JITO - Beawar Chapter

JITO - Beawar Chapter Sewa
Siksha
Economic Empowerment

26/05/2022

Heal With Zeal
Yoga Zumba Meditation

01/08/2021
Jito Beawar Starts Oxygen Bank In Beawar City
17/05/2021

Jito Beawar Starts Oxygen Bank In Beawar City

17/05/2021
Jito Start Life saving movement with Oxygen Concentrator ...
05/05/2021

Jito Start Life saving movement with Oxygen Concentrator ...

Jito Beawar Office Inauguration Program at SG Tower... Establish a New Mile stone for society in area of Economic & Soci...
21/03/2021

Jito Beawar Office Inauguration Program at SG Tower...
Establish a New Mile stone for society in area of Economic & Social Empowerment

20/03/2021

जीतो के 15 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

जीतो परिवार ब्यावर

Jito National Chairman Sh Dhiraj Ji Jain, Pune & Vice Chairman Sh Siddharth Ji Jain, Bhilwara    are welcomed by Beawar ...
08/03/2021

Jito National Chairman Sh Dhiraj Ji Jain, Pune & Vice Chairman Sh Siddharth Ji Jain, Bhilwara are welcomed by Beawar Jito Youth Wing..

Jito Youth unstoppable....
07/03/2021

Jito Youth unstoppable....

JITO Youthwing  wishes you a New Year Bursting with Joy, Roaring with Laughter, and Full of Fun.....Happy New Year.
01/01/2020

JITO Youthwing wishes you a New Year Bursting with Joy, Roaring with Laughter, and Full of Fun.....
Happy New Year.

Follow youthwing on Insta...
16/12/2019

Follow youthwing on Insta...

*जीतो ब्यावर के लिए अविस्मरणीय आतिथ्य के क्षण- अपेक्स प्रेसिडेंट श्री गणपत जी चौधरी द्वारा सदस्यता अभियान व नवीन सदस्य स...
04/06/2019

*जीतो ब्यावर के लिए अविस्मरणीय आतिथ्य के क्षण- अपेक्स प्रेसिडेंट श्री गणपत जी चौधरी द्वारा सदस्यता अभियान व नवीन सदस्य स्वागत समारोह होटल राजमहल में सम्पन्न *

जोन चैयरमैन श्री शान्तिलाल जी मारू, अपेक्स मेम्बरशिप प्रभारी श्री महावीर जी चौधरी, अपेक्स डाइरेक्टर श्री राजेन्द्र जी पोखरणा के साथ श्रीमान गणपत जी चौधरी , प्रातः 10 बजे होटल राजमहल प्राँगण में ब्यावरवासियो से रूबरू हुए।

निजी चार्टर विमान द्वारा दिनाँक 19 मई 2019, रविवार को प्रातः 8.15 बजे किशनगढ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ब्यावर चेप्टर के सक्रिय सदस्य श्री सुरेन्द्र जी महणोत(किशनगढ) के नेतृत्व में टीम ब्यावर द्वारा अगवानी की तत्पश्चात ब्यावर स्थित अजमेर पुलिया पर जीतो यूथ विंग द्वारा अभूतपूर्व स्वागत के साथ, 21कारों के काफिले द्वारा होटल राजमहल तक अतिथियों को सम्मान लाया गया।

होटल राजमहल आगमन पश्चात जीतो लेडीज़ विंग द्वारा मंगलाचरण द्वारा परम्परागत स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर ब्यावर चैप्टर द्वारा सदस्यता में 100% से ज्यादा की ग्रोथ करते हुए लगभग 60 नए सदस्यों की शपथ करवाई तथा श्री गणपत जी चौधरी, श्री महावीर जी चौधरी, श्री राजेन्द्र जी पोखरणा द्वारा नये सदस्यों का जीतो पिन लगा कर जीतो परिवार में स्वागत किया गया।

कार्यक्रम उपरांत आतिथ्य भोज का आयोजन भी किया गया ।

टीम जीतो ब्यावर

JITO Ladies Wing, Beawar has taken the initiative to discuss the most *celebrated creation* of God which is *women*.*कुछ...
25/04/2019

JITO Ladies Wing, Beawar has taken the initiative to discuss the most *celebrated creation* of God which is *women*.

