
21/07/2025
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 🙏🩺 | एक सेवा, एक संकल्प
श्रावण मास और पावन कांवड़ यात्रा के अवसर पर पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, गोठवा-बस्ती द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं को 24x7 चिकित्सा सहायता, दवाइयां एवं एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई।
👨⚕️ डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम हर पल सेवा में तत्पर रही।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया।
💊 हर ज़रूरतमंद को समय पर दवाई व सहायता उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।
स्वस्थ तीर्थ, सुखद यात्रा — यही हमारा उद्देश्य है।
📍 स्थान: गोठवा (मरहा) कटया - बस्ती
📞 संपर्क करें: 9839736888, 9415392932