Dr.kundan LNM

Dr.kundan LNM सेवा ही परमधर्म हैं LNM Ayurved treatment available बिहार Jharkhand

 #दुःखद  #घटना बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतिका  की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्...
09/08/2025

#दुःखद #घटना
बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतिका की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के बुझावन चौक के पास इंद्रजीत पासवान की 12 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।
#बिहार

09/08/2025

06/08/2025

01/08/2025

राज्य सरकार ने बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत हर महीने 125 यूनिट तक बिजली पर पूर्ण अनुदान देने का निर्णय लिया है। अगर आपको लिंक के साथ “रजिस्टर कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली पाएं” जैसा कोई मेसेज मिले, तो उस पर क्लिक बिल्कुल न करें। यह एक साइबर फ्रॉड है।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Bijendra Prasad Yadav
Bihar State Power Holding Company Limited



#हरघरबिजली

बिहार में ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वॉर्न कैमरे प्रदान किए जाएंगे, जिनके माध्यम से ई-चालान जारी किया जाएगा और लाइव मॉनिटरिंग...
01/08/2025

बिहार में ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वॉर्न कैमरे प्रदान किए जाएंगे, जिनके माध्यम से ई-चालान जारी किया जाएगा और लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। कैमरों को हर समय चालू रखना अनिवार्य होगा। इससे चालान प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी और शिकायतों की जांच रिकॉर्डिंग के माध्यम से की जा सकेगी। Begusarai khabar #बिहार

क्या मनीष कश्यप इस बार विधायक बन जाएंगे? आपकी राय? 🤔🗳️  #मनीष_कश्यप  #चुनाव  #विधायक
30/07/2025

क्या मनीष कश्यप इस बार विधायक बन जाएंगे? आपकी राय? 🤔🗳️ #मनीष_कश्यप #चुनाव #विधायक

जय
29/07/2025

जय

 ंती आज, जानें  #आयुर्वेद में उनका क्या योगदान है?आज  #सावन महीने की पंचमी है। इस दिन लोग नाग देवता की पूजा कर  #नागपंचम...
29/07/2025

