16/12/2025
सेंट सहारा आयुर्वेदिक में श्वेत कोट एवं शपथ ग्रहण समारोह 🌟
कोटशमीर, बठिंडा – BAMS सत्र 2025–26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए श्वेत कोट और आचार्य चरक शपथ समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
डॉ. श्रीदेव फोंडानी (प्रधानाचार्य) ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए आयुर्वेद में अनुशासन, नैतिकता और सेवा भाव पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को एक-एक कर श्वेत कोट पहनाया गया, और डॉ. रवि अरोड़ा (आचार्य चर्य) ने शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि डॉ. नरेश परुथी (चेयरमैन) ने श्वेत कोट को जिम्मेदारी और करुणा का प्रतीक बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. लवनीश परुथी (उप-प्रधानाचार्य), डॉ. सपना परुथी (निदेशक), डॉ. निधि अरोड़ा, डॉ. भूपेश, डॉ. मनींदर, डॉ. शिप्रा और डॉ. भुवनेहा की उपस्थिति रही।
समारोह का समापन सामूहिक छायाचित्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।