ANKK VANI

ANKK VANI Numerology
Healing life , career and problems on count of (1 to 9)

14/10/2024

Numerology के अनुसार हमारा बर्थ चार्ट 1 से 9 अंको या 9 ग्रहो पर आधारित होता है।
ये 9 अंक Fire, wood, water, Earth, और Metal को Represent करते हैं।
हमारे बर्थ चार्ट में कहीं ये नंबर Missing होते हैं या एक से अधिक बार Repeat होते हैं तो ये हमारे लाइफ में अपना अपने number से संबंधित Positive या Negative प्रभाव दिखाने लगते हैं।
अगर समय से इन पंच तत्व को छोटे छोटे उपाय करके Balance कर लिया जाय तो जीवन में-
- Carrier
- Wealth
- Health
इन तीनों segment को व्यवस्थित किया जा सकता है।
अगर ये असंतुलित हैं तो हमारे जीवन यात्रा अत्यंत ही कठिन हो जाते हैं।

11/10/2024

Born Date 9.10.2024
मूलांक - 9
भाग्यांक - 9
ये लोग मँगल (Mars) के नंबर के होते हैं
ये लोग mood swings पर कार्य करते हैं
Very helping hand होते हैं
इन्हे self respect बहुत प्यारी होती है।
कभी हार नहीं मानते।
हठ धर्मी होते हैं
Lucky n - 1,5,3
Opposite no - 6,4,2,8,9
Care - Marriage life,
इन लोगों को सेना, पुलिस, आदि के जॉब से अच्छा आशीर्वाद
मिलता है।

08/10/2024

Born date 8.10.2024
मूलांक - 8
भाग्यांक, -8
ये शनि का नंबर है जो न्याय के देवता हैं
इन के लाइफ में strugle बहुत होता है
इन्हे hard work बहुत करना पड़ता है
इन्हे Judiciary, Law, Finance, Corporate सेक्टर से अच्छा आशीर्वाद मिल सकता है
Lucky no- , 5,6,3
Anti no- 1,2

08/10/2024

Born date 7.10.2024
मूलांक - 7
भाग्यांक -7
ये 7 नंबर केतु का अंक है।
ये लोग spritual होंगे, रिसर्च वर्क, में जाये,
इनकी इंटीट्यूशन पॉवर बहुत अच्छी होती है।
बड़े ही wisdom वाले लोग होते हैं।
इन्हे जीवन में लोगों से अधिकतर धोख़ा ही मिलता है।
इनको 1,5,6 नंबर से support लेना चाहिए

08/10/2024

Born date 6.10.2024
मूलांक - 6
भाग्यांक - 6
ये 6 नंबर शुक्र का अंक है,
ये लोग 100% Perfectness में विश्वास करते हैं, Nature lover होते हैं।
Luxurious जीवन जीते हैं
इन्हे restaurants, Resorts, show room आदि के business को prefer करना चाहिए।
ये लोग बहुत ही आसानी से चीजों को resolve करा लेते हैं
Luck no 1,3,5,6
Anti no, 3

06/10/2024

Date 5.10.2024
मूलांक - 5
भाग्यांक - 5
ये 5 नंबर बुध का Combination है जो
एक अच्छा आशीर्वाद होता है, ऐसे लोगों की लाइफ smooth होती है।
इस नंबर का कोई शत्रु अंक नहीं होता।
Independent काम करना पसन्द करते हैं।
ये लोग फाइनेंस, बैंक, Business, के लिए ज्यादा ठीक होते हैं
Name की spelling 6 नंबर पर ले जाना लाभ कारी हो सकता है।
ये लोग थोड़ा lazy प्रवृत्ति के होते हैं।
इन्हे 8,9 नंबर को avoid करें तो ठीक होगा।
1,3,5,6 से ज्यादा सपोर्ट लेना चाहिए
Communication Skill बहुत अच्छी होती है
अगर ये लोग मन में ठान लें तो लाइफ की बड़ी success story लिख सकते हैं।
बहुत ही adjustment nature होता है,,
Bonce back की क्षमता होती है।
कंवेन्सिंग क्षमता अच्छी होती है
ये बहुत ही blessed नंबर होता है।

04/10/2024

Student जो Competitive exam में appear हो रहे हैं-
उनके hard work का कोई substitute नहीं है इसके बिना तो कुछ नहीं होने वाला।
- Numerology उनके date of birth से उनके name को align कर के उनके रास्ते को आसान कर सकती है।
- इसी के आधार पर उनके लिए उनके अनुकूल कैरियर सेक्टर का भी काफी हद तक संकेत मिल सकता है।
हमारे द्वारा ऐसे students जो हेल्प लेना चाहें तो उन्हें up to some extent तक परामर्श दिया जा सकता है।

04/10/2024

आज के Date 4.10.2024 को जन्म लेने वालों Numerology के अनुसार अंक क्या कहते हैं---
इनका मूलांक - 4 (राहु)
भाग्यांक- 4
इस 4 number का character- अपनी शर्तों पर ही आगे बढ़ते हैं
ये logical, argumentative attitude होता है
जीवन में controversies का सामना करना पड़ सकता है
साहसी होते हैं, Aggression हो सकता है।
इन्हे दुःख परेसानी जीवन में कुछ ज्यादा ही आती है।
अपने हाथों से किये गये कार्यो पर ही इन्हें संतुष्टी मिलती है।
Law sector, best होता है, ये लोग अच्छे सर्जन, IT professional में भी अच्छा कार्य करते हैं।
LUCKY NO - 1,5,6 है
ANTI NO - 2,9,4,8
इन्हे अपने NAME की SPELLING - 5 NUMBER पर ले जाना चाहिए अच्छा आशीर्वाद मिल सकता है।