*कुछ बातें हैं.....जो करनी है....हमने सुनी है....पर शायद पूरी तरह समझते नहीं।*

We women are known for serving everyone around us, पर क्या हम खुद को जानते हैं, खुद का ख्याल रखते हैं, खुद के शरीर को समझते हैं।

इसका जवाब है.....सिर्फ कुछ कुछ ही जानते हैं।

यदि इन सब सवालों का जवाब चाहिए, तो ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, क्योंकि हमारे सारे सवालों का जवाब देने हमारे आग्रह पर हमारे बीच आ रही हैं हम सब की चहेती *Dr. Anjana Rathi.*

Various cancers especially affecting women, menstural cycle issues, menopause and many more intimate issues we ignore can be discussed in this platform. Requesting 100% attendance for your own good.

*जो महिला खुद से करे प्यार*
*वो यहां आने से कैसे करे इंकार*

*Venue : Mukta Mishri, 1st Floor*
*Date : 30th April, 2 pm onwards*

Veena Nahar.
Chairperson, JITO Ladies Wing, Beawar

07/11/2018

Team JITO Beawar wishing a season of joy and prosperity to all 🙏

अंगदान महाभियान शुभारंभ
05/11/2018

अंगदान महाभियान शुभारंभ

14/05/2018

*ब्यावर का गौरव बनी- ऋषिका रांका*

जीतो ब्यावर व लेडीज़ विंग का नाम इतिहास में दर्ज कराने जा रही है जीतो ब्यावर के सक्रिय युवा सेवाभावी सदस्य श्री यशवंत जी रांका व उनकी धर्मसहायिका तथा जीतो लेडीज़ विंग ब्यावर की सदस्या श्रीमती रितुजी रांका की बिटिया ऋषिका रांका का चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2018 के तहत अमेरिका यात्रा के लिए सुनिश्चित हुआ है।

फेडरेशन ऑफ जैन इन नॉर्थ अमेरिका ( जैना) बी जे एस व जीतो के संयुक्त तत्वावधान में इससे पूर्व तीन बार इसप्रकार के सफ़लतम यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है।

विदित रहे कि अत्यन्त कठिनतम चयन प्रक्रिया नियमो के पश्चात दुर्लभ जैन प्रतिभाओ को ही इसमें अवसर प्राप्त होता है।

हर्ष का विषय है भारत की सर्वश्रेष्ठ श्रीराम लेडी कामर्स कॉलेज दिल्ली की छात्रा ऋषिका ने बड़े ही सहजता से कई दौर के साक्षात्कार आसानी से सम्पूर्ण कर,इसमें चयनित होकर अपनी विद्वता, योग्यता व विलक्षणता का परिचय देते हुए ब्यावर का नाम रोशन किया है।

भारत व नेपाल से चयनित मात्र 12 प्रतिभागियों का दल आगामी 14 जून 2018 से 30 दिवसीय अमेरिका प्रवास हेतु प्रस्थान करेगा जो बोस्टन, हार्वर्ड, न्यूयॉर्क, फ्रेंकलिन, वाशिंगटन, सेनफ्रांसिस्को, शिकागो सहित कई मुख्य शहरों में आवासित प्रमुख जैन उद्यमियों, व्यवसायियों,अतिविशिष्ट व्यक्तित्वों का आत्मीय आतिथ्य ग्रहण कर भारत- अमेरिका के नागरिकों की जीवनशैली,दर्शन, इतिहास, औद्योगिक, सामाजिक व आर्थिक जानकारियों का आदान-प्रदान कर सांस्कृतिक दूत व सेतु का कार्य करेंगे।

समस्त जीतो परिवार की ओर से हार्दिक बधाईया, शुभकामनाएं।

टीम जीतो ब्यावर

Hurry up.  Last day to register is today only.
30/04/2018

Hurry up. Last day to register is today only.

Address

Beawar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JITO - Beawar Chapter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share