14/05/2018
*ब्यावर का गौरव बनी- ऋषिका रांका*
जीतो ब्यावर व लेडीज़ विंग का नाम इतिहास में दर्ज कराने जा रही है जीतो ब्यावर के सक्रिय युवा सेवाभावी सदस्य श्री यशवंत जी रांका व उनकी धर्मसहायिका तथा जीतो लेडीज़ विंग ब्यावर की सदस्या श्रीमती रितुजी रांका की बिटिया ऋषिका रांका का चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2018 के तहत अमेरिका यात्रा के लिए सुनिश्चित हुआ है।
फेडरेशन ऑफ जैन इन नॉर्थ अमेरिका ( जैना) बी जे एस व जीतो के संयुक्त तत्वावधान में इससे पूर्व तीन बार इसप्रकार के सफ़लतम यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है।
विदित रहे कि अत्यन्त कठिनतम चयन प्रक्रिया नियमो के पश्चात दुर्लभ जैन प्रतिभाओ को ही इसमें अवसर प्राप्त होता है।
हर्ष का विषय है भारत की सर्वश्रेष्ठ श्रीराम लेडी कामर्स कॉलेज दिल्ली की छात्रा ऋषिका ने बड़े ही सहजता से कई दौर के साक्षात्कार आसानी से सम्पूर्ण कर,इसमें चयनित होकर अपनी विद्वता, योग्यता व विलक्षणता का परिचय देते हुए ब्यावर का नाम रोशन किया है।
भारत व नेपाल से चयनित मात्र 12 प्रतिभागियों का दल आगामी 14 जून 2018 से 30 दिवसीय अमेरिका प्रवास हेतु प्रस्थान करेगा जो बोस्टन, हार्वर्ड, न्यूयॉर्क, फ्रेंकलिन, वाशिंगटन, सेनफ्रांसिस्को, शिकागो सहित कई मुख्य शहरों में आवासित प्रमुख जैन उद्यमियों, व्यवसायियों,अतिविशिष्ट व्यक्तित्वों का आत्मीय आतिथ्य ग्रहण कर भारत- अमेरिका के नागरिकों की जीवनशैली,दर्शन, इतिहास, औद्योगिक, सामाजिक व आर्थिक जानकारियों का आदान-प्रदान कर सांस्कृतिक दूत व सेतु का कार्य करेंगे।
समस्त जीतो परिवार की ओर से हार्दिक बधाईया, शुभकामनाएं।
टीम जीतो ब्यावर