24/04/2024
: अभी चैत यानी अप्रैल है। वैशाख या मई आने से पहले ही गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 40 के पार चला गया है। ऐसे में सनबर्न आम बात है। इससे बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध क्रीम महंगे हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं सनबर्न से बचने का देसी उपाय। आप धूप में भी जाएंगे तो गोरा रंग काला होने का डर नहीं रहेगा। यह सलाह ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दी है।