03/10/2024

आज के दिन 3.10.2024 के दिन जन्म लेने वालों के लिए कुछ महत्व पूर्ण तथ्य----
इनका मूलांक - 3
भाग्यांक - 3
ये लोग ज्ञान के भूखे होते हैं, इनके अंदर creativity,Imagination,Sprituality बहुत अच्छी होती है
ये देव गुरु बृहस्पति का नंबर है- इन लोगों को Non veg, दूर रहें तो इन्हे बहुत आशीर्वाद मिलता है।
इनका lucky No - 1,5,3 है
इनका शत्रु no - 6 है
इन लोगों को Education सेक्टर से अच्छा आशीर्वाद मिल सकता है।
इन्हे अपनी Name की spelling किसी भी दशा में 6 नंबर पर नहीं आना चाहिए।
इन्हे Name की spelling 5 पर ले जाएं तो जीवन में अच्छी stability प्राप्त कर सकते हैं।

02/10/2024

आज 2.10.2024 को जन्म लेने वाले लोगों का बर्थ चार्ट का संक्षेप विवरण----
इनका मूलांक 2 एवं भाग्यांक 2 आता है ये moon का number है।
इनका जीवन मुख्य रूप से moon के चरित्र से प्रभावित हो सकता है। जो 15 दिन बढ़ता है 15 दिन घटता है।
इनके बर्थ में 4 बार moon का 2 नंबर आने से----
Mood swing nature हो सकता है
इन्हे health का विशेष care करना होगा
इन लोगों को पूर्वा भाष की अच्छी क्षमता होती है,
यदि ये लोग अपना निर्णय अपने दिल दिमाग से ले तो ज्यादा सफल होते हैं
ये लोग अति संबेदन शील व्यक्ति होते हैं तो इन्हे जीवन में जॉब
Prefer करना चाहिए।
वैसे water related work, dairy ,Navy आदि से इन्हे ज्यादा आशीर्वाद मिल सकता है।
Name की spelling को suitable बना कर एवं अन्य उपाय से life me आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है।

01/10/2024

आज के date में जो जन्म लेगा उनका बर्थ चार्ट क्या दर्सित करता है
DOB -1.10.2024
"कर्म का कोई Substitute नहीं होता है "
इनका मूलांक 1 एवं भाग्यांक 1 है
-एक अच्छा combination है ये लोग royal attitude के होते हैं
--- इनके birth चार्ट मे Missing number hai-- 3,5,6,7,8
----इनका Lucky number -1, 5,6
----इनका opposite number होगा -8
----इन लोगों को अपने name की spelling का टोटल no -5 पर ले जाने से लाइफ में Stability का सेक्टर बढ़ सकता है
--- Numerolog के support से छोटी छोटी प्रभावी उपाय कर के जीवन की यात्रा को सुगम बनाया जा सकता है।
जीवन में अंको का important रोल होता है।
-आज नंबर के बिना जीवन चल ही नही सकता जो हमारे लाइफ को सकरात्मक एवम नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित करते हैं।
इसको ठीक तरीके से balance कर के जीवन यात्रा सुगम की जा सकती है।

30/09/2024

NUMEROLOGY से जन्म के अंको
को DECODE कर के---

आप के date of birth के अनुसार आप की लाइफ की यात्रा को indicate किया जा सकता है।
जीवन में 4 चीजें ही समान्यत: चाहिए होती है।

1. हेल्थ
2. कैरियर
3. रिलेशन
4. वेल्थ (धन)
किसी व्यक्ति का जीवन उस व्यक्ति के वास्तविक जन्म तिथि (Actual Date of Birth) के मूलांक एवम भाग्यांक द्वारा ही पूरा जीवन काल संचालित (Rule) होते देखा जा सकता है।

अब जरूरत है आप के बर्थ चार्ट के अंको को डिकोड (Decode) करने की जिससे साफ हो सके कि आप की अब तक की लाइफ कैसी थी, और आगे कैसी रहेगी।

आप का बर्थ चार्ट तो ईश्वर द्वारा दिया गया आशीर्वाद है जो Un changed है।
परन्तु नाम हमारे द्वारा रखा जाता है जिसका vibration
हमारे जीवन को सकरात्मक (Positive) एवं नकारात्मक (Negative) दोनों तरह से प्रभावित करता है जो हमारे मूलांक एवं भाग्यांक के सापेक्ष behave करता है और हमारे जीवन के UP and Down को प्रभावित करता है।
Numerology द्वारा नाम और बर्थ चार्ट, और आप से संबंधित जहाँ पर भी numbers का प्रयोग होता है (जैसे गाड़ी का नंबर, घर का नंबर, मोबाइल का नंबर आदि)पर working कर के एवं छोटे - छोटे उपाय कर के जीवन के आगे के रास्ते को सुगम एवं आसान बनाया जा सकता है।
आप द्वारा आप के लिए सही कैरियर,profession निर्धारण करने में Numerology उपयोगी हो सकती है।

Address

BASTI
Basti
272002

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919517033166

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ANKK VANI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to ANKK VANI:

Share