Aayush Hospital Behror for Homeopathy, Physiotherapy, Ayurved & Panchkarma

  • Home
  • India
  • Behror
  • Aayush Hospital Behror for Homeopathy, Physiotherapy, Ayurved & Panchkarma

Aayush Hospital Behror for Homeopathy, Physiotherapy, Ayurved & Panchkarma Aayush- 'a way to heal naturally"
Safe & permanent treatment of all kind of acute & chronic diseases.....

All Acute and chronic diseases are cured through homeopathy, physiotherapy, yoga and acupressure.

25/06/2025

आयुष हॉस्पिटल की सेवाएं अब सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध..
(बुधवार अवकाश स्थगित)
समय - प्रातः 9:00 से दोप 1:00
सायं 4:00 से 8:00
Specialised centre for Homoeopathy, Physiotherapy and Psychology Since 2010..

▪️क्या आपका शिशु 2, 3 ,4 और 5 साल का हो गया है और बोल नहीं पाता?• क्या वो आपकी बात नहीं समझ पाता?• उसके नाम से बुलाने पर...
22/02/2025

▪️क्या आपका शिशु 2, 3 ,4 और 5 साल का हो गया है और बोल नहीं पाता?
• क्या वो आपकी बात नहीं समझ पाता?
• उसके नाम से बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है ?
• किसी दुसरे बच्चे से घुलता मिलता नहीं हे और अकेले रहना पसंद करता है?
• आँखों से आँखों मिलाकर नहीं देखता है?
• नीरस या रोबोटिक स्वर से बोलता है?
▪️स्कूल से बार बार कंप्लेन आती है???

ये सारे लक्षण ऑटिज़म Autism और ADHD के हो सकते है.. इनमे से कोई भी लक्षण अगर आपके शिशु में हैं, तो जल्दी ही उसका उपचार करें|

हमारे यहां Autism / ADHD से ग्रसित बच्चे के लिए Speech Therapist, Occupational Therapist, Behavioral Therapist, Psychologist और Child Specialist उपलब्ध हैं|
अलवर, कोटपुतली, बहरोड़ व नीमराणा के सबसे बड़े Child Development Centre में

आज ही कॉल करे

Call: +91-988716278 / 9351826138/ 9785162302
Email: ngomanthanfoundation@gmail.com

16/02/2025

Important Announcement-
As per patient's ease and demand OPD Timings of Aayush Hospital are now as follows --
Morning 9:00am to 1:00 Pm
Evening-4:00pm to 8:00pm

आयुष हॉस्पिटल की 15 वीं वर्षगांठ की कुछ झलकियां।
11/02/2025

आयुष हॉस्पिटल की 15 वीं वर्षगांठ की कुछ झलकियां।

On the occassion of 15th anniversary of Aayush Hospital we are introducing a new Branch i.e. "PSYCHOTHERAPY"...Are u suf...
11/02/2025

On the occassion of 15th anniversary of Aayush Hospital we are introducing a new Branch i.e. "PSYCHOTHERAPY"...
Are u suffering from
Depression, Anxiety, Overthinking, Anger issues, PTSD, OCD, Bipolar Disorder then Aayush Hospital is the perfect place for you...
We heal you with the help of Psychotherapy e.g. CBT, REBT, SFBT etc

आयुष हॉस्पिटल की 15वीं वर्षगांठ पर चाइल्ड डेवलेपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन। अब जयपुर दिल्ली की सुविधाएं आपके अपने शहर बह...
11/02/2025

आयुष हॉस्पिटल की 15वीं वर्षगांठ पर चाइल्ड डेवलेपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन।
अब जयपुर दिल्ली की सुविधाएं आपके अपने शहर बहरोड़ में।
#चाहे बच्चे को हो
बोलने में तकलीफ़,
#ऑटिज्म (ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर),
(Attention Deficit Hyperactive Disorder)
#पढ़ाई लिखाई में परेशानी।(Learning Disability)
#सेरेब्रल पाल्सी।

आपको मिलेगा हर समस्या का उचित समाधान।

Miracle of Homoeopathy-A patient came to me on 20/9/24 with dense red Facial warts. On 25/9/24 Miraculous result found j...
28/09/2024

Miracle of Homoeopathy-
A patient came to me on 20/9/24 with dense red Facial warts. On 25/9/24 Miraculous result found just in 5 days without any side effects and without any Laser treatment just with the help of Homoeopathy....
You can see the difference in before and after pics.

Dr. Savita Goswami
Sr. Homoeopathic Physician and Psychologist
Aayush Hospital, Behror
Cont 9351826138
(Pls come with prior appointment only)

कौन कहता है होम्योपैथी slow work करती है...Successfully treated case of Severe UTI with hematuria.A 9yr old girl come to...
29/07/2024

कौन कहता है होम्योपैथी slow work करती है...
Successfully treated case of Severe UTI with hematuria.
A 9yr old girl come to me with involuntary urination, hematuria(blood in urine) and pain in abdomen..
On investigations Urine routine showing RBCs, Pus Cells and Epi cells Full filled with Albuminuria. USG Showing Renal Concretions with Irregular outline in Urinary bladder.
On giving best suitable homoeopathic medicine results were miraculous in just 3 days (Reports are attached), No hematuria, No pain or burning in Urination with proper control and without any side effect.