ंती आज, जानें #आयुर्वेद में उनका क्या योगदान है?
आज #सावन महीने की पंचमी है। इस दिन लोग नाग देवता की पूजा कर #नागपंचमी मनाते हैं,लेकिन आयुर्वेद के ग्रंथ भावप्रकाश के अनुसार आज के ही दिन आयुर्वेद के महान आचार्य चरक का भी जन्म हुआ था।कहा जाता है कि आयुर्वेद को जानने और समझने के लिए आचार्य चरक के चिकित्सा सिद्धांतों को समझना बहुत जरूरी है। इसलिए आयुर्वेद के चिकित्सकों के बीच आचार्य #चरक महत्व सबसे ज्यादा है। भारत ही नहीं बल्कि, पूरे विश्व में चरक एक महर्षि एवं आयुर्वेद विशारद के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने आयुर्वेद का प्रमुख ग्रंथ #चरकसंहिता लिखा था। चरक संहिता आयुर्वेद का प्राचीनतम ग्रंथ है, जिसमें रोगनिरोधक व रोगनाशक दवाओं का उल्लेख मिलता है। । कुछ लोग भ्रमवश आचार्य चरक को ंहिता का रचनाकार बताते हैं, पर हकीकत यह है कि उन्होंने आचार्य अग्निवेश द्वारा रचित #अग्निवेशतन्त्र का संपादन करने के बाद उसमें कुछ स्थान व अध्याय जोड़कर उसे नया रूप दिया। ‘अग्निवेश तंत्र’ का यह संशोधित और परिवर्धित संस्‍करण ही बाद में ‘चरक संहिता’ के नाम से जाना गया। चरक कब पैदा हुए, उनका जन्म कहां पर हुआ, इतिहास में इसका कोई वर्णन नहीं मिलता है। #त्रिपिटक के चीनी अनुवाद में आचार्य चरक का परिचय कनिष्क के #राजवैद्य के रूप में दिया गया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि #कनिष्क बौद्ध राजा थे और उनके कवि अश्वघोष भी बौद्ध थे। चरक संहिता में #बौद्धमत का खंडन किया गया है। इससे यह बात गलत साबित हो जाती है कि चरक कनिष्क के राजवैद्य थे। चरक संहिता में अनेक जगह पर उत्तर भारत का जिक्र मिलता है। इससे यह प्रमाणित होता है कि चरक उत्तर भारत के निवासी रहे होंगे। दुर्भाग्य के कारण इसके अलावा चरक के विषय में कोई प्रामाणिक जानकारी मौजूद नहीं है। आयुर्वेद के विकास की जो कहानी प्रचलित है, उसमें भारद्वाज, पुनर्वसु और अग्निवेश ही ऐतिहासिक रूप में प्रामाणिक व्‍यक्ति माने गए हैं। भगवान बुद्ध के काल में मगध राज्य में जीवक नाम के प्रसिद्ध वैद्य का जिक्र मिलता है। ऐसे प्रमाण मिलते हैं कि आयुर्वेद का अध्ययन करने के लिए चरक तक्षशिला गए थे। वहां पर उन्‍होंने आचार्य आत्रेय से आयुर्वेद की दीक्षा ली। इससे यह कहा जा सकता है कि आत्रेय-पुनर्वसु संभवत: आज से लगभग ढ़ाई हजार वर्ष पहले हुए। इसका तात्‍पर्य यह भी निकलता है कि चरक आज से लगभग ढ़ाई हजार वर्ष पूर्व हुए। चरक संहिता आयुर्वेद का मौजूदा सबसे पुराना और प्रमाणिक ग्रंथ है। यह संस्कृत भाषा में लिखा गया है। इसके हर अध्‍याय के प्रारंभ में लिखा गया है- ‘भगवान #आत्रेय ने इस प्रकार कहा।’ इसके कुछ अध्‍यायों के अंत में बताया गया है कि ‘इस तंत्र यानी शास्‍त्र को आचार्य अग्निवेश ने तैयार किया, चरक ने इसका संपादन किया और #दृढ़बल ने इसे पूरा किया।’ इससे यह साफ है कि इस ग्रंथ में ऋषि आत्रेय के उपदेशों को एकत्रित किया गया है। अग्निवेश ने इसे ग्रंथ का रूप दिया, चरक ने इसमें संशोधन किया और दृढ़बल ने इसमें कुछ अध्‍याय जोड़े, लेकिन इसे कालांतर में ‘चरक संहिता’ के नाम से जाना गया, इसलिए लोगों में यह भ्रम फैला कि यह चरक की ही रचना है। इस रचना को चरक संहिता क्‍यों कहा गया, इसके पीछे विद्वानों का तर्क है कि हमारे देश में चरक नाम के अनेक व्‍यक्ति हुए हैं। हो सकता है कि अग्निवेश की शिष्य परंपरा में किसी चरक नामक शिष्य ने इसका खूब प्रचार-प्रसार किया हो, इसलिए इसका नाम चरक संहिता पड़ गया हो। जबकि कुछ विद्वानों का मत है कि अग्निवेश के शिष्य एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जा-जाकर रोगियों का इलाज करते थे। उनके निरंतर चलते रहने के कारण ही इसका नाम ‘चरक’ पड़ गया होगा।
चरक संहिता आयुर्वेद का एक मूल ग्रन्थ है। यह प्रसिद्ध ग्रंथ #संस्कृत भाषा में है, जिसके रचयिता आचार्य चरक थे। यह आयुर्वेद के सिद्धांत का पूर्ण ग्रंथ है। 'चरक संहिता' में व्याधियों के उपचार तो बताए ही गए हैं, प्रसंगवश स्थान-स्थान पर दर्शन और अर्थशास्त्र के विषयों के भी उल्लेख है।
उन्होंने आयुर्वेद के प्रमुख ग्रन्थों और उसके ज्ञान को इकट्ठा करके उसका संकलन किया। चरक ने भ्रमण करके चिकित्सकों के साथ बैठकें की, विचार एकत्र किए और सिद्धांतों को प्रतिपादित किया और उसे पढ़ाई-लिखाई के योग्य बनाया। 'चरक संहिता' आठ भागों में विभाजित है और इसमें 120 #अध्याय हैं। इसमें आयुर्वेद के सभी सिद्धांत हैं और जो इसमें नहीं है, वह कहीं नहीं है। यह आयुर्वेद के सिद्धांत का पूर्ण ग्रंथ है।

*35 के बाद प्रेग्नेंट होना क्यों हो जाता है मुश्किल, इस दौरान कितनी केयर की जरूरत?**_यहां पढ़िए पूरी खबर -_* https://tiny...
23/07/2025

*35 के बाद प्रेग्नेंट होना क्यों हो जाता है मुश्किल, इस दौरान कितनी केयर की जरूरत?*

*_यहां पढ़िए पूरी खबर -_* https://tinyurl.com/3ea9z98w

Address

Begusarai

Telephone

+919525000403

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.kundan LNM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.kundan LNM:

Share