केंद्र" रणजीत क्लब के पास , अशाग्राम रोड , बड़वानी (मध्यप्रदेश)* में किया जा रहा है ।
अब तक केंद्र पर सफलता पूर्वक हजारों स्वर्णप्राशन करवाये जा चुके हैं ।
स्वर्णप्राशन औषधि का निर्माण *स्वर्ण , ब्राह्मी , शुद्ध गौ घृत , माक्षिक , हेमवचा आदि महत्वपूर्ण औषधियों* के द्वारा किया जाता है ।
आप भी अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन का लाभ अवश्य दिलवाएं एवं उनके लिए इस मौसम में उपयुक्त दिनचर्या की जानकारी भी प्राप्त करें ।
काश्यप संहिता के अनुसार स्वर्णप्राशन के अनेको फायदे हैं जैसे :
👉🏼 *बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होना* ,
👉🏼 *याददाश्त का बढ़ना*
👉🏼 *बच्चे के स्वास्थ्य में सतत वृद्धि होना*
👉🏼 *कांति बढ़ना*
👉🏼 *शक्ति बढ़ना*
👉🏼 *बुद्धिमान होना*
👉🏼 *ग्रहजनित बाधाओं से मुक्ति होना*
👉🏼 *भूख में बढ़ोतरी होना आदि ।*
पहली बार रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं औषधि 200/-
उसके पश्चात प्रतिमाह स्वर्णप्राशन शुल्क :- 100 /-
स्वर्णप्राशन हेतु शीघ्र संपर्क करें ।
*डॉ सुहास यादव* ,
*श्री धन्वन्तरि आयुर्वेद एवं पंचकर्म केंद्र* ,
रणजीत क्लब के पास , अशाग्राम रोड , बड़वानी ,
मध्यप्रदेश ,
( 09893668885 / 08989884442 )
🙏🏼पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को स्वर्णप्राशन की औषधि का लाभ दिलवाएं एवं उत्तम स्वास्थ्य से जोड़ें😊
*(विशेष :- बीमारियों की लहरों से बच्चों को बचाने के लिए बच्चों का नियमित स्वर्णप्राशन भी अब उपलब्ध है , जिसे आप रोजाना सुबह बच्चों को देकर उन्हें उत्त्तम स्वास्थ्य से जोड़ सकते हैं)*
*🙏🏼Msg को ज्यादा से ज्यादा मातापिता तक पहुचाएं जिससे हम अधिक से अधिक बच्चों तक स्वास्थ्य लाभ पहुचा पाएं ।*