04/03/2024

🩺Aayush Hospital🩺 (Homoeopathy & Physiotherapy) ®️since 2010
⏰- 9:00 Am to 1:00 Pm
⏰ 4:00 Pm to 8:00 Pm
*Wednesday Closed*
For appointment
📞 9887162278
📞 9351826138
👩‍⚕️ Dr. Savita Goswami
(Homoeopathy Specialist & Psychotherapist)
(B.H.M.S.) M.A. (Psy.), PGDCP
🧑‍⚕️ Dr. Piyush Goswami
(Physiotherapy Specialist)
(Treatment available For all acute and chronic diseases)
Speciality- Diabities, ovarian cyst, all kind of stones, Arthritis, Asthma, Warts, Hypertension, Piles, Slip Disc, Cervical spondylitis, Knee pain, Heel Pain, Frozen Shoulder, Post surgical treatment, Psychological Disorders e.g. Depression, OCD, Bipolar Disorder etc)

आयुष हॉस्पिटल की 14वीं वर्षगाँठ पर विभिन्न सेवाकार्यों का हुआ आयोजन।बहरोड़, आयुष हॉस्पिटल के सफलतापूर्वक चौदह वर्ष संचाल...
14/02/2024

आयुष हॉस्पिटल की 14वीं वर्षगाँठ पर विभिन्न सेवाकार्यों का हुआ आयोजन।
बहरोड़, आयुष हॉस्पिटल के सफलतापूर्वक चौदह वर्ष संचालन के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरुआत राजकीय कन्या महाविद्यालय से की गई जहां सेहतमंद आधी आबादी- आवश्यकता एवम अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंशु पूरी की अध्यक्षता में आयुष हॉस्पिटल निदेशक एवम वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सविता गोस्वामी द्वारा महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता के नियम, हार्मोनल असंतुलन (पीसीओडी) कारण और निवारण विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है। तत्पश्चात डॉ० गोस्वामी ने उपस्थित समस्त छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श प्रदान किया तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क होमियोपैथिक दवाइयां भी वितरित की। कार्यक्रम संयोजक ट्रूवीना यादव द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

आत्महत्या के कारण, बचाव एवं सकारात्मक सोच विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।बहरोड़, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 12वीं आर...
10/01/2024

आत्महत्या के कारण, बचाव एवं सकारात्मक सोच विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।
बहरोड़, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 12वीं आरक्षित वाहिनी अनन्तपुरा बहरोड में बुधवार को आयुष हॉस्पिटल की साइकोलॉजिस्ट डॉ० सविता गोस्वामी द्वारा सीआईएसएफ़ के बल सदस्यों को सुसाइड प्रीवेन्शन एवं पॉज़िटिव थिंकिंग विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें CISF के वरिष्ठ कमांडेण्ट श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, उप कमाडेंट श्री विरेन्द्र सिंह आयुष हॉस्पिटल निदेशक डॉ० पीयूष गोस्वामी एंव वाहिनी के अन्य बल सदस्य सम्मिलित हुए। वर्कशॉप के दौरान डॉ० ने सभी बल कर्मियों को बताया कि आज के दौर में आत्महत्या की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। जो हमारे समाज के लिये गंभीर चुनौती का विषय है। यह एक मानसिक समस्या है जो हमारे समाज के हर वर्ग में प्रभाव डाल रही है। डॉ० गोस्वामी ने बताया कि कमजोर आर्थिक स्थिति, एकाकीपन, छात्रों एवं कर्मचारियों पर बढ़ता मानसिक दवाब, असफलता, घरेलू कलह आदि आत्महत्या के मुख्य कारण हैं। समय रहते यदि ध्यान नहीं दिया गया तो व्यक्ति आत्महत्या के लिये मजबूर हो जाता है जिससे पूरा घर बर्बाद हो जाता है। साथ ही उन्होंने आत्महत्या से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार सकारात्मक सोच एवं अन्य प्रैक्टिस से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। साथ ही बल सदस्यों को पॉज़ीटिव थिंकिंग से जुडी 5 ग्राउंड एक्सरसाइज, योग निद्रा इत्यादि ऐक्टिविटीज़ भी करायी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ कमांडेण्ट श्री महेन्द्र कुमार वर्मा ने डॉ० सविता गोस्वामी द्वारा आयोजित किये गये वर्कशाप के लिये सभी बल सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एंव आत्महत्या से बचने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

Address

Goswami Sadan, Near ICICI Bank, Opp. Old Hospital/Fast Track Court
Behror
301701

Opening Hours

Monday 8am - 8pm
Tuesday 8am - 8pm
Wednesday 8am - 8pm
Thursday 8am - 8pm
Friday 8am - 8pm
Saturday 8am - 8pm
Sunday 8am - 8pm

Telephone

9887162278

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aayush Hospital Behror for Homeopathy, Physiotherapy, Ayurved & Panchkarma